नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, उन्हें बीते 36 दिन से किसी भी पब्लिक इवेंट में नहीं देखा गया था, जिसके बाद उनके बीमार होने की आशंका जताई जा रही थी।
हालांकि, 7 फरवरी को उन्होंने आर्मड फोर्सेस की स्थापना की 75वीं सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी और बेटी के साथ जनरल-ग्रेड अधिकारियों के बैरक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की मीटिंग में भी हिस्सा लिया और सीनियर मिलिट्री ऑफिसर्स से मुलाकात की।
जंग की तैयारियां बढ़ाने का आदेश
इंडिपेंडेंट ने कोरियन सेंट्रल न्यून एजेंसी के हवाले से बताया कि किम की इस मीटिंग में टॉप मिलिट्री अधिकारी शामिल थे। उन्होंने सेना में जरूरी बदलाव करने और मिलिट्री को अंदर से मजबूती देने पर बात की। रिपोर्ट के अनुसार, किम ने अपनी सेना को युद्ध अभ्यास का विस्तार करने और जंग की तैयारियों को मजबूत करने का आदेश भी दिया है।
पहली बार न्यूक्लियर मिसाइल ब्रांच का जिक्र
न्यूज एजेंसी ने बताया कि नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर मिसाइल टेस्ट्स पर नजर रखने वाले डिपार्टमेंट का नाम 'मिसाइल जनरल ब्यूरो' रख दिया गया है। यह पहली बार है जब पब्लिकली इस मिलिट्री ब्रांच का जिक्र किया गया हो। इसके अलावा, नॉर्थ कोरिया की मिलिट्री के कई डिपार्टमेंट्स के नए झंडे भी लॉन्च किए गए हैं। मिसाइल जनरल ब्यूरो ब्रांच के झंडे में देश की सबसे बड़ी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल Hwasong 17 का आइकन है।
तानाशाह ने दूसरा सबसे बड़ा ब्रेक लिया
तानाशाह ने रविवार को एक जरूरी मीटिंग मिस की थी, जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। गौरतलब है कि 36 दिन का यह ब्रेक किम के लिए दूसरा सबसे बड़ा ब्रेक था। इसके पहले साल 2014 में वे 40 दिन के लिए गायब हो गए थे, जिसके बाद उनकी मौत तक की आशंकाएं जताई गई थीं।
नॉर्थ कोरिया से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
पहली बार बेटी के साथ नजर आए किम जोंग, बेटी को मिसाइल टेस्ट दिखाया; पत्नी भी मौजूद रहीं
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और उनकी बेटी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। नॉर्थ कोरिया की KCNA न्यूज एजेंसी के मुताबिक, तस्वीर में किम अपनी बेटी का हाथ पकड़े हुए हैं। व्हाइट कलर की जैकेट पहनी उनकी बेटी और किम एक मिलिट्री फैसिलिटी के बाहर खड़े हैं। पढ़ें पूरी खबर...
यूक्रेन को टैंक भेजेगा US, नॉर्थ कोरिया ने विरोध किया: कहा- हदें पार कर रहा अमेरिका; रूस से वेपन डील के दावे को बेबुनियाद बताया
अमेरिका ने यूक्रेन को टैंक भेजने का फैसला किया है। इसपर नॉर्थ कोरिया ने विरोध जताया है। नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्रालय में अमेरिकी मामलों के डायरेक्टर क्वोन चुंग-क्यून ने कहा कि अमेरिका का मकसद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनस्टेबिलिटी को बनाए रखना है। पूरी खबर पढ़ें...
साउथ कोरिया में तख्तापलट की तैयारी में किम जोंग उन: नॉर्थ कोरियाई तानाशाह हजारों जासूसों को शरणार्थी बनकर सीमा पार भेज रहा
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया की लोकतांत्रिक सरकार के तख्तापलट के लिए डबल क्रॉस साजिश रची है। इसके तहत उत्तर कोरिया के जासूसों को घुसपैठिया बना कर दक्षिण कोरिया में भेजा जाता है। पूरी खबर पढ़ें...
कोरियन तानाशाह से इश्क का खूनी अंजाम: खूबसूरत एक्ट्रेस को 6,000 लोगों के सामने 120 गोलियां मारीं, जन्म से मौत तक हर डाटा मिटाया
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह रहे किम जोंग इल और सबसे खूबसूरत मानी जाने वाली एक्ट्रेस वू इन की प्रेम कहानी 70 के दशक की है। दोनों ही एक सीक्रेट रिलेशनशिप में थे। वू इन ही को एक रेडियो जॉकी से प्यार हो गया, जिसकी भनक तानाशाह किम जोंग इल को हो गई। पूरी खबर पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.