पाकिस्तान में विकिपीडिया बैन:ईशनिंदा से जुड़ा कंटेंट हटाने के लिए 48 घंटे दिए थे, वेबसाइट ने कोई जवाब ही नहीं दिया

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने चर्चित वेबसाइट विकिपीडिया पर बैन लगा दिया है। इसकी वजह वेबसाइट से ईशनिंदा से जुड़ा कंटेंट न हटाने को बताया जा रहा है। द न्यूज अखबार के मुताबिक, पाकिस्तान टेलिकॉम अथॉरिटी (PTA) ने विकिपीडिया को आपत्तिजनक कंटेंट हटाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कोई जवाब न मिलने पर यह कार्यवाई की गई।

विकिपीडिया क्या है?
विकिपीडिया एक ऑनलाइन इनसाइक्लोपीडिया है। इसमें दुनियाभर के किसी भी टॉपिक या इंसान की जानकारी फ्री में मिल जाती है। विकिपीडिया कई भाषाओं में उपलब्ध है। इस वेबसाइट को 15 जनवरी 2001 को शुरू किया गया था। इसे विकिमीडिया फाउंडेशन संचालित करता है।

विकिपीडिया ने अधिकारियों से बात नहीं की
PTA ने एक बयान में बताया कि विकिपीडिया ने अल्टीमेटम देने के बावजूद न तो अनुचित कंटेन्ट को हटाया, न ही पाकिस्तानी अधिकारियों से कोई बात की। PTA का कहना है कि रिपोर्ट की गई गैरकानूनी सामग्री को हटा दिया जाता है तो विकिपीडिया पर लगाए बैन पर पुनर्विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है।

विकिपीडिया 15 जनवरी 2001 को शुरू किया गया था।
विकिपीडिया 15 जनवरी 2001 को शुरू किया गया था।

चीन, ईरान, रूस में भी विकिपीडिया बैन
दिलचस्प बात यह है कि वेबसाइट पर 'विकिपीडिया की सेंसरशिप' पर एक आर्टिकल मौजूद है। इसमें कहा गया है कि विकिपीडिया पर इसी तरह का प्रतिबंध चीन, ईरान, म्यांमार, रूस, सऊदी अरब, सीरिया, ट्यूनीशिया, तुर्की, उज्बेकिस्तान और वेनेजुएला जैसे देशों में लगा हुआ है।

पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए कड़ी सजा
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने पिछले महीने ही आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम 2023 को पारित किया था। इसके तहत इस्लाम के धार्मिक प्रतीकों का अपमान करने वाले को दी जाने वाली न्यूनतम सजा को तीन साल से बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है। मुजरिमों को 10 लाख रुपए जुर्माना भी देना होगा। अंग्रेजों ने यह कानून 1860 में बनाया था। इसका मकसद धार्मिक झगड़े रोकना था।

पाकिस्तान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

एक हाथ में कुरान-दूसरे में बम...PAK लीडर का सुझाव: मुल्क को तंगहाली से निकालने का तरीका बताया, बोला- भीख मांगने से कुछ नहीं होगा

पाकिस्तान को आर्थिक तंगी और महंगाई से निकालने के लिए वहां के एक नेता ने एक अजीब सी सलाह दी है। तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी के नेता मौलाना साद रिजवी ने कहा है कि एक हाथ में कुरान लो और दूसरे में एटम बम ले लो फिर देखो कौन पैसे नहीं देता है। पूरी खबर पढ़ें...

पाकिस्तान की तंगी और लाचारी: PM शाहबाज बोले- IMF ने बेरहम शर्तों पर कर्ज दिया; लेकिन क्या करें, कोई चारा भी तो नहीं है

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने माना है कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने 1.2 अरब डॉलर के कर्ज की तीसरी किश्त देने के लिए बेहद सख्त शर्तें रखी हैं। शरीफ ने कहा- IMF ने जो शर्तें रखी हैं वो हमारी सोच से भी ज्यादा सख्त और खतरनाक हैं, लेकिन क्या करें? हमारे पास कोई और चारा भी तो नहीं है। पूरी खबर पढ़ें...

कराची में अहमदिया समुदाय की मस्जिद में तोड़फोड़: पुलिस ने तहरीक-ए-लब्बैक के 5 समर्थकों को हिरासत में लिया, 3 महीनों में ये 5वां हमला

पाकिस्तान में गुरुवार को कराची के सदर में 10-15 लोगों ने अहमदिया समुदाय की मस्जिद में घुसकर तोड़फोड़ की। हमला करने वाले लोग सुन्नी समर्थक कट्टर इस्लामिक जमात तहरीक-ए-लब्बैक (TLP) के थे। तोड़फोड़ के दौरान हमलावरों ने अहमदिया समुदाय के विरोध में नारे भी लगाए। पूरी खबर पढ़ें...

खबरें और भी हैं...