फोन लेकर उड़ गया तोता:न्यूजीलैंड की फैमिली का फोन परिंदे ने बच्चे से छीना, पीछा करने पर मिला तो क्या हुआ, देखें VIDEO

ऑकलैंडएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड में एक तोते की हरकत से सब दंग रह गए हैं। यहां एक तोता बच्चे के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर आसमान की सैर पर निकल गया। मजे की बात यह है कि इस दौरान फोन का कैमरा ऑन था। लिहाजा, यह खूबसूरत परिंदा नीले आसमान में जो भी अठखेलियां कर रहा था, वो सब कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा था। बहरहाल, तोते का लगातार पीछा कर रहे परिवार को चंद मिनटों की मशक्कत के बाद यह फोन वापस मिल गया तो वीडियो में वे अनूठे नजारे भी सामने आ गए।

क्या है पूरा माजरा
न्यूजीलैंड के ड्यूनेडिन में रहने वाला एक परिवार फिरोडलैंड आईलैंड्स पर छुट्टियों का लुत्फ ले रहा था। यह पहाड़ी इलाका है और यहां बड़ी तादाद में परिंदे रहते हैं। बहरहाल, परिवार का एक बच्चा फोन से कोई वीडियो बना रहा था, इसी दौरान एक स्थानीय प्रजाति का तोता आया और पलक झपकते ही फोन ले उड़ा। वो उड़ता रहा और फोन उसकी चोंच में फंसा रहा। करीब 10 मिनट तक ‘मिट्ठू मियां’ परवाज भरते रहे यानी उड़ते रहे और फिर एक जगह जाकर दम लेने की सोची।

इसी दौरान परिवार पीछा करते हुए वहां तक पहुंच गया। एक बच्चा तोते के पास गया तो वो फोन छोड़कर फिर आसमान की सैर पर निकल गया। बहरहाल, इतनी देर की तमाम हरकतें फोन में रिकॉर्ड हो गईं। तोते ने फोन के बैक कवर को कुछ नुकसान भी पहुंचाया। लेकिन, दुनिया को इस छोटे से नुकसान से एक नायाब वीडियो जरूर मिल गया।

बाद में इस परिवार ने कहा- हमें कोई दुख नहीं। अच्छा हुआ कि हमें एक बेहतरीन वीडियो मिल गया। तोता बिल्कुल सीध में उड़ रहा था, इसलिए थोड़ी सी मशक्कत के बाद हम उस तक पहुंच गए और फोन भी मिल गया।

खबरें और भी हैं...