रनवे पर प्लेन और ट्रक की टक्कर का VIDEO:ट्रक को रौंदता चला गया; विंग में आग लगी, लेकिन बाल-बाल बच गए 108 लोग

लीमा4 महीने पहले

पेरू की राजधानी लीमा के एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। रनवे पर फायर बिग्रेड का एक ट्रक प्लेन से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, लेकिन यह अच्छा रहा कि इसमें सवार यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।

पहले जानते हैं एक्सीडेंट कैसे हुआ...

लीमा के जॉर्ज चावेज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट टेकऑफ कर रही थी। तभी रनवे पर सामने से एक ट्रक आ रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच दूरी काफी थी। जैसे ही विमान पास आया ट्रक ड्राइवर ने बचने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

प्लेन ट्रक को रौंदता चला गया। विमान का एक विंग जमीन से घिसटा और उसमें आग लग गई। विमान में 102 पैसेंजर और 6 क्रू मेंबर सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए।

ट्रक से टकराने के बाद प्लेन रनवे पर कुछ दूर तक दौड़ता रहा।
ट्रक से टकराने के बाद प्लेन रनवे पर कुछ दूर तक दौड़ता रहा।
प्लेन में बैठे एक यात्री ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें देखा जा सकता है कि विंग जमीन से टकराया जिससे आग लग गई।
प्लेन में बैठे एक यात्री ने ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। इसमें देखा जा सकता है कि विंग जमीन से टकराया जिससे आग लग गई।

कुछ देर के लिए एयरपोर्ट बंद रहा
एयरपोर्ट के एक अफसर ने बताया कि हादसे के बाद एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन कुछ वक्त के लिए सस्पेंड कर दिए गए। हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। हमने तुरंत कार्रवाई कर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हादसे के बाद की तस्वीरें...

हादसे के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।
हादसे के बाद एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई।
दमकलकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान आस-पास काला धुआं दिखाई दिया।
दमकलकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान आस-पास काला धुआं दिखाई दिया।
आग काफी भयानक थी। हालांकि, थोड़ी देर में आर पर काबू पर लिया गया।
आग काफी भयानक थी। हालांकि, थोड़ी देर में आर पर काबू पर लिया गया।
ये हादसे के बाद की तस्वीर है। सभी 102 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
ये हादसे के बाद की तस्वीर है। सभी 102 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

ये खबरें भी पढ़ें...

पेरू वर्ल्ड हेरिटेज साइट नाजका लाइन्स के पास प्लेन क्रैश, 2 क्रू मेंबर्स समेत 7 लोगों की मौत

पेरू की प्रसिद्ध नाजका लाइन के पास एक पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के 2 क्रू मेंबर्स समेत समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पेरू की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने दी। यह विमान नाजका लाइन्स के दौरे के लिए पर्यटकों को ले जा रहा था। पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिका में एयर शो के दौरान प्लेन टकराए, जमीन पर गिरते ही ब्लास्ट; 6 लोगों की मौत

अमेरिका के डलास में एयर शो के दौरान सेकेंड वर्ल्ड वॉर के 2 प्लेन टकरा गए। एयर फोर्स ने कहा- दोनों विमानों में 6 लोग मौजूद थे। सभी की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर...

अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर विमान में लगी आग, हादसे के वक्त प्लेन में 126 लोग सवार थे

अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक विमान में लैंडिंग के बाद आग लग गई। हादसे के वक्त इस विमान में 126 लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि जान का कोई नुकसान नहीं हुआ, हालांकि तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान का लैंडिंग गियर टूटकर एयरपोर्ट पर गिर गया था। जिसके बाद विमान एयरपोर्ट पर मौजूद एक क्रेन टॉवर से टकरा गया। पूरी खबर पढ़ें...

तंजानिया में विक्टोरिया झील में यात्री विमान क्रैश:लैंडिंग से ठीक पहले गिरा प्लेन, 19 लोगों की मौत

तंजानिया में रविवार को प्लेन विक्टोरिया झील में डूब गया। हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई। प्लेन में 49 पैसेंजर मौजूद थे, जिसमें से 23 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया। तंजानिया पुलिस के मुताबिक, खराब मौसम की वजह से प्लेन झील में गिरा। प्लेन को उत्तर पश्चिमी शहर बुकोबा में लैंड करना था, उसी दौरान ये हादसा हुआ। 5 साल पहले ऐसी ही घटना उत्तरी तंजानिया में हुई थी। सफारी कंपनी का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था ,जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें...

अमेरिका में एयर रेस के दौरान हुआ हादसा, पायलट की मौत

अमेरिका के नेवादा स्टेट में एक जेट क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। हादसा STIHL नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस (रेनो एयर रेस) के दौरान हुआ। इस एयर रेसिंग इवेंट में 152 जेट्स ने हिस्सा लिया। 156 पायलट्स मौजूद थे। एयर रेसिंग के तीसरे लैप के दौरान भयानक हादसा हो गया। पढ़ें पूरी खबर...