रूसी हमले के नौ महीने बाद यूक्रेन में हालात गंभीर हैं। बिजली कटौती, पानी की किल्लत के बीच कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राष्ट्रपति वोल्दोदिमिर जेलेंस्की के खिलाफ पहली बार जनता के सुर बागी हो रहे हैं। कीव सहित विनितसिया, माइकोलोव और ओडेसा शहरों में लोगों ने प्रदर्शन किए।
यहां मार्शल लॉ लागू कर दिया गया। जिसका जेलेंस्की अपने हित में राजनीतिक फायदा भी उठा रहे हैं। विक्तोर मेदवेचुक सहित लगभग सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया। हालांकि बाद में मेदवेचुक जेल से भाग गए। जेलेंस्की ने 11 प्रमुख विपक्षी दलों की मान्यता खत्म कर दी है। इनमें विपक्षी दल फॉर लाइफ पार्टी (FLP) भी शामिल है। संसद में एफएलपी सबसे बड़ा विपक्षी दल था। विपक्षी पार्टियों की मान्यता खत्म करते हुए जेलेंस्की ने आरोप लगाया था कि ये पार्टियां रूस समर्थक हैं।
सभी प्राइवेट टेलीविजन चैनल्स पर सरकार का कब्जा
जेलेंस्की ने सभी प्राइवेट टेलीविजन चैनल्स का राष्ट्रीयकरण कर दिया है। इसे इंटिग्रेटिड इंफॉरमेशन पॉलिसी का नाम दिया गया है। चैनल्स पर ब्रॉडकास्ट होने वाले कार्यक्रमों के कंटेंट को पहले सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन (SBU) से पास कराना होता है। अब जेलेंस्की या सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर वॉर फुटेज नहीं डाले जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी CIA भी ब्रॉडकास्टिंग पर नजर रखते हैं।
विरोधी धनकुबेरों की संपत्ति 69% तक जब्त की
रूसी हमले के कारण जेलेंस्की अपने विरोधी धनकुबेरों पर भी शिकंजा कसने में सफल रहे। धनकुबेर रिनत अखमेतोव की संपत्ति रूसी हमले के बाद 1.12 लाख करोड़ रुपए से घटकर 35 हजार करोड़ रु. रह गई। फोर्ब्स यूक्रेन के मुताबिक, एक और धनकुबेर वादयान नोविंस्की की संपत्ति 28 हजार करोड़ रुपए से घटकर 10 हजार करोड़ रह गई। जेलेंस्की ने 4 अन्य विरोधी धनकुबरों की संपत्ति एंटी ओलीगार्क (धनकुबेर) कानून के तहत जब्त कर सरकारी खजाने में जमा करा ली।
इस दांव से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को 2 बड़े फायदे मिल रहे हैं
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.