• Hindi News
  • International
  • People Rebel Against Zelensky For The First Time Protests Due To Power Cut, Water Shortage, Entire Opposition In Jail

जेलेंस्की के खिलाफ पहली बार जनता बागी:बिजली कटौती, पानी की किल्लत के चलते विरोध प्रदर्शन, पूरा विपक्ष जेल में

कीव4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

रूसी हमले के नौ महीने बाद यूक्रेन में हालात गंभीर हैं। बिजली कटौती, पानी की किल्लत के बीच कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राष्ट्रपति वोल्दोदिमिर जेलेंस्की के खिलाफ पहली बार जनता के सुर बागी हो रहे हैं। कीव सहित विनितसिया, माइकोलोव और ओडेसा शहरों में लोगों ने प्रदर्शन किए।

यहां मार्शल लॉ लागू कर दिया गया। जिसका जेलेंस्की अपने हित में राजनीतिक फायदा भी उठा रहे हैं। विक्तोर मेदवेचुक सहित लगभग सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया। हालांकि बाद में मेदवेचुक जेल से भाग गए। जेलेंस्की ने 11 प्रमुख विपक्षी दलों की मान्यता खत्म कर दी है। इनमें विपक्षी दल फॉर लाइफ पार्टी (FLP) भी शामिल है। संसद में एफएलपी सबसे बड़ा विपक्षी दल था। विपक्षी पार्टियों की मान्यता खत्म करते हुए जेलेंस्की ने आरोप लगाया था कि ये पार्टियां रूस समर्थक हैं।

.जंग से पहले जेलेंस्की की लोकप्रियता घट रही थी। उनकी पार्टी सर्वेन्ट ऑफ द पीपुल्स के नेता जनाधार खो रहे थे। अब युद्ध ज्यादा खिंचने पर जेलेंस्की को 2024 में प्रस्तावित चुनाव में फायदा मिलने की संभावना है।
.जंग से पहले जेलेंस्की की लोकप्रियता घट रही थी। उनकी पार्टी सर्वेन्ट ऑफ द पीपुल्स के नेता जनाधार खो रहे थे। अब युद्ध ज्यादा खिंचने पर जेलेंस्की को 2024 में प्रस्तावित चुनाव में फायदा मिलने की संभावना है।

सभी प्राइवेट टेलीविजन चैनल्स पर सरकार का कब्जा
जेलेंस्की ने सभी प्राइवेट टेलीविजन चैनल्स का राष्ट्रीयकरण कर दिया है। इसे इंटिग्रेटिड इंफॉरमेशन पॉलिसी का नाम दिया गया है। चैनल्स पर ब्रॉडकास्ट होने वाले कार्यक्रमों के कंटेंट को पहले सिक्योरिटी सर्विस ऑफ यूक्रेन (SBU) से पास कराना होता है। अब जेलेंस्की या सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर वॉर फुटेज नहीं डाले जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी CIA भी ब्रॉडकास्टिंग पर नजर रखते हैं।

विरोधी धनकुबेरों की संपत्ति 69% तक जब्त की
रूसी हमले के कारण जेलेंस्की अपने विरोधी धनकुबेरों पर भी शिकंजा कसने में सफल रहे। धनकुबेर रिनत अखमेतोव की संपत्ति रूसी हमले के बाद 1.12 लाख करोड़ रुपए से घटकर 35 हजार करोड़ रु. रह गई। फोर्ब्स यूक्रेन के मुताबिक, एक और धनकुबेर वादयान नोविंस्की की संपत्ति 28 हजार करोड़ रुपए से घटकर 10 हजार करोड़ रह गई। जेलेंस्की ने 4 अन्य विरोधी धनकुबरों की संपत्ति एंटी ओलीगार्क (धनकुबेर) कानून के तहत जब्त कर सरकारी खजाने में जमा करा ली।

इस दांव से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को 2 बड़े फायदे मि‍ल रहे हैं

  • कुछ धनकुबेर राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए सिरदर्द बने हुए थे। रूसी हमले से पहले ये यूक्रेन के विपक्षी दलों को चंदा देते थे। संपत्ति जब्त होने के बाद इन धनकुबेरों की रीढ़ टूट गई है।
  • धनकुबरों की संपत्ति जब्त करने से सरकारी खजाना बढ़ा है। साथ ही इस कार्रवाई से पश्चिमी देश खुश हैं। इससे यूक्रेन को आर्थिक और सैन्य मदद भी अधिक मात्रा में मिल रही है।