पाकिस्तान में सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम 30 रुपए (पाकिस्तान करंसी में) प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए जाते तो देश पूरी तरह से दिवालिया हो जाता।
PM शाहबाज ने कहा कि ईंधन के दाम बढ़ाने का कदम बहुत जरूरी था। देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए, हमने भारी मन से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर में दाम बढ़ रहे हैं, जिसका असर पाकिस्तान में भी हुआ है।
शरीफ ने की राहत पैकेज की घोषणा
पाकिस्तान के 1 करोड़ 40 लाख लोगों के लिए PM शाहबाज ने राहत पैकेज की घोषणा की है। 2,000 रुपये हर महीने देने के लिए 28 अरब रुपये राहत पैकेज में बजट रखा है। इन परिवारों में लगभग 8 करोड़ लोग शामिल हैं,जो देश की कुल आबादी का एक तिहाई है।
इमरान खान ने की भारत की तारीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा- अब हमारा देश महंगाई के एक और बड़े डोज का सामना करेगा। खान ने भारत की तारीफ में कहा कि भारत जो अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी देश है, उसने रूस से सस्ता तेल खरीदकर भारत में दाम घटा दिए हैं। भारत सरकार हमेशा से ही अपने लोगों की भलाई के हिसाब से नीतियां बनाती है।
इसके अलावा इमरान खान ने शाहबाज शरीफ सरकार को 6 दिन में चुनाव की तारीखों को ऐलान करने का वक्त दिया है। उन्होंने धमकी दी है कि ऐसा न होने पर वो इस्लामाबाद और पूरे देश में मार्च निकालेंगे और धरना देंगे। अगर इसमें हिंसा हुई तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।
पाकिस्तान में फ्यूल के नए रेट
पेट्रोल : 179.85
डीजल : 174.15
केरोसिन : 155.95
लाइट डीजल : 148.41
(नोट : कीमतें पाकिस्तानी रुपए में प्रति लीटर के हिसाब से हैं। भारत का एक रुपए पाकिस्तान के 2.61 रुपए के बराबर है। एक डॉलर का मूल्य पाकिस्तान के 202 रुपए के बराबर है)
IMF से बातचीत बेनतीजा
इमरान खान की सरकार गिरने के बाद IMF ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 8 अरब डॉलर के कर्ज की तीसरी किश्त रोक दी थी। दो किश्तों के तौर पर पाकिस्तान को करीब 2 अरब डॉलर मिल चुके थे, लेकिन ये तो इमरान के दौर में ही खर्च हो गए थे।
इसके बाद शाहबाज सरकार के फाइनेंस मिनिस्टर मिफ्ताह इस्माइल 12 लोगों की टीम लेकर IMF के दोहा ऑफिस पहुंचे। 18 से 25 मई तक, यानी 7 दिन बातचीत चलती रही। इस्माइल चाहते थे कि IMF किसी तरह दो महीने के लिए लोन की तीसरी किश्त जारी कर दे। कुल मिलाकर इकोनॉमी चलाने के लिए 2 अरब डॉलर चाहिए थे। पढ़े पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.