अमेरिका में पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड की तरह एक और अश्वेत व्यक्ति की हत्या कर दी। यहां लॉस एंजेलिस पुलिस एक एक्सीडेंट के बाद अश्वेत कीनन एंडरसन को गिरफ्तार करने पहुंची थी। गिरफ्तारी का विरोध करने पर पुलिस ने उस पर टेजर गन (करंट मारने वाले गन) से हमला कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कीनन के साथ बिलकुल वैसा ही किया जैसा 25 मई 2020 को जॉर्ज फ्लॉयड के साथ किया था। पुलिस ने पहले तो कीनन को घेरकर जमीन पर गिराया और फिर कोहनी से 30 सेकेंड उसकी गर्दन दबा दी। इसके बाद टेजर गन से करेंट लगया। वो बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां 4.5 घंटे बाद उसे हार्ट अटैक आ गया।
ये मामला 3 जनवरी का बताया जा रहा है। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है। कीनन एंडरसन ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान चलाने वालीं पैट्रिस कलर्स के चचेरे भाई थे। पैट्रिस ने कहा- पुलिस ने मेरे भाई की हत्या की है। वो मदद मांग रहा था लेकिन उसे मदद नहीं मिली।
लगातार 30 सेकंड तक दिए बिजली के झटके
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी के बॉडी-कैमरे की फुटेज सार्वजनिक की गई है। इसमें कई पुलिसकर्मी कीनन को जबरदस्ती सड़क पर गिराने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। कीनन के विरोध करने पर एक पुलिसकर्मी ने पहले तो 30 सेकेंड उसकी गर्दन दबाई फिर अगले 30 सेकेंड तक दूसरे पुलिसकर्मी ने टेजर गन से करंट लगाया। कुछ देर बाद दोबारा करीब 5 सेकेंड तक करंट लगाया। इस दौरान कीनन लगातार मदद के लिए चिल्ला रहा था। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां 4.5 घंटे बाद हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई।
मेरे साथ जॉर्ज फ्लॉयड जैसा करना चाहती है पुलिस : कीनन
पुलिसकर्मी के बॉडी-कैमरे के फुटेज में कीनन को 'पुलिस मेरे साथ जॉर्ज फ्लॉयड जैसा बर्ताव कर रही है' कहते सुना गया। मिनेपोलिस की पुलिस टीम ने जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या कर दी थी। एक पुलिस ऑफिसर ने उसकी गर्दन 8 मिनट तक दबाए रखी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। जॉर्ज की हत्या ने दुनिया के सबसे ताकतवर देश की नींव हिला दी थी। व्हाइट हाउस हो या कैपिटल हिल, हर जगह हिंसा हुई। श्वेत और अश्वेत, हर कोई सड़कों पर उतर आया था। इस घटना के बाद ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान ने जोर पकड़ लिया था। इसकी गूंज दुनियाभर में सुनी गई थी।
पुलिस ने लगाया हिट एंड रन का आरोप
लॉस एंजेलिस के पुलिस चीफ मिशेल मूर ने कहा- कीनन सड़क पर किसी को टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो वे चिल्लाने लगे। पुलिस ने उन्हें कई बार शांत होने और गिरफ्तारी का विरोध नहीं करने के लिए कहा। कीनन के नहीं मानने के बाद ही टेजर गन चलाई गई। इसके बाद ही उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था।
स्टन गन की वजह से 1 हजार लोगों ने गंवाई जान
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 2010 से 2018 के बीच 1 हजार से ज्यादा लोगों ने टेजर गन की वजह से जान गंवाई है। कानूनी एजेंसियां मानती हैं कि टेजर गन से पुलिस की हिंसा में कमी आती है। लेकिन अमेरिका में ही की गई कई स्टडी में सामने आया है कि पुलिस जरूरत नहीं होने पर भी टेजर गन का इस्तेमाल करती है।
ये खबरें भी पढ़ें...
हैवानियत के 8 मिनट 46 सेकंड : जब अमेरिकी पुलिस ने अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को तड़पाकर मार डाला
अमेरिका में पुलिस ने अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या कर दी थी। एक पुलिसकर्मी चौवेन ने 8 मिनट 46 सेकंड तक जॉर्ज की गर्दन अपने घुटने से दबाए रखी थी। हैरानी की बात ये है कि चौवेन ने फ्लॉयड की सांस रुकने के बाद भी घुटना नहीं हटाया था। पढ़ें पूरी खबर...
पुलिस हिरासत में अश्वेत की मौत पर करीब 20 शहरों में प्रदर्शन; ह्यूस्टन में 200 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, डेट्रॉयट में एक की मौत
अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे। प्रदर्शन के दौरान डेट्रॉयट में 19 साल की युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन में शुक्रवार की रात करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, पोर्टलैंड में प्रशासन ने दंगे की स्थिति घोषित कर दी थी। पूरी खबर पढ़ें...
अमेरिका में महिला ने अश्वेत ड्राइवर को गालियां दीं:कहा- मैं बॉस और तुम नौकर हो... नस्लीय टिप्पणी का VIDEO 30 लाख लोगों ने देखा
पिछले साल अमेरिका में कैब ड्राइवर पर नस्लीय टिप्पणी का VIDEO वायरल हुआ था। वीडियो में एक महिला कैब ड्राइवर को गालियां देती हुई नजर आ रही थी। ड्राइवर महिला से कह रहा है कि वो नस्लीय टिप्पणियां ना करें और वहां से चली जाएं। लेकिन महिला काफी देर तक ड्राइवर पर चिल्लाती रही। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.