प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्कॉटलैंड के ग्लासगो में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स से मुलाकात की। इसके अलावा इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेन्स्की और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ भी उन्होंने वन-टू-वन मीटिंग की।
कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिस्टेंस इंफ्रास्ट्रक्चर
इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर रिसाइलेंट आईलैंड स्टेट्स' के लॉन्च को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'यह लॉन्च एक नई आशा जगाता है, नया विश्वास देता है।' उन्होंने कहा, 'मैं इसके लिए कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेजिस्टेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को बधाई देता हूं। इस महत्वपूर्ण मंच पर मैं ऑस्ट्रेलिया और यूके समेत सभी सहयोगी देशों और विशेष रूप से मॉरीशस और जमैका समेत छोटे द्वीप समूहों के नेताओं का स्वागत करता हूं।'
जलवायु परिवर्तन के प्रकोप से कोई भी अछूता नहीं
मोदी ने कहा, 'पिछले कुछ दशकों ने सिद्ध किया है कि जलवायु परिवर्तन के प्रकोप से कोई भी अछूता नहीं है। विकसित देश हों या फिर प्राकृतिक संसाधनों से धनी देश सभी के लिए ये बहुत बड़ा खतरा है। इसमें भी जलवायु परिवर्तन से सब से अधिक खतरा स्मॉल आईलैंड डेवलपिंग स्टेट्स को है।'
भारत की स्पेस एजेंसी स्पेशल डेटा विंडो बनाएगी
मोदी ने कहा, 'भारत की स्पेस एजेंसी इसरो, सिड्स के लिए एक स्पेशल डेटा विंडो का निर्माण करेगी। इससे सिड्स को सैटेलाइट के माध्यम से सायक्लोन, कोरल-रीफ मॉनीटरिंग, कोस्ट-लाइन मॉनीटरिंग आदि के बारे में समय रहते जानकारी मिलती रहेगी।'
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.