• Hindi News
  • International
  • Ranveer Singh Deepika Danced Fiercely On The Songs Of Thanksgiving Festival, Video Went Viral

दक्षिण कोरिया के आर्टिस्ट्स का बॉलीवुड गानों पर डांस:थैंक्सगिविंग फेस्टिवल में रणवीर सिंह-दीपिका के गानों पर जमकर थिरके, वीडियो वायरल

9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कोरिया के ये कलाकार रासलीला फिल्म के गाने नगाड़े संग ढोल बाजे पर हूबहू दीपिका पादुकाेण की तरह हुक स्टेप कर रहे हैं। - Dainik Bhaskar
कोरिया के ये कलाकार रासलीला फिल्म के गाने नगाड़े संग ढोल बाजे पर हूबहू दीपिका पादुकाेण की तरह हुक स्टेप कर रहे हैं।

कोरिया के थैंक्सगिविंग फेस्टिवल चुसोक के प्री-सेलिब्रेशन में बॉलीवुड का डंका बजा। यहां कलाकारों ने बॉलीवुड के गानों पर जमकर डांस किया। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म रासलीला के गाने ततड़-ततड़ और नगाड़े संग ढोल बाजे गाने पर नाचते हुए इन कलाकारों का वीडियो कोरिया में रहने वाली इंडियन कंटेंट क्रिएटर स्वर्णिम ने शेयर किया। अब यह खूब वायरल हो रहा है।

डांस के साथ हुक स्टेप भी किए
वायरल वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। शार्ट क्लिप में पहले कुछ लड़कियां नगाड़े संग ढोल बाजे गाने पर डांस कर रही है। सभी ने भारतीय पारंपरिक कपड़े पहने दिख रही हैं। इसके बाद कुछ बॉयज आर्टिस्ट आए और ततड़-ततड़ गाने पर डांस करते दिखे। कलाकारों के ग्रुप ने गानों के हुक स्टेप भी किए। वीडियो को भारतीय लोगो ने बहुत पसंद किया।

चूसोक फेस्टिवल पर बॉलीवुड गानों पर डांस करते कोरिया के कलाकार।
चूसोक फेस्टिवल पर बॉलीवुड गानों पर डांस करते कोरिया के कलाकार।

कोरिया के किसानों का त्योहार है चूसोक
चुसोक को हंगवी के नाम से भी जाना जाता है। यह कोरिया के किसानों से जुड़ा त्योहार है। इसे ओटम से पहले मनाया जाता है। ओटम सर्दियों और बारिश के बीच के समय को कहते हैं। इस फेस्टिवल के लिए कोरिया में तीन दिन की छुट्टी होती है। चुसोक को कोरियाई कैलेंडर के आठवें महीने के 15वें दिन मनाया जाता है।

फ्रांस के डांसर ने लैजी लैड पर किया था डांस
इसी साल फरवरी में सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ था। इसमें डांसर्स 2013 की घनचक्कर फिल्म के लैजी लैड सैंया गाने पर डांस करते दिखे थे।

इमरान हाशमी और विद्या बालन की फिल्म के गाने पर डांस करते फ्रांस के डांसर।
इमरान हाशमी और विद्या बालन की फिल्म के गाने पर डांस करते फ्रांस के डांसर।

नॉर्वे के डांस क्रू का वीडियो हुआ था वायरल
कुछ ही दिन पहले नॉर्वे की डांस क्रू क्विक स्टाइल का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में क्विक स्टाइल क्रू बॉलीवुड के गाने पर डांस करते नजर आए थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसमें आर्टिस्ट ने इंडियन वेडिंग में 90 के दशक के गानों से लेकर 2018 के काला चश्मा गाने पर डांस किया था।

बॉलीवुड मूवी बार बार देखो के गाने काला चश्मा गाने पर डांस करते क्विक स्टाइल क्रू।
बॉलीवुड मूवी बार बार देखो के गाने काला चश्मा गाने पर डांस करते क्विक स्टाइल क्रू।