शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के नए राष्ट्रपति होंगे। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 61 वर्षीय नेता देश के तीसरे राष्ट्रपति नियुक्त किए गए हैं। उन्हें रणनीतिक योजना, प्रशिक्षण और डिफेंस कैपेबिलिटी को बढ़ावा देने के मामले में UAE सशस्त्र बलों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। वे शेख खलीफा के भाई हैं। राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन के बाद ये फैसला लिया गया है।
रिपोर्ट्स में कहा गया- UAE की फेडरल सुप्रीम काउंसिल ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान को UAE का राष्ट्रपति चुना है। दुबई के शासक शेख मोहम्मद की अध्यक्षता में अबू धाबी के अल-मुशरिफ पैलेस में एक बैठक हुई, जिसमें नया राष्ट्रपति चुना गया। दुबई के शासक और UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने उन्हें बधाई दी है।
कौन हैं शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान ?
लंबी बीमारी के बाद शेख खलीफा का निधन
UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जाएद अल नह्यान का शुक्रवार (13 मई) को निधन हो गया। शेख खलीफा के निधन की खबर आने के बाद, देश में 40 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। तीन दिन तक सभी सरकारी दफ्तर और मिनिस्ट्री बंद रहेंगी। इनमें प्राईवेट सेक्टर भी शामिल है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.