• Hindi News
  • International
  • Russia China Said America Is Provoking The Dictator Kim Jong, US's Answer Both Countries Are Saving North Korea

किम का मिसाइल टेस्ट, UNSC में हंगामा:रूस-चीन बोले- तानाशाह को भड़का रहा अमेरिका, US का जवाब- दोनों देश नॉर्थ कोरिया को बचा रहे

न्यूयॉर्क2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नॉर्थ कोरिया की मिसाइल टेस्टिंग को लेकर हुई बैठक में चीन, रूस और अमेरिका ने एक-दूसरे पर तानाशाह किम को उकसाने का आरोप लगाया। - Dainik Bhaskar
नॉर्थ कोरिया की मिसाइल टेस्टिंग को लेकर हुई बैठक में चीन, रूस और अमेरिका ने एक-दूसरे पर तानाशाह किम को उकसाने का आरोप लगाया।

यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल(UNSC) की मीटिंग में सोमवार को चीन, रूस और अमेरिका आमने-सामने नजर आए। नॉर्थ कोरिया की मिसाइल टेस्टिंग को लेकर हुई बैठक में रूस-चीन ने अमेरिका पर किम जोंग को भड़काने का आरोप लगाया। वहीं अमेरिका ने रूस-चीन पर नॉर्थ कोरिया को प्रतिबंधों से बचाकर उसका हौसला बढ़ाने का जिम्मेदार ठहराया।

दरअसल, 16 मार्च को नॉर्थ कोरिया ने सबसे बड़ी ह्वासोंग-17 इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की थी। जिसके बाद UNSC की 15 सदस्यीय काउंसिल ने मीटिंग बुलाई। नॉर्थ कोरिया पर 2006 से UN ने मिसाइल और न्यूक्लियर प्रोग्राम्स को लेकर प्रतिबंध लगा रखे हैं।

अमेरिकी ऐंबैस्डर लिंडा ग्रीनफील्ड ने कहा- नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम UNSC के कई प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं।
अमेरिकी ऐंबैस्डर लिंडा ग्रीनफील्ड ने कहा- नॉर्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम UNSC के कई प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं।

‘हम नॉर्थ कोरिया के खिलाफ काम नहीं कर रहे’
मीटिंग के दौरान चीन-रूस ने अमेरिका और साउथ कोरिया पर जॉइंट मिलिट्री ड्रिल करके नॉर्थ कोरिया को उकसाने का आरोप लगाया है। दोनों देशों के डिप्टी ऐंबैस्डर ने जॉइंट मिलिट्री ड्रिल के डिफेंसिव होने पर सवाल उठाते इसे बढ़ते तनाव का जिम्मेदार ठहराया। वहीं अमेरिकी ऐंबैस्डर लिंडा ग्रीनफील्ड ने कहा- ये मिलिट्री ड्रिल्स जनरल रूटीन का हिस्सा थीं। अलग-अलग देश साथ मिलकर ऐसी ट्रेनिंग करते रहते हैं। ये पूरी तरह से डिफेंसिव थी। हम नॉर्थ कोरिया के खिलाफ काम नहीं कर रहे हैं।

AUKUS के तहत US-UK और ऑस्ट्रेलिया मिलकर 8 SSN-AUKUS सबमरीन बनाएंगे।
AUKUS के तहत US-UK और ऑस्ट्रेलिया मिलकर 8 SSN-AUKUS सबमरीन बनाएंगे।

‘किम के मिसाइल टेस्ट से AUKUS की तुलना न करें’
इसके अलावा रूस-चीन ने अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच AUKUS डील को लेकर भी परमाणु चिंताएं व्यक्त कीं। इस डील के तहत ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन की मदद और अमेरिका की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सबमरीन बनाएगा। अमेरिका और ब्रिटेन ने डील को लेकर सभी आरोप खारिज कर दिए। दोनों देशों ने बताया कि ये डील न्यूक्लियर वेपन ट्रीटी का उल्लंघन नहीं करती है। वहीं नॉर्थ कोरिया के अवैध परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम UNSC के कई प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं और इसकी तुलना AUKUS डील से नहीं की जानी चाहिए।

ये खबरें भी पढ़ें...

US-UK-ऑस्ट्रेलिया बनाएंगे 8 परमाणु पनडुब्बियां:चीन को घेरने 20.19 लाख करोड़ की डील, पहली बार तकनीक देने राजी हुआ अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की। AUKUS के बैनर तले हुई इस मीटिंग में 2030 तक ऑस्ट्रेलिया को न्यूक्लियर पावर वाली सबमरीन देने की डील की गई। इस दौरान बाइडेन ने कहा- ये डील इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में स्टेबिलिटी लाने की तरफ एक अहम कदम है। पूरी खबर पढ़ें...

नॉर्थ कोरिया ने सबमरीन से दागीं दो क्रूज मिसाइलें:US-साउथ कोरिया की जॉइंट मिलिट्री ड्रिल को जवाब, कहा- अपने बचाव में किया परीक्षण

नॉर्थ कोरिया ने एक सबमरीन से दो स्ट्रैटेजिक क्रूज मिसाइलें दागीं। इसकी जानकारी सोमवार को खुद नॉर्थ कोरिया की स्टेट न्यूज एजेंसी KCNA ने दी है। स्ट्रैटेजिक का इस्तेमाल उन हथियारों के लिए किया जाता है जिनमें न्यूक्लियर कैपिबिलिटी होती है। ये क्रूज मिसाइलें साउथ कोरिया और अमेरिका के जॉइंट मिलिट्री ड्रिल से एक दिन पहले फायर की गई हैं। पूरी खबर पढ़ें

खबरें और भी हैं...