रूस के इझेवस्क शहर के एक स्कूल में सोमवार को एक बंदूकधारी ने फायरिंग की। घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 घायल हैं। मारे गए लोगों में 11 स्टूडेंट्स हैं। इन सभी की उम्र 11 साल से कम बताई गई है। इसके अलावा दो स्कूल टीचर और दो सिक्योरिटी गार्ड्स भी मारे गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इझेवस्क शहर रूस की राजधानी मॉस्को से 960 किलोमीटर दूर है और यह उदमुर्तिया रीजन का हिस्सा है। इस इलाके को इंडस्ट्रियल हब के रूप में ज्यादा जाना जाता है। इस शहर की आबादी 6 लाख 40 हजार है।
गवर्नर ने पुष्टि की
उदमुर्तिया के गवर्नर एलेक्जेंडर ब्रेचलोव के मुताबिक, यह घटना स्कूल शुरू होने के ठीक बाद हुई। एक अनजान शख्स गन लेकर स्कूल में घुसा। माना जा रहा है कि वो बाउंड्री वॉल फांदकर स्कूल में पहुंचा और इसी वजह से गार्ड्स की नजरों से बच गया।
इस शख्स ने घुसते ही क्लास में जा रहे बच्चों पर फायरिंग करनी शुरू की। इस दौरान स्कूल में भगदड़ मच गई। जब हथियारबंद सिक्योरिटी गार्ड्स ने इस हमलावर को घेर लिया तो उसने खुद की कनपटी पर भी गोली मार ली। उसकी मौत हो चुकी है।
इलाका सील
मौके पर पहुंची पुलिस ने इझेवस्क शहर के स्कूल वाले हिस्से को घेर लिया है। पुलिस को शक है कि हमलावर अकेला नहीं था, उसके साथ कोई और भी हो सकता है। इलाके के हर घर की तलाशी ली जा रही है। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि हमलावर कौन था और उसका मकसद क्या था।
फिलहाल, बच्चों को स्कूल से पुलिस सिक्योरिटी में घर भेजा जा रहा है। 24 लोग घायल हैं, इनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स और टीचर्स हैं। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई गई है। गवर्नर के मुताबिक, हमलावर की कुछ देर पहले मौत हो गई है। एक स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.