यूक्रेन के नीप्रो शहर में रूस के मिसाइल हमले से 9 मंजिला अपार्टमेंट धराशायी हो गया। इसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। करीब 36 घंटे बाद 5वीं मंजिल पर मलबे में दबी एक 23 साल महिला अनस्तासिया शवेत्स को बचा लिया गया। अब इसके वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं।
रूस ने शनिवार को मिसाइल दागी थी। महिला को रेस्क्यू के दौरान रविवार देर रात बचाया गया। खास बात ये है कि अनस्तासिया के पति भी फौज में थे और कुछ हफ्तों पहले ही युद्ध में उनकी मौत हो गई थी। जब हमला हुआ तो अनस्तासिया बाथरूम में थी। मलबे में एक दिन तक दबे रहने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। बचाए जाने के वक्त उनके हाथों में टेडी था। इस हमले में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है।
34 लोग अब भी लापता
लोकल अथॉरिटीज का मानना है कि जो 34 लोग लापता हैं उनके बचने की उम्मीद अब न के बराबर है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने जिस नौ मंजिला इमारत पर मिसाइल गिराई, उसमें दो बच्चे भी अनाथ हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में इमरजेंसी सर्विसेज के अलावा आम लोग भी शामिल हुए।
रूस के हमले के बाद पीले किचन की तस्वीरें वायरल
नीप्रो शहर में शनिवार को रूसी हमले से तबाह हुई इमारत में बचे एक घर के पीले किचन की तस्वीरें भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। BBC के मुताबिक यह घर यूक्रेन के जानेमाने बॉक्सिंग कोच मिखाइलो कोरेनोवस्की का था, जो मारे गए।
यूक्रेन की डिफेंस फोर्सेस ने मिखाइलो के किचन का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें वे हमले से कुछ दिन अपने परिवार के साथ जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं।
हमलों को लेकर रूसियों की चुप्पी कायरता: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमलों के बीच रूसी नागरिकों से भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि युद्ध पर रूसी नागरिकों की चुप्पी कायरता है। अगर वे खामोश रहे तो वह भी एक दिन इन आतंकियों का शिकार हाेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.