रूस और यूक्रेन के बीच समझौते की कोशिश कर चुके इजरायल के पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट ने शनिवार को एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया। बेनेट ने कहा कि वो पुतिन से जेलेंस्की को नहीं मारने का वादा करवा चुके हैं।
नेफ्ताली बेनेट ने 4 घंटे के इंटरव्यू को अपने यू ट्यूब चैनल और ट्विटर पर भी शेयर किया है। उसमें रूस-यूक्रेन जंग के शुरुआती दौर की डिप्लोमेसी को लेकर कई तरह की जानकारियां दी हैं।
पुतिन ने कहा था- मैं जेलेंस्की को नहीं मारूंगा
बेनेट ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जंग के शुरुआती दिनों में समझौते को लेकर उन्होंने पुतिन से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से पूछा था- क्या आप जेलेंस्की को मारना चाहते हैं। इसके जवाब में पुतिन ने कहा था- नहीं, मैं उसे नहीं मारूंगा।
पुतिन के यह कहने पर बेनेट ने उनसे कहा- तो क्या मैं ये समझ लूं कि आप मुझसे जेलेंस्की को नहीं मारने का वादा कर रहे हैं। पुतिन ने जवाब में हां कहा था।
बेनेट ने यह भी बताया कि पुतिन से मीटिंग के तुरंत बाद उन्होंने जेलेंस्की को फोन कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने था कि मैं अभी मीटिंग से बाहर आया हूं वो तुम्हें नहीं मारेंगे। इस पर जलेंस्की ने पूछा क्या आप श्योर हैं? तो मैनें कहा हां 100% श्योर हूं।
कौन हैं ये बड़ा दावा करने वाले नफ्ताली बेनेट
बेनेट को इजरायल में कट्टरपंथी यहूदी के तौर पर जाना जाता है। इसके अलावा वो कुछ बड़ी टेक कंपनियों के मालिक भी हैं। दो साल चीफ ऑफ स्टाफ भी रहे हैं। बेनेट 2021 में बेंजामिन नेतन्याहू को कुर्सी से हटाकर प्रधानमंत्री बने थे, जिन्हें उनका राजनीतिक गुरु माना जाता था।
इजराइली अखबार ‘हेरात्ज’ के कॉलमनिस्ट एन्शेल फीफर ने उनके बारे में कहा था- बेनेट राष्ट्रवादी हैं, लेकिन जिद्दी नहीं। धार्मिक हैं, लेकिन कट्टर नहीं। सैनिक हैं, लेकिन ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीते हैं। टेक एंटरप्रेन्योर हैं और अपनी कंपनियों के जरिए लाखों डॉलर कमाते हैं।
जंग शुरू होने के महीने भर बाद ही पुतिन से मिले थे
रूस-यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के एक महीने बाद ही बेनेट क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन संकट पर चर्चा की थी। रूसी प्रवासियों की पर्याप्त आबादी वाले इस्राइल ने रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में मध्यस्थता करने की पेशकश की थी।
हालांकि उनकी मुलाकात बेनतीजा रही। अब जंग को एक साल पूरा होने वाला है। इसके खत्म के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.