फिनलैंड और स्वीडन ने नाटो में शामिल होने के लिए आवेदन जमा कर दिया है। इसके पहले फिनलैंड की संसद ने सरकार को नाटो में शामिल होने को मंजूरी दी थी। इसे लेकर की गई वोटिंग के दौरान 200 में से 188 सांसदों ने फैसले का सपोर्ट किया।
इधर, जेलेंस्की ने फ्रांस में हो रहे 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन पर निशाने साधते हुए कहा कि इंसानों में नफरत खत्म हो जाएगी और तानाशाह मर जाएंगे। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने फिल्म निर्माताओं से फासीवाद पर कॉमेडी फिल्म बनाने की अपील की। जेलेंस्की ने चार्ली चैपलिन के एडॉल्फ हिटलर वाले रोल की तारीफ करते हुए कहा- हमें एक नए चैपलिन की जरूरत है जो यह बता सके कि हमारे वक्त का सिनेमा चुप नहीं है।
रूस-यूक्रेन जंग के प्रमुख अपडेट्स..
अब तक यूक्रेन के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 226 से ज्यादा हमले
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (WHO) का कहना है कि युद्ध शुरू होने के बाद से रूस ने यूक्रेन के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 226 से ज्यादा हमले किए हैं। यानी हर दिन यूक्रेन की मेडिकल सेवाओं पर तीन हमले किए गए हैं। WHO के रीजनल डायरेक्टर का कहना है कि इन हमलों में 75 लोग मारे गए और 59 अन्य घायल हुए।
कनाडा में पुतिन की एंट्री बैन करने की तैयारी
कनाडाई सरकार पुतिन समेत रूसी सरकार के 1000 सदस्यों की देश में एंट्री बैन करने की तैयारी कर रही है। कनाडाई सीनेट में इसे लेकर एक बिल भी पेश किया गया है। दूसरी तरफ, जर्मनी ने यूक्रेन को 15 करोड़ यूरो का कर्ज देने का वादा किया है।
यूक्रेनी सैनिकों पर चल सकता है मुकदमा
दूसरी तरफ यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री ने कहना है कि मारियुपोल स्टील प्लांट से निकाले गए घायल यूक्रेनी सैनिकों को रूस के कब्जे वाले इलाके में ले जाया गया है। इन्हें रूसी सैनिकों के साथ अदला-बदली किया जाएगा। हालांकि, कुछ रूसी अधिकारियों का दावा है कि इन सैनिकों पर मुकदमा चलाया जा सकता है या उन्हें मौत की सजा हो सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.