पाकिस्तान से बातचीत के लिए भारत की शर्त:जर्मनी की विदेश मंत्री से बोले जयशंकर- रूसी तेल खरीदने पर ईयू हमें लेक्चर न दे

नई दिल्ली6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को पाकिस्तान से बातचीत शुरू करने के लिए एक शर्त रखी है। उन्होंने कहा कि भारत, पाकिस्तान से तब तक बातचीत शुरू नहीं करेगा जब तक वो आतंक का साथ नहीं छोड़ देता है। जयशंकर ने यह बयान जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक से बातचीत के दौरान दिया है।

मीडिया से बातचीत करते हुए जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर मैंने अन्नालेना बेयरबॉक से बातचीत की है। मैनें सीमा पार के आतंक को लेकर उन्हें भारत की चिंताएं बताई हैं। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम पाकिस्तान में आतंक के रहने तक बात नहीं कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जर्मनी की विदेश मंत्री ने इस मामले को लेकर भारत की स्थिति को समझा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी की विदेश मंत्री का आज नई दिल्ली में स्वागत किया।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी की विदेश मंत्री का आज नई दिल्ली में स्वागत किया।

अफगानिस्तान और ईरान समेत कई और देशों पर भी हुई बातचीत

एस जयशंकर और जर्मनी की विदेश मंत्री के बीच न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि यूक्रेन जंग, अफगानिस्तान, ईरान और सीरिया को लेकर भी चर्चा हुई । जिसे भारत की तरफ से काफी महत्वपूर्ण बताया गया। विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक से बातचीत के दौरान भारत ने रूस को लेकर अपना स्टैंड फिर से स्पष्ट किया है।

एस जयशंकर ने कहा कि भारत से कई गुणा ज्यादा रूसी तेल और एनर्जी तो यूरोप के कई देश खरीद रहे हैं।
एस जयशंकर ने कहा कि भारत से कई गुणा ज्यादा रूसी तेल और एनर्जी तो यूरोप के कई देश खरीद रहे हैं।

ईयू को कहा भारत को लेक्चर न दें

जयशंकर ने कहा कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों के लिए रूस के साथ इकोनॉमिक रिश्ते बरकरार रखेगा। रूस से व्यापारिक संबंधों को लेकर उन्होंने पश्चिमी देशों पर दोहरा रवैया रखने का फिर से आरोप लगाया। जयशंकर ने दावा किया कि यूरोपियन यूनियन लगातार रूसी तेल और एनर्जी खरीद रहा है। जबकि भारत को ऐसा न करने के लिए लेक्चर दे रहा है।