सऊदी अरब के प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने 21 नवंबर से शुरू होने वाला अपना पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। शाहबाज शरीफ सलमान के इस दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रही थी, क्योंकि दिवालिया होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान को वह करीब 4.1 अरब डॉलर का नया कर्ज देने वाले थे। पूरा मामला जानने से पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए...
इमरान के लॉन्ग मार्च के कारण दौरा रद्द
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लॉन्ग मार्च की वजह से पाकिस्तान में अफरातफरी और तनाव के हालात हैं। इसी वजह से प्रिंस सलमान ने दौरा रद्द किया है। इमरान इस्लामाबाद में जल्द चुनाव की मांग को लेकर धरना भी देने वाले हैं।
पाकिस्तान की फजीहत
पिछले महीने शाहबाज शरीफ सऊदी अरब के दौरे पर गए थे। पहली बार ऐसा हुआ कि इस यात्रा के दौरान सऊदी ने पाकिस्तान को किसी भी रूप में मदद का कोई ऐलान नहीं किया। हालांकि, यह तय जरूर हुआ कि प्रिंस सलमान नवंबर के आखिर में इस्लामाबाद आएंगे और वहां पाकिस्तान को बड़ी मदद का ऐलान करेंगे। इसके बाद से प्रिंस सलमान के दौरे का इंतजार किया जा रहा था। अब यह विजिट कैंसल हो गई है।
पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट्री इस बारे में कुछ भी साफ कहने से बच रही है। उसके मुताबिक, यह दौरा टाला गया है और इसे रद्द नहीं किया गया है।
क्या थी उम्मीद
लॉन्ग मार्च के कारण पाकिस्तान में तनाव
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का लॉन्ग मार्च गुरुवार से फिर शुरू हो चुका है। पिछले हफ्ते उन पर हमला हुआ था। इसके बाद मार्च को कुछ दिनों के लिए रोका गया था। फिलहाल, इमरान तो इस मार्च में शामिल नहीं हैं, लेकिन पार्टी के दूसरे नेता इसका हिस्सा हैं।
इमरान ने धमकी दी है कि अगर जल्द से जल्द इलेक्शन की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया तो वो इस्लामाबाद को ठप कर देंगे। उनके समर्थक राजधानी की सीमाओं के बाहर पहले ही मौजूद हैं। खान ने कहा है कि वो रावलपिंडी में लॉन्ग मार्च में शामिल होंगे। इसके पीछे मकसद यह है कि खान फौज पर दबाव बनाना चाहते हैं कि वो उन्हें फिर सत्ता में लाए।
हालिया महीनों में इमरान और फौज के बीच रिश्ते बद से बदतर हो चुके हैं। फौज का आरोप है कि इमरान पाकिस्तान आर्मी में दरार पैदा करना चाहते हैं। इसके पहले, 2014 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इमरान के धरने की वजह से पाकिस्तान दौरा रद्द करना पड़ा था।
पूर्व PM इमरान पर फायरिंग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए ...
इमरान खान पर फायरिंग, पैर में गोली लगी:लाहौर के अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर बोले- हालत स्थिर; देशभर में समर्थकों का प्रदर्शन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्लामाबाद मार्च में गुरुवार को एक शख्स ने फायरिंग कर दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इमरान की पार्टी PTI के सांसद फैसल जावेद समेत 13 लोग घायल हो गए। हमले के विरोध में इमरान समर्थकों ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें....
इमरान खान के पैर में फंसे थे गोली के टुकड़े:पूर्व PM का ऑपरेशन डेढ़ घंटे चला, हड्डी कटी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का ऑपरेशन डेढ़ घंटे चला। पैर में गोली के कुछ टुकड़े फंसे हुए थे, जिन्हें निकाल दिया गया है। शौकत खानम हॉस्पिटल के डॉ. फैजल सुल्तान के मुताबिक, गोली लगने से उनके पैर की हड्डी टिबिया दाहिनी ओर से कट गई है। पढ़ें पूरी खबर....
इमरान को बचाने वाले की कहानी:गोली मारने जा रहा था हमलावर, इब्तिसाम फरिश्ता बन आ गए
गुजरांवाला में 3 नवंबर को रैली के दौरान हुई फायरिंग में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बाल-बाल बच गए। उनके पैर में गोलियां लगी हैं। इस फायरिंग में इमरान की जान भी जा सकती थी, लेकिन उनके कंटेनर से सिर्फ 10 फीट की दूरी पर मौजूद इब्तिसाम ने अनहोनी को रोक दिया।इमरान की जान बचाने में इब्तिसाम का बहुत बड़ा रोल है। इमरान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी इब्तिसाम का शुक्रिया किया है। पूरी खबर पढ़ें...
आरोपी बोला- इमरान नमाज के वक्त DJ बजाते थे, यह मंजूर नहीं था
इमरान पर गोली चलाने वाले ने पुलिस को हमले की वजह बताई है। उसने कहा, "मैंने यह काम (इमरान पर फायरिंग) इसलिए किया, क्योंकि इमरान लोगों को गुमराह कर रहा है। मुझसे ये चीज देखी नहीं गई और मैंने उसको जान से मारने की कोशिश की। मैं तो सिर्फ इमरान खान को मारने आया था। मैं उसे इसलिए मारना चाहता था, क्योंकि इधर अजान होती रहती थी और उधर खान DJ लगाकर शोर करता रहता था। ये मेरे जमीर को गवारा नहीं था।
मैंने यह फैसला अचानक किया। इसके लिए पहले से कोई प्लानिंग नहीं थी। जिस दिन यह लॉन्ग मार्च लाहौर से शुरू हुआ था, उसी दिन मैंने फैसला कर लिया था कि इमरान को मैं छोड़ूंगा नहीं। मेरे पीछे कोई नहीं है, मैंने अकेले ही इस काम को अंजाम दिया। मैं बाइक से आया था और उसे अपने मामू की दुकान पर खड़ा कर दिया था।" इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
व्हीलचेयर पर पहुंचे इमरान, कहा- मुझे 4 गोलियां लगीं
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान खुद पर हमले के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा- मुझे चार गोलियां लगी हैं, लेकिन में ठीक हूं। मुझे एक दिन पहले ही पता चल गया था कि मुझ पर हमला होगा। इमरान बोले कि मुझ पर दो तरफ से गोलियां चलाई गईं। उस दौरान मैं गिर पड़ा था और मेरे ऊपर से कई गोलियां निकल गईं। अगर वो सभी गोलियां मुझे लग जाती तो मेरा बचना मुश्किल था। हमलावर अकेले नहीं आया था। उसके साथ कई और लोग आए थे। पूरी खबर पढ़ें
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.