अमेरिका के कोलाराडो में हुए एक सड़क हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मिनी ट्रक पलट गया और कार से टकरा गया। गनीमत रही की कोई घायल नहीं हुआ। इस घटना का वीडियो पीछे आ रही कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाड़ी मिनी ट्रक को टो कर रही है। तभी अचानक सड़क पर बने गढ्ढे में जाते ही गाड़ी का संतुलन बिगड़ता है और पीछे बंधा हुआ ट्रक पलट जाता है। दोनों गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। इस हादसे में कार में बैठे कपल को कोई चोट तक नहीं आई।
कपल ने कहा- हमारे कंट्रोल में कुछ नहीं था
कार में बैठीं लेजली ब्रॉक ने कहा- गढ्ढा आने की वजह से गाड़ी में तेज झटका लगा और हम जिस ट्रक को टो कर रहे थे वह पलट गया और हमारी गाड़ी से भी टकरा गया। हम समझ ही नहीं पाए की क्या हुआ। कुछ भी हमारे कंट्रोल में नहीं था। मुझे तो लगा मैं मरने वाली हूं।
गाड़ी चला रहे थॉमस कुमेल ने कहा- हम नॉर्मल स्पीड पर गाड़ी चला रहे थे। आगे कोई खतरा नहीं दिख रहा था। फिर अचानक जर्क लगा। गाड़ी सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराई फिर ट्रक गाड़ी से टकराया। हम बहुत डर गए थे।
हादसे की तस्वीरें देखें...
पुलिस बोली- लापरवाही से गाड़ी चला रहा था कपल
हादसा कब हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक, कपल लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। वहीं, कपल का कहना था कि हादसा गढ्ढे की वजह से ही हुआ। घटना के 2 दिन बाद गढ्ढे को भरा गया। अब तक साफ नहीं हुआ है कि गलती किसकी थी। किसी को जिम्मेदार ठहराने के लिए इस मामले को कोर्ट में ले जाया सकता है।
ये खबरें भी पढ़ें...
टक्कर ऐसी, लगा कोई नहीं बचेगा; सिर्फ कार ड्राइवर की मौत, पिकअप और बाइक सवार बच गए
अमेरिका के मैलिबू इलाके में एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक चोरी की कार पिकअप से टकराई और पिकअप सामने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े बाइक सवार से जा टकराई। यह हादसा CCTV में कैद हो गया। इसे देखने से लग रहा है कि तीनों वाहनों पर सवार लोग शायद ही बचे हों, लेकिन इसमें सिर्फ कार सवार की मौत हुई। पढ़ें पूरी खबर...
तुर्की में हादसा, 34 की मौत; कार क्रैश में घायल लोगों को बचा रही थी टीम, दूसरी तरफ से आ रही बस लोगों को रौंदती चली गई
तुर्की में एक दुखद, लेकिन अजीब सड़क हादसा हुआ है। यहां के गाजियनताप शहर में एक कार पलट गई। इसमें चार लोग सवार थे जो घायल हो गए। मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस की टीम पहुंची। इसी वक्त एक नीले रंग की बस, जो दूर से आ रही थी, वो बेकाबू हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.