अमेरिका के न्यूयॉर्क सहित कई राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है। इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी न्यूयॉर्क में देखा जा रहा है। यहां 2 लोगों की मौत हो गई है। कुछ जगहों पर पर 6 फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। माना जा रहा कि आने वाले 24 घंटों में न्यूयॉर्क में अब तक की सबसे ज्यादा बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने तेज बर्फबारी को लेकर अलर्ट किया है और लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। अमेरिका की कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। ड्राइविंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया और कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
कई इलाकों में रेस्क्यू जारी
पश्चिमी न्यूयॉर्क के कई इलाकों में रेस्क्यू टीम दिन-रात काम कर रही है। अभी तक यहां 280 लोगों को बचाया जा चुका है। बताया जा रहा है कि लगभग 1,600 लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। बर्फबारी वाली जगहों पर सरकारी कर्मचारी सड़कों और महत्वपूर्ण जगहों से बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क में बर्फबारी से जुड़ी तस्वीरें देखिए ....
भारत में बर्फबारी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए ...
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल में बर्फबारी:पहलगाम-सोनमर्ग बर्फ से ढंके, गुलमर्ग में माइनस में तापमान
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, बनिहाल जबकि जम्मू के डोडा और पुंछ में बर्फबारी हुई। उधर, हिमाचल के लाहौल-स्पीति, कुल्लू, मनाली में रविवार रात से बर्फबारी शुरू हुई, जो सोमवार सुबह तक जारी रही। पूरी खबर पढ़ें...
पहाड़ों पर स्नो-फॉल से उत्तर भारत में कोल्ड अटैक: अमृतसर का तापमान 8 डिग्री गिरा
हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी के बाद पूरे उत्तर भारत में भी 'कोल्ड अटैक' बढ़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले हफ्ते से चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश को धुंध अपने आगोश में लेगी। पहाड़ों की बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। पूरी खबर पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.