एक्टिविस्ट ने तुर्किये के दूतावास के सामने कुरान जलाई:स्वीडन ने पुलिस प्रोटेक्शन दिया, विरोध में तुर्किये ने रक्षा मंत्री का दौरा रद्द किया

स्टॉकहोम4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
स्वीडन में कुरान जलाने के दौरान वहां लगभग 100 लोग मौजूद रहे। - Dainik Bhaskar
स्वीडन में कुरान जलाने के दौरान वहां लगभग 100 लोग मौजूद रहे।

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट ने शनिवार को तुर्किये के दूतावास के सामने कुरान जला दी। जिसके बाद से वहां मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस व्यक्ति रासमस पलूदान ने कुरान जलाई वो काफी समय से स्वीडन में इस्लाम विरोधी बयानों और हरकतों के चलते जाना जाता है।

हालांकि यह मामला बड़ा इसलिए बना क्योंकि पलूदान ने इस बार पुलिस से अनुमति लेने के बाद यह काम किया। इसके लिए उसे पुलिस प्रोटेक्शन तक दी गई थी। मामला इतना गंभीर हो गया है कि कुरान जलाने की घटना के बाद तुर्किये के रक्षा मंत्री ने स्वीडन का दौरा तक रद्द कर दिया। यह दौरा स्वीडन के नाटो सदस्य बनने के लिए काफी अहम था।

कुरान जलाने के बदले में तुर्किये में लोगों ने स्वीडन का झंडा फूंक दिया।
कुरान जलाने के बदले में तुर्किये में लोगों ने स्वीडन का झंडा फूंक दिया।

कुरान जलाने के टूर पर है रासमस पलूदान
अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक रासमस पलूदान ने पिछले साल अप्रैल में रमजान के दौरान घोषणा की थी कि वो कुरान को जलाने के लिए एक टूर करेगा। जिसके बाद शनिवार यानी 21 जनवरी को पलूदान ने एक लाइटर से तुर्किये के दूतावास के बाहर कुरान की एक कॉपी को जला दिया। इस दौरान उसने इस्लाम को लेकर कई विवादित बयान भी दिए।

कुरान जलाए जाने के समय रासमस के समर्थन में वहां लगभग 100 लोग मौजूद रहे। पलूदान ने कहा कि अगर तुम्हें लगता है कि अभिव्यक्ति की आजादी नहीं होनी चाहिए तो तुम स्वीडन में नहीं कहीं और जाकर रहो।

तस्वीर में रासमस पलूदान को कुरान की कॉपी और लाइटर के साथ देखा जा सकता है।
तस्वीर में रासमस पलूदान को कुरान की कॉपी और लाइटर के साथ देखा जा सकता है।

कई इस्लामिक देशों ने घटना को हेट क्राइम बताया

कुरान जलाए जाने के बाद तुर्किये के विदेश मंत्री मेलवुत ने कहा कि स्वीडन रासमस को कुरान जलाने से रोकने में नाकामयाब रही। यह एक नस्लभेदी काम है, इसका अभिव्यक्ति की आजादी से कोई मतलब नहीं है।
हालांकि स्वीडन के विदेश मंत्री इस घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि स्वीडन में अभिव्यक्ति की पूरी आजादी है। हालांकि इसका यह मतलब नहीं की इस तरह की हरकतों का हम समर्थन करते हैं।

कुरान जलाने पर तुर्किये के अलावा कई इस्लामिक देशों ने आपत्ती दर्ज कराई है। सउदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर सहिष्णूता और नफरत को खत्म करने की अपील की । वहीं तुर्किये की राजधानी अंकारा में कई लोगों ने स्वीडन के दूतावास के सामने इकट्ठा होकर स्वीडन के झंडे को आग के हवाले कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें....

अमेरिका में प्रोफेसर ने दिखाई पैगंबर मोहम्मद की पेंटिंग:यूनिवर्सिटी ने नौकरी से निकाला, मुस्लिम स्पीकर बोले- ये हिटलर को अच्छा कहने के बराबर

अमेरिका के एक छोटे से शहर सेंट पॉल की हेमलिन यूनिवर्सिटी इन दिनों काफी चर्चा में है। वहां आर्ट हिस्ट्री की एक प्रोफेसर को धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में नौकरी से निकाल दिया गया। प्रोफेसर एरिका लोपेज प्रेटर पर आरोप है कि उन्होंने क्लास में पैगंबर मोहम्मद की 14वीं सदी में बनाई गई एक पेंटिंग दिखाई। जिससे यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र नाराज हो गए। पूरी खबर यहां पढ़ें..