- Hindi News
- International
- Taliban Fighters Stationed At Airport Are Unable To Read Passport visa, Sending Papers To US And Canadian Embassies In Armored Vehicles
काबुल एयरपोर्ट पर दहशत की 17 तस्वीरें:घंटों इंतजार के बाद भी एयरपोर्ट के अंदर जाना मुश्किल, भीड़ बढ़ने पर तालिबानी फायरिंग करने लगते हैं
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के 5 दिन बाद भी काबुल एयरपोर्ट के हालात खतरनाक बने हुए हैं। एयरपोर्ट के बाहर जब-तब फायरिंग होने लगती है। तालिबानी विद्रोहियों की गोली कब किसे लग जाए, कोई नहीं जानता। तालिबान लड़ाकों की क्रूरता से लोग खौफजदा तो हैं लेकिन फायरिंग होने के बावजूद भी मजबूरन वहां से हटने को तैयार नहीं हैं।
सबसे बड़ी बात तो ये है कि काबुल एयरपोर्ट पर तैनात तालिबानी लड़ाके पासपोर्ट-वीजा पढ़ नहीं पा रहे हैं। ऐसे में कागजात होने के बावजूद भी हजारों लोग एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। तालिबान इनके कागजात सेना के हमवी वाहन में भरकर भारी सुरक्षा के बीच अमेरिकी और कनाडाई दूतावासों को भेज रहा है। तस्वीरों में देखें, काबुल एयरपोर्ट का सुरत-ए-हाल...
काबुल एयरपोर्ट के पास लोग देश छोउ़ने के लिए कागजात पुख्ता कर रहे हैं। इन दस्तावेजों की जांच अनपढ़ लड़ाके नहीं कर पा रहे। अमेरिका और कनाडा के दूतावास को इसे सेना के हमवी वैन में पूरी सुरक्षा के साथ भेजा जा रहा है।
काबुल एयरपोर्ट के अंदर विमान का इंतजार करते अफगानी नागरिक।
महिलाएं अपने बच्चों को लिए घंटों धूप में इंतजार करते थक जा रही हैं, लेकिन उन्हें हवाई अड्डे के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा।
एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए बाहर लोगों की भीड़ जमा है। वे अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं। तालिबानी इन्हें कंट्रोल करने के लिए हवाई फायरिंग करते रहते हैं।
कई लोग तालिबान की हवाई फायरिंग के बाद एयरपोर्ट से दूर जाकर खड़े हो जा रहे हैं। लेकिन वे अफगानिस्तान में अपने घर लौटने को तैयार नहीं हैं।
जिन्हें अफगानिस्तान से बाहर जाने की इजाजत मिल रही है, उनके चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।
एयरपोर्ट की सुरक्षा में अमेरिका की महिला मरीन कमांडो भी तैनात की गई हैं।
एयरपोर्ट के बाहर तालिबान और अमेरिकी सेना के जवान एक साथ गश्त कर रहे हैं।
बंदूक के साए में लोग हर दिन परेशान हो रहे हैं। हर किसी को बस यहां से निकलने की जल्दी है।
दूसरे देशों के नागरिक अपने पासपोर्ट क्लेयरेंस के लिए घंटों लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे हैं।
काबुल में अफगानी झंडा लिए साइकल सवार को तालिबान लड़ाके ने दौड़ा कर पकड़ा और मारपीट के बाद गिरफ्तार कर लिया।
काबुल में ही एक युवक को झंडा लेकर प्रदर्शन करने पर तालिबान ने बंदूक की बट से उसके सिर पर मारा। युवक को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया।