थाइलैंड में लूनर ईयर की छुट्टी के दौरान एक सड़क दुर्घटना में 2 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार देर रात को 12 लोग एक वैन में सवार होकर छुट्टी के लिए बैंकॉक जा रहे थे।
इसी दौरान सिखिओ जिले में वैन एक झटका लगने से पलट गई और उसमें आग लग गई। AFP के मुताबिक एक लड़का वैन की खिड़की से बाहर निकलकर बच गया। जबकि बाकी सब लोगों की अंदर ही फंसकर जलने से मौत गई।
हादसे में बचा युवक सो रहा था
घटना की जानकारी मिलते ही वहां इमेरजेंसी सर्विसेज के लोग वहां पहुंच गए थे। जो घायल और 11 शवों को अस्पताल लेकर गए। वहीं इस हादसे में बचे एक 20 साल के स्टूडेंट ने बताया कि उसे नहीं पता ये दुर्घटना कैसे हुई। वो वैन में बैठने के बाद सो गया था। इसके बाद एक चींख से उसकी नींद खुली। जब वो उठा तो उसने देखा कि वैन में आग लगी है जिसके बाद वो खिड़की के जरिए तुरंत बाहर निकल गया।
फ्यूल से आग लगी
इमरजेंसी सर्विसेज के साथ घटना स्थल पर पहुंचे लोकल रेस्क्यू टीम के निखोम सियोन ने बताया कि आग पकड़ने के चंद सेकेंड बाद ही वैन में विस्फोट हो गया। देखते ही देखते 30 सैकेंड में पूरी वैन जलकर खाक हो गई।
सियोन ने बताया- मैं बस खड़ा होकर देखता रह गया, कुछ कर नहीं पाया। हमें लगता है कि आग लगने की मेन वजह वैन के पलटने से सड़क पर गिरा फ्यूल था। हालांकि अभी जांच की जा रही है कि पूरी दुर्घटना कैसे हुई।
नए साल की छुट्टियों में सड़क हादसे में 146 लोगों की जान गई
थाईलैंड सबसे ज्यादा दुर्घटना होने के मामले में एशिया में 9वें स्थान पर है। नए साल की शुरूआत में ही वहां सड़क हादसों में 146 लोगों की जान चली गई थी। बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिन में वहां 1183 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी। जिनमें 1182 लोग घायल हो गए थे।
सड़क दुर्घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...
रोड क्रॉस कर रहे लोगों को कार से रौंदा... VIDEO:मौके पर ही 5 की मौत, 13 घायल; टक्कर मारकर नोट उड़ाते हुए भागा ड्राइवर
चीन से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक BMW कार लोगों को कुचलते हुए नजर आ रही है। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टक्कर मारने के बाद ड्राइवर को गाड़ी की खिड़की से नोट उड़ाते हुए भी देखा गया। पूरी खबर यहां पढ़ें..
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.