कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में दो दिन से हो रही भारी बारिश से बाढ़ आ गई है। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो लोग लापता है। बारिश का पानी भरने से देश का सबसे बड़ा बंदरगाह और 25 लाख की आबादी वाला वैंकूवर शहर बेहाल है। वहां हर तरफ पानी भर गया है। जलभराव के चलते बंदरगाह को बंद कर दिया गया है। बंदरगाह के प्रवक्ता मैटी पॉलीक्रोनिस ने कहा, "ब्रिटिश कोलंबिया के अंदरूनी इलाकों में बाढ़ के कारण वैंकूवर बंदरगाह से आने-जाने वाली सभी रेल सेवाएं रोक दी गई हैं।'
शहर का दूसरे शहरों से रेल नेटवर्क कट गया है। एयरपोर्ट पर भी पानी जमा होने से फ्लाइट ऑपरेशन बंद है। बाढ़ से प्रांत के 26 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। दो दिन में हाईवे पर वाहनों में फंसे हुए 500 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। बाढ़ ने ग्रेटर वैंकूवर क्षेत्र में और उसके आसपास के कई राजमार्गों को भी बंद कर दिया।
वैंकूवर बंदरगाह पर रोज 4500 करोड़ रुपए के माल की आवाजाही, यह थमी
वैंकूवर का बंदरगाह अनाज, कोयला, ऑटोमोबाइल और बुनियादी वस्तुओं सहित रोजाना करीब 4500 करोड़ रुपए के माल का परिवहन करता है। तूफान ने दुनिया के सबसे बड़े अनाज उत्पादकों में से एक कनाडा से गेहूं और कैनोला की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया। यह स्पष्ट नहीं है कि बंदरगाह तक रेल की पहुंच बहाल होने में कितना समय लगेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.