तुर्किये-सीरिया में भूकंप से भरभराकर गिरी इमारतें:नींद में ही कई परिवारों ने जान गंवा दी, मलबे में दबे लोग चिल्ला रहे- बचा लो...PHOTOS

अंकारा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सोमवार सुबह आए भूकंप ने तुर्किये और सीरिया को हिलाकर रख दिया है। ये तस्वीर तुर्किये की है, जहां इमारतों के गिरने से सड़क के किनारे मलबे का ढेर लग गया है। - Dainik Bhaskar
सोमवार सुबह आए भूकंप ने तुर्किये और सीरिया को हिलाकर रख दिया है। ये तस्वीर तुर्किये की है, जहां इमारतों के गिरने से सड़क के किनारे मलबे का ढेर लग गया है।

तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए 7.8 और 7.6 तीव्रता के दो भूकंपों से अब तक 3,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस भूकंप के झटके लेबनान और इजराइल में भी महसूस किए गए। तुर्किये और सीरिया में लोग नींद में ही थे जब यह जलजला आया। इसके बाद 78 आफ्टर शॉक्स भी आए। इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं। मलबा सड़कों पर गिरा तो, उसकी चपेट में आकर कई गाड़ियां दब गईं।

कई लोग खुशनसीब थे जिन्हें भूकंप के दौरान इमारतों से निकलकर भागने का मौका मिल गया। तुर्किये और सीरिया में हुई भूकंप की तबाही के बाद अब रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

18 तस्वीरों में देखिए इस भूकंप के दौरान और बाद के हालात…

तुर्किये में भूकंप कितना भयानक था, इसका अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है। यह पूरी इमारत भूकंप के झटके से गिर पड़ी।
तुर्किये में भूकंप कितना भयानक था, इसका अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है। यह पूरी इमारत भूकंप के झटके से गिर पड़ी।
सीरिया में भूकंप के झटकों के बाद बिखरे मलबे में से एक बच्चे को बचाता हुआ रेस्क्यू वर्कर। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।
सीरिया में भूकंप के झटकों के बाद बिखरे मलबे में से एक बच्चे को बचाता हुआ रेस्क्यू वर्कर। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़ी संख्या में लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं।
सीरिया का यह फोटो दिल दहलाने वाला है। इमारत का ऊपरी हिस्सा गिरने के बाद एक बच्चा इसमें फंस गया। वह मदद की गुहार लगा रहा है।
सीरिया का यह फोटो दिल दहलाने वाला है। इमारत का ऊपरी हिस्सा गिरने के बाद एक बच्चा इसमें फंस गया। वह मदद की गुहार लगा रहा है।
सीरिया के जान्दारिस कस्बे में भूकंप के चलते छोटे बच्चे की मौत हो गई। उसे अपनी गोद में लिए रोता हुआ उसका पिता।
सीरिया के जान्दारिस कस्बे में भूकंप के चलते छोटे बच्चे की मौत हो गई। उसे अपनी गोद में लिए रोता हुआ उसका पिता।
सीरिया के अजमारिन में भूकंप के बाद एक इमारत का मलबा सड़क पर बिखर गया और कार उसके नीचे दब गई। यहां की सभी सड़कों पर ऐसा ही मलबा बिखरा पड़ा है।
सीरिया के अजमारिन में भूकंप के बाद एक इमारत का मलबा सड़क पर बिखर गया और कार उसके नीचे दब गई। यहां की सभी सड़कों पर ऐसा ही मलबा बिखरा पड़ा है।
तुर्किये के हेते एयरपोर्ट का इकलौता रनवे भी इस भूकंप में तबाह हो गया। इस साइट के मालिक का कहना है कि अब यह इस्तेमाल के लायक नहीं बचा है।
तुर्किये के हेते एयरपोर्ट का इकलौता रनवे भी इस भूकंप में तबाह हो गया। इस साइट के मालिक का कहना है कि अब यह इस्तेमाल के लायक नहीं बचा है।
तुर्किये के मारस में भूकंप के चलते हते किरिखान तोपबोगाजी में नेचुरल गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया। इसके चलते इलाके में आग फैल गई।
तुर्किये के मारस में भूकंप के चलते हते किरिखान तोपबोगाजी में नेचुरल गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया। इसके चलते इलाके में आग फैल गई।
सीरिया के इदलिब प्रांत के बेस्निया गांव में भूकंप के कारण इमारते ढह गईं। उनके मलबे तले दबे लोगों को ढूंढते रेस्क्यू टीम के सदस्य।
सीरिया के इदलिब प्रांत के बेस्निया गांव में भूकंप के कारण इमारते ढह गईं। उनके मलबे तले दबे लोगों को ढूंढते रेस्क्यू टीम के सदस्य।
तुर्किये के दियारबाकिर में मलबे में से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। रेस्क्यू वर्कर्स और वॉलंटियर्स मलबे में घुसकर लोगों को ढूंढ रहे हैं।
तुर्किये के दियारबाकिर में मलबे में से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। रेस्क्यू वर्कर्स और वॉलंटियर्स मलबे में घुसकर लोगों को ढूंढ रहे हैं।
सीरियाई शहर आफरिन के जान्दारिस में एक घायल लड़की को क्षतिग्रस्त इमारत से बाहर निकालते लोग।
सीरियाई शहर आफरिन के जान्दारिस में एक घायल लड़की को क्षतिग्रस्त इमारत से बाहर निकालते लोग।
सीरिया के सिविल डिफेंस का एक सदस्य तुर्किये बॉर्डर से लगे शहर एजाज में मलबे के ढेर में से एक शख्स को रेस्क्यू करता हुआ।
सीरिया के सिविल डिफेंस का एक सदस्य तुर्किये बॉर्डर से लगे शहर एजाज में मलबे के ढेर में से एक शख्स को रेस्क्यू करता हुआ।
सीरियाई प्रांत इदलिब के शहर दाना में मलबे में से बच्चे को बचाकर ले जाते रेस्क्यू वर्कर्स। ये इलाका विद्रोहियों के कब्जे वाला है।
सीरियाई प्रांत इदलिब के शहर दाना में मलबे में से बच्चे को बचाकर ले जाते रेस्क्यू वर्कर्स। ये इलाका विद्रोहियों के कब्जे वाला है।
सीरिया के इदलिब प्रांत में बाब-अल-हवा अस्पताल में इलाज का इंतजार करता एक शख्स और एक बच्चा।
सीरिया के इदलिब प्रांत में बाब-अल-हवा अस्पताल में इलाज का इंतजार करता एक शख्स और एक बच्चा।
सीरिया के आफ्रिन शहर में एक अस्पताल में जमीन पर रखे बॉडी बैग। यहां मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
सीरिया के आफ्रिन शहर में एक अस्पताल में जमीन पर रखे बॉडी बैग। यहां मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
तुर्किये के दियारबाकिर में रेस्क्यू दल बिल्डिंग के मलबे से एक बच्ची को बचाकर निकालता हुआ।
तुर्किये के दियारबाकिर में रेस्क्यू दल बिल्डिंग के मलबे से एक बच्ची को बचाकर निकालता हुआ।
इस भूकंप में तुर्किये के मालट्या की येनी मस्जिद भी तबाह हो गई। यह मस्जिद 1663 में बनकर तैयार हुई थी और इसे 1665 में लोगों के लिए खोला गया था।
इस भूकंप में तुर्किये के मालट्या की येनी मस्जिद भी तबाह हो गई। यह मस्जिद 1663 में बनकर तैयार हुई थी और इसे 1665 में लोगों के लिए खोला गया था।
तुर्किये के दियारबाकिर में इमरजेंसी वर्कर्स एक घायल शख्स को एंबुलेंस में लेकर जाते हुए।
तुर्किये के दियारबाकिर में इमरजेंसी वर्कर्स एक घायल शख्स को एंबुलेंस में लेकर जाते हुए।
सीरिया के एजाज में भूकंप के चलते इमारत का मलबा गिरने से कार डैमेज हो गई। ज्यादातर गाड़ियों का यही हाल हुआ है।
सीरिया के एजाज में भूकंप के चलते इमारत का मलबा गिरने से कार डैमेज हो गई। ज्यादातर गाड़ियों का यही हाल हुआ है।

तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें...

7.8 तीव्रता का भूकंप, 4 देशों में तबाही; 2300 मौतें: तुर्किये में सबसे ज्यादा 1498 लोग मारे गए, सीरिया में 783; भारत मदद भेजेगा

मिडिल ईस्ट के चार देश तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल सोमवार सुबह भूकंप से हिल गए। सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। तुर्किये के राष्ट्रपति रिसेप तैयब एर्दोग ने जानकारी दी है कि देश में अब तक 2300 लोगों की जान जा चुकी है। 9000 लोगों के घायल होने की खबर है। पूरी खबर यहां पढ़ें...

3 टैक्टोनिक प्लेट्स के बीच सैंडविच बना तुर्किये:खेत जोतने जैसी भूकंप की रेली तरंगों ने ढेर कर दीं इमारतें

तुर्किये में इतना बड़ा भूकंप क्यों आया, इसे समझने के लिए हमें धरती की डिजाइन को समझना होगा। दरअसल, धरती बड़ी-बड़ी टैक्टोनिक प्लेट्स पर स्थित है। इसके नीचे तरल पदार्थ लावा है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। पूरा एक्सप्लेनर यहां पढ़ें...

एर्दोगान की मनमानी से डूबती तुर्किये की इकोनॉमी:गिरती करेंसी से बढ़ी महंगाई, घर का किराया 4,500 से 30,000 लीरा पहुंचा

तुर्किये इस वक्त आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश की करेंसी लीरा लगातार कमजोर हो रही है और महंगाई दर 57% के करीब है। कॉस्ट ऑफ लिविंग के बढ़ने से जनता परेशान है। वहीं तुर्किये और सीरिया में सोमवार सुबह आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने परेशानी को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इस भूकंप से अब तक 1800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें...