तुर्किये और सीरिया में भूकंप से अब तक 5,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तुर्किये के अधिकारी यूनुस सेजर ने बताया कि भूकंप के तीन झटकों के बाद 243 आफ्टरशॉक्स भी आए थे। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है तस्वीर भी और भयानक होती जा रही है।
तुर्किये में जहां कभी ऐतिहासिक किले और चमचमाती इमारतें हुआ करती थीं, वहां अब ढेरों टन मलबा पड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां अब तक 6,000 से ज्यादा इमारतें गिर चुकी हैं। सीरिया में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं। वहां के सरकारी न्यूज एजेंसी ने बताया कि अलेप्पो में मामलुक टावर को काफी नुकसान पहुंचा है। इसे 13वीं सदी में बनवाया गया था।
खबर में मैप और तस्वीरों के जरिए भूकंप के असर को देखें..
सोमवार को सुबह आए भूकंप के बाद दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर 7.5 तीव्रता का आफ्टरशॉक आया... मैप में देखें
उत्तरी तुर्किये और पूर्वी सीरिया के जिन इलाकों में भूकंप आया, वो घनी आबादी वाले थे। तुर्किये दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित इलाकों में से एक माना जाता है। जहां ज्यादातर इमारतें पुरानी हैं और कॉन्क्रीट से बनी हैं। वहीं, उत्तरी सीरिया की इमारतें भी कई सालों की सिविल वॉर के दौरान हुई बमबारी और एयरस्ट्राइक में काफी कमजोर हो चुकी थीं। जिसके कारण भूकंप आने से ये पूरी तरह गिर गईं।
तुर्किये में सुबह आए पहले भूकंप की तीव्रता को मैप में देखा जा सकता है...
सीनियर अधिकारी के मुताबिक भूकंप के पहले झटके के बाद ही तुर्किये में 5 हजार से ज्यादा इमारतें गिर गईं। वहीं UN का मानना है कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ेगी। इस लेवल के भूकंप के बाद ऐसा होना सामान्य है।
अब मैप में देखें लगातार तीन भूकंप के झटकों का तुर्किये पर क्या असर पड़ा
एपिसेंटर के करीब बसे मालट्या प्रांत में 5 लाख लोग बसते हैं। वहां के गवर्नर ने बताया कि इस इलाके में कई सौ इमारतें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। वहीं, मलबे पर बर्फबारी के कारण बचाव कार्य ठीक से नहीं हो पा रहा है।
बिफोर- आफ्टर फोटोज में भूकंप से मची तबाही को देखें
येनी मस्जिद, मालट्या
ट्रेंड गार्डन रेजिडेंस, मालट्या
होटल अवसर, मालट्या
गाजियांटोप किला: गाजियांटोप की पहचान माने जाने वाले किले का काफी बड़ा हिस्सा भूकंप के पहले ही झटके में गिर गया।
दरअसल, तुर्किये का गाजियांटोप इलाके में सीरिया के युद्ध से भागकर आए करीब 5 लाख लोग रहते हैं। तुर्किये दुनिया के सबसे ज्यादा प्रवासियों को पनाह देने वाले देशों में से एक है। UN के मुताबिक इनकी संख्या 36 लाख है। ये लोग तुर्किये के उत्तरी शहरों में रहते हैं।
दियार बाकिर: इस इलाके में बड़ी-बड़ी रिहायशी इमारतें कंक्रीट के ढ़ेर में बदल गई। दियारबाकिर में दुनिया के सबसे ज्यादा कुर्द रहते हैं। इसे तुर्किये के कुर्दिश शहर अनऑफिशयल राजधानी भी कहा जाता है।
सानिलउर्फा
अदाना
तुर्किये के सानलिउर्फा और कहरामनमारस इलाके में इमारतों के मलबे में दबे लोगों को निकाला गया।
सीरिया में हुआ नुकसान मैप में देखें..
अलेप्पो में ऐतिहासिक इमारतें तबाह: सीरिया का अलेप्पो शहर दुनिया के प्राचीन शहरों में से एक माना जाता है। जहां काफी सारी ऐतिहासिक इमारतें हैं, जो यूनेस्को के वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में भी शामिल हैं। पहले सीरियाई युद्ध में इसे बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद अब भूकंप ने भी इसके हालातों को और बदतर कर दिया है।
अलेप्पो में 13वीं सदी का मामलुक टावर का गेट धराशायी हो गया
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.