एलन मस्क और ट्विटर के बारे में खबरें लिखने वाले कई पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इन पत्रकारों में न्यूयॉर्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट, सीएनएन और वॉइस ऑफ अमेरिका के पत्रकार भी शामिल हैं। इन पत्रकारों की ट्विटर प्रोफाइल और पुराने ट्वीट्स भी गायब हो गए हैं।
इनके अकांउट्स सस्पेंड करने से पहले ट्विटर ने इन्हें कोई चेतावनी नहीं दी और ना ही किसी प्रक्रिया का पालन किया। इन्हें अकाउंट सस्पेंड करने का कारण भी नहीं बताया गया। हालांकि मस्क का कहना है कि इन पत्रकारों ने उनकी लोकेशन के बारे में व्यक्तिगत जानकारी साझा की थी और इसलिए इनके अकांउट सस्पेंड किए गए हैं।
पोल कर पूछा कब खत्म करें सस्पेंशन
जब मैशेबल न्यूज आउटलेट के मैट बिंडर ने ट्विटर लॉग इन करने की कोशिश की तो मैसेज आया कि आपका ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन बाद में मस्क ने ट्विटर पर पोल कर लोगों से पूछा है कि इनके अकाउंट से सस्पेंशन कब हटाना चाहिए। पोल पर 9 घंटे में 23 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट दिया है। 58.4 फीसदी ने कहा है कि सस्पेंशन तुरंत खत्म किया जाए वहीं 41.6 फीसदी ने कहा है एक हफ्ते में खत्म किया जाए। मस्क कई बार पोल के जरिए लोगों से पूछकर फैसले लेते हैं।
मस्क का आलोचक हूं लेकिन कोई नियम नहीं तोड़ा: पत्रकार
मैशेबल न्यूज आउटलेट के मैट बिंडर ने कहा कि मैंने कोई लोकेशन डाटा साझा नहीं किया। ना ही मैंने एलनजेट या किसी दूसरे लोकेशन ट्रैकिंग अकाउंट की लिंक साझा की। मैं मस्क का आलोचक हूं लेकिन मैंने कभी ट्विटर का कोई नियम नहीं तोड़ा।
वॉशिंगटन पोस्ट के एक्जीक्यूटिव एडिटर सैली बजबी का कहना है कि पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड होने से मस्क के उस दावे को झटका लगा है जिसमें उन्होंने ट्विटर को फ्री स्पीच प्लेटफॉर्म बनाने का वादा किया था। सीएनएन ने बयान जारी कर कहा कि यह चिंताजनक है।
ट्विटर ने बदले लोकेशन शेयरिंग के नियम
मस्क ने बुधवार को उनके प्राइवेट जेट की फ्लाइट्स की जानकारी शेयर करने वाले ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया था। ये अकाउंट मस्क की फ्लाइट्स को ट्रैक करता था। इसके बाद ट्विटर ने अपने नियमों में भी बदलाव किया। अब किसी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी रियल टाइम लोकेशन साझा करने पर रोक लगा दी गई है।
जिन पत्रकारों के अकाउंट सस्पेंड हुए हैं उनमें से कई ट्विटर के इस नए नियम और इसके पीछे मस्क के तर्कों के बारे में लिख रहे थे। मस्क ने कहा था - मंगलवार रात को किसी ने मेरे परिवार का पीछा किया था। पूरे दिन मेरी आलोचना करना ठीक है लेकिन मेरी रियल टाइम लोकेशन शेयर करना और मेरे परिवार को खतरे में डालना ठीक नहीं है। कुछ नियम पत्रकारों पर भी लागू होते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.