ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को कंजर्वेटिव पार्टी के चेयरमैन नादिम जहावी को सरकार से बर्खास्त कर दिया। सुनक ने जहावी के टैक्स मामलों की स्वतंत्र जांच के आदेश दिए थे। जांच में पाया गया कि जहावी की टैक्स रिपोर्ट सही नहीं थी। उन्होंने टैक्स मामलों में मिनिस्टीरियल कोड का गंभीर उल्लंघन किया था।
ब्रिटेन के मिनिस्टीरियल कोड बताते हैं कि मंत्रियों को कैसा व्यवहार करना चाहिए और कैसे अपनी ड्यूटी पूरी करनी चाहिए।
पिछले साल जुलाई में बने थे वित्त मंत्री
पिछले साल जुलाई में पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जहावी को वित्त मंत्री नियुक्त किया था। वे लिज ट्रस के कार्यकाल में भी कैबिनेट में शामिल थे। सुनक ने पीएम बनने पर उन्हें पार्टी का चेयरमैन बनाया था।
लेटर भेजकर सरकार में पद से हटाया
ऋषि सुनक ने लेटर भेजकर जहावी को पद से हटाने की जानकारी दी। सुनक ने लिखा- स्वतंत्र सलाहकार ने जांच के निष्कर्ष हम दोनों से साझा कर दिए हैं। ये स्पष्ट है कि मिनिस्टीरियल कोड का गंभीर उल्लंघन हुआ है। इसलिए मैं आपको सरकार में आपके पद से हटा रहा हूं।
टैक्स को लेकर गुमराह कर रहे थे जहावी
स्वतंत्र सलाहकार लॉरी मैग्नस ने पाया- जहावी अपने टैक्स को लेकर गुमराह कर रहे थे। पिछले साल जुलाई में जहावी के टैक्स मामलों की रिपोर्ट स्पष्ट रूप से खराब थी।
जहावी ने पिछले हफ्ते कहा था कि वे टैक्स अथॉरिटी के साथ समझौते पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने रिकॉर्ड को ठीक किया था।
कम टैक्स देने के लिए जानबूझकर गलती नहीं की
ब्रिटिश टैक्स अथॉरिटी ने फैसला सुनाया है कि कि जहावी अपनी घोषणाओं को लेकर लापरवाह थे। हालांकि, जहावी ने कहा कि उन्होंने कम टैक्स चुकाने के लिए जानबूझकर कोई गलती नहीं की।
ये खबरें भी पढ़ें...
ब्रिटिश PM ने सीट बेल्ट नहीं पहना... 10 हजार जुर्माना:लॉकडाउन पार्टी पर भी फाइन लग चुका, भारत में हुआ था PM की कार का चालान
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के आरोप में 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। लंकाशायर पुलिस ने शुक्रवार को PM सुनक के खिलाफ 100 पाउंड का चालान जारी किया। हालांकि, सुनक दो दिन पहले यानी गुरुवार को इस मामले में माफी मांग चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...
ब्रिटिश PM का अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान:ऋषि सुनक बोले- बेटी अकेले बाहर जाना चाहती है, पिता के नाते मुझे चिंता
आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता के बीच कमान संभालने वाले ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। हाल के दशकों में वे पहले PM हैं, जिन्होंने अपराध के खिलाफ ऐसा अभियान छेड़ा है। इसका कारण उनकी दो बेटियां हैं। सुनक ने कहा कि बेटियों की चिंता के चलते ही उन्होंने अपराध के खिलाफ अभियान शुरू किया है। वे सड़कों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना चाहते हैं। उनकी दो बेटियां है। बड़ी बेटी कृष्णा 11 साल की है और छोटी बेटी अनुष्का की उम्र 9 साल हैं। पढ़ें पूरी खबर...
2023 में भी खत्म नहीं होंगी ब्रिटेन की मुश्किलें:ऋषि सुनक ने नए साल पर दिए संदेश में कहा- अगले 12 महीने परेशानी भरे होंगे
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने नए साल पर लोगों को संदेश दिया है। इसमें सुनक ने लोगों को चेताया है कि ब्रिटेन की मुसीबतें 2023 में खत्म नहीं होने वाली हैं। बल्कि 2023 आने वाले 12 मुश्किल महीनों की शुरूआत है। सुनक ने कहा, 'मैं ब्रिटेन के लोगों की बेहतरी के लिए बिना रुके काम करुंगा लेकिन, मैं ये दावे नहीं कर सकता कि सारी समस्याएं नए साल में खत्म हो जाएंगी। हालांकि 2023 हमें मौका देगा कि हम ब्रिटेन की बेहतर चीजों को दुनिया के सामने ला सकें। उन्होंने कहा जब भी हमारा लोकतंत्र और हमारी आजादी खतरे में पड़ेगी तो हम उसे बचाएंगे।' पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.