अमेरिका में 16 साल के हत्यारे ने गुनाह कबूला:2 साल पहले सहपाठी को 114 बार चाकू गोदकर मारा था, उम्रकैद हो सकती है

फ्लोरिडा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दो साल पहले 14 साल के एडन फूसी ने 13 साल की सहपाठी ट्रिसटिन बेली की हत्या की थी। - Dainik Bhaskar
दो साल पहले 14 साल के एडन फूसी ने 13 साल की सहपाठी ट्रिसटिन बेली की हत्या की थी।

अमेरिका के फ्लोरिडा में 2021 में हुई एक भयावह हत्या एक बार फिर चर्चा में आ गई है। दरअसल, दो साल पहले 14 साल के एडन फूसी पर 13 साल की सहपाठी ट्रिसटिन बेली की हत्या करने का आरोप लगाया गया था। अब सोमवार को फूसी ने कोर्ट के सामने खुद ही अपना गुनाह कबूल लिया। 16 साल के हो चुके आरोपी को उम्रकैद की सजा मिल सकती है।

114 बार चाकू से किया था वार
फूसी ने बेली की हत्या मई 2021 में मदर्स डे के दिन 114 बार चाकू घोंपकर की थी। लड़की का शरीर उसी महीने की शुरुआत में पूर्वोत्तर फ्लोरिडा के जंगल में मिला था। इसके बाद प्रथम श्रेणी की हत्या के आरोप में फूसी को गिरफ्तार किया गया था। इस समय जांचकर्ताओं ने बताया था कि फूसी ने कई दोस्तों को भी बताया था कि उसने किसी को मारने की योजना बनाई थी, हालांकि ये साफ नहीं था कि वो बेली को मारने वाला है।

14 साल की उम्र में फूसी हिंसा और हत्या को फैंटेसाइज करने लगा था।
14 साल की उम्र में फूसी हिंसा और हत्या को फैंटेसाइज करने लगा था।

गुनाह कबूला, पर मौत की सजा नहीं मिलेगी
फूसी ने मंगलवार को कोर्ट के सामने एक बयान में कहा- 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि मैं दोषी हूं और बेली के परिवार और मेरे परिवार के लिए मुझे दुख है।'

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, फूसी को मौत की सजा नहीं दी जा सकती, क्योंकि गुनाह के वक्त वह 14 साल का था। हालांकि, उसे एक वयस्क आरोपी की तरह ही रखा जा रहा है।

13 साल की सहपाठी ट्रिसटिन बेली अपने स्कूल की चीयरलीडर थीं
13 साल की सहपाठी ट्रिसटिन बेली अपने स्कूल की चीयरलीडर थीं

दोस्तों से कहा- हत्या करने की चाहत है
इन्वेस्टिगेशन के दौरान फूसी के दोस्तों ने बताया कि गुनाह के कुछ महीने पहले से ही फूसी हिंसा और हत्या को फैंटेसाइज करने लगा था। उसमें मर्डर करने की चाहत आ गई थी। इसे पूरा करने के लिए उसने अपनी क्लासमेट बेली को चुना। फूसी अपनी ड्रॉइंग्स में भी ज्यादातर कटे-पिटे शवों को बनाता था। उसने अपने दोस्तों को यह भी बताया था कि उसके मन की आवाजें उसे किसी की हत्या करने के लिए उकसा रही हैं।