जो बाइडेन 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर अपना पहला साल पूरा करेंगे। 79 साल के बाइडेन अमेरिकी इतिहास के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं। पिछले चुनाव में बाइडेन को 45 साल से कम उम्र के 66% लोगों ने वोट दिया था। दिसंबर 2021 के पोल के अनुसार बाइडेन को अब इसी एज ग्रुप के 50% लोगों का ही समर्थन हासिल है। अपनी लोकप्रियता को वापस पाने के लिए अब बाइडेन उसी चीनी प्लेटफॉर्म टिक-टॉक का सहारा ले रहे हैं, जिसे चुनाव में उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
दरअसल, बाइडेन ट्वीट कम ही करते हैं। ऐसे में बाइडेन की पब्लिसिटी टीम टिक-टॉक पर बाइडेन के वीडियो पोस्ट कर रही है। इस टीम में सोशल मीडिया एक्सपर्ट और इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हैं। इसके बाद टिक-टॉक पर बाइडेन के वीडियो खासे वायरल होने लगे हैं। बाइडेन को इसकी जरूरत इसलिए भी है, क्योंकि कुछ महीने बाद अमेरिका के राज्यों में होने वाले मिड टर्म इलेक्शन में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत के लिए युवाओं के समर्थन की जरूरत होगी।
निक जोनस के साथ बाइडेन का वीडियो वायरल
बाइडेन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जाेनस को व्हाइट हाउस का एंबेसडर बनाया है। निक और उनके भाइयों के साथ बाइडेन ने एक भी वीडियो बनाया है। इस वीडियो को भी टिक-टॉक पर शेयर किया गया। शेयर करने के 24 घंटे में ही इस पर 50 करोड़ व्यूज, एक करोड़ लाइक्स और 5 लाख शेयर मिले।
टिकटॉक पर बाइडेन की 25 मेंबर वाली टीम एक्टिव
व्हाइट हाउस ने बाइडेन को युवाओं में लोकप्रिय करने के लिए 25 लोगों की टीम बनाई है। यह टीम बाइडेन के वीडियो टिक-टॉक पर पोस्ट कर रही है। शुरुआत में कोरोना वैक्सीनेशन सहित अन्य वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। बाइडेन प्रशासन ने इस मुहिम को 'मीट द पीपुल वेयर दे आर' यानी लोगों से सोशल मीडिया पर जुड़ने की रणनीति बनाई है।
स्टडी लोन की शर्तों को भी आसान नहीं कर पाए
हॉर्वर्ड पोल के अनुसार स्टूडेंट्स में बाइडेन की लोकप्रियता घटने का सबसे बड़ा कारण स्टडी लोन की शर्तों काे आसान न कर पाना है। स्टूडेंट्स काफी समय से इसकी मांग कर रहे थे। इसी तरह महिलाओं के लिए फैमिली केयर और चाइल्ड केयर की योजनाएं भी पूरी नहीं हो पाई हैं।
वादे पूरे नहीं कर पाए बाइडेन, घट रही रेटिंग
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.