अमेरिका की लीडिंग मिलिट्री सर्विलांस ड्रोन कंपनी यूक्रेन को केवल 1 डॉलर यानी 82 रुपए में अपने ड्रोन बेचना चाहती है। कंपनी ने अमेरिकी सरकार से डील अप्रूव करने की मांग की है। जनरल एटॉमिक एयरोनॉटिकल सिस्टम नाम की कंपनी ने कहा है कि वो महीनों से मांग कर रहे हैं कि सरकार यूक्रेन को ग्रे ईगल और रीपर ड्रोन दे।
ताकि जंग में यूक्रेन डटकर रूस का सामना कर सके। कंपनी के मुताबिक ये ड्रोन काफी लंबी दूरी और ऊंचाई तक जा सकते हैं। अमेरिका इनका इस्तेमाल टारगेट अटैक के लिए अफगानिस्तान, सीरिया और ईराक में कर चुका है।
अमेरिका ने यूक्रेन को दिए कई ड्रोन, पर किसी में एडवांस टेक्नोलॉजी नहीं
कंपनी ने दावा किया है कि अमेरिका ने यूक्रेन को कई ड्रोन दिए हैं, लेकिन इनमें से किसी में भी एडवांस टेक्नोलॉजी नहीं है। जनरल एटॉमिक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लिंडन ब्लू ने बताया कि जंग शुरू होने के बाद से हमने पता लगाना शुरू किया कि कौन से ड्रोन यूक्रेन के लिए बेहतर होंगे, जिसके बाद हमने MQ-9 रीपर और MQ-1C ग्रे ईगल को चुना है। साथ ही कंपनी मुफ्त में यूक्रेन के ऑपरेटर्स को ये ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग देगी।
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने यूक्रेन तक ये ड्रोन पहुंचाने और उन्हें तैनात करने के लिए भी केवल 10 डॉलर यानी 822 रुपए मांगे हैं। हालांकि अभी अमेरिकी सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले पाई है।
सरकार को टेक्नोलॉजी लीक होने का डर
यूक्रेन ने पिछले साल अप्रैल में जनरल एटॉमिक्स के साथ ड्रोन को लेकर मीटिंग की थी। जिसके बाद अमेरिका का डिफेंस विभाग भी जून में इन्हें यूक्रेन भेजने के बारे में विचार कर रहा था। हालांकि फिर पूरा प्लान ही टल गया। अमेरिकी सरकार को डर है कि इसकी टेक्नोलॉजी रूस के हाथ लग जाएगी और वो भी इस तरह के ड्रोन बनाना शुरू कर देगा।
तब से ये डील अटकी हुई है। ड्रोन को लेकर अमेरिका के जल्द कोई फैसला नहीं लेने से यूक्रेन परेशान है। वो बार-बार आश्वासन दे चुका है कि वो केवल यूक्रेन के कब्जे वाले इलाके में रूस के ठिकानों को तबाह करने के लिए इन ड्रोन का इस्तेमाल करेगा। साथ ही टारगेट डेटा को अमेरिका के साथ भी शेयर करेगा। जिससे ये ड्रोन रूस के हाथ नहीं लगेंगे।
दोनों ड्रोन की खासियत
MQ-9 रीपर ड्रोन हथियारों से लैस होता है। इसके पंखों का फैलाव लगभग 66 फीट होता है। साथ ही यह 24 घंटे से अधिक समय तक हवा में रह सकता है। इस ड्रोन के एक पुराने मॉडल MQ-9A ब्लॉक 1 की कीमत कई मिलियन डॉलर है।
MQ-1C ग्रे ईगल की रेंज 400 किलोमीटर है। इसमें हमले के लिए 4 एयर टू ग्राउंड 114 हेलफायर मिसाइल और 8 एयर टू एयर मिसाइलें लगाई जा सकती हैं। इसकी कीमत 21 से 31 मिलियन डॉलर है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.