अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने मंगलवार को एक साल से जारी रूस-यूक्रेन जंग पर एक स्पेशल रिपोर्ट पब्लिश की। इसमें कहा गया- अगले हफ्ते रूस के दौरे पर जाने से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग यूक्रेन के प्रेसिडेंट वोल्दोमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत करेंगे।
यह खबर वर्ल्ड और खासकर अमेरिकी मीडिया के लिहाज से बहुत मायने रखती है। सवाल ये है कि यूक्रेन के खिलाफ जंग में व्लादिमिर पुतिन की हर मुमकिन मदद कर रहे जिनपिंग को आखिर ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि उन्हें अमेरिका और नाटो की गोद में बैठे जेलेंस्की से बात करनी पड़ रही है।
दरअसल, सच्चाई ये है कि कोविड-19 फैलाने और गरीब देशों को कर्ज के जाल में फैलाने वाला चीन अब हरकतों पर पर्दा डालने के लिए ग्लोबल लीडर बनने की कोशिश कर रहा है। इसका सीधा सा मकसद अमेरिका के रुतबे को खत्म करना भी है। चलिए मामले को तफसील से जानते हैं...
ग्राफिक्स : विपुल शर्मा
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.