अमेरिका में कैब ड्राइवर पर नस्लीय टिप्पणी का VIDEO वायरल हो रहा है। इसे 24 घंटे के भीतर 30 लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो में एक महिला कैब ड्राइवर को गालियां देती हुई नजर आ रही है। ड्राइवर महिला से कह रहा है कि वो नस्लीय टिप्पणियां ना करें और वहां से चली जाएं।
वॉशिंगटन में हुई इस पूरी घटना के बारे में जान लीजिए
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, घटना वॉशिंगटन की है। महिला कह रही है- मैं तुम्हारी बॉस हूं। मैंने तुम्हें नौकरी पर रखा है। तुम नौकर हो। तुम पागल हो, तुम्हें इलाज और दवाइयों की जरूरत है। महिला काफी देर तक ड्राइवर पर चिल्लाती रही। विरोध करने पर वो थोड़ी देर बाद वहां से चली गई।
हालांकि, ये साफ नहीं है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। कैब कंपनी ने कहा- रंगभेद के इस मामले की जांच कर रहे कैब सर्विस देने वाली कंपनी ने आपत्ति जताई है। कंपनी का कहना है कि इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। रंगभेद को लेकर हमारी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है। हम जांच कर रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
टेक्सास में भारतीय महिलाओं के साथ अभद्रता
अमेरिका के टेक्सास के प्लानो शहर के सिक्स्टी वाइन्स रेस्टोरेंट के बाहर चार महिलाएं भारतीय लहजे में बात कर रही थीं। उसी वक्त मेक्सिकन-अमेरिकी मूल की महिला ने इन पर नस्लीय टिप्पणियां और गालियां दीं। महिला ने एक भारतीय महिला को थप्पड़ भी मारा। पढ़ें पूरी खबर...
पोलैंड में रहने वाले अमेरिकी ने भारतीय को पैरासाइट-कातिल कहा, VIDEO वायरल
यूरोपी देश पोलैंड में रहने वाले एक अमेरिकी नागरिक ने भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर नस्लवादी टिप्पणी कर दी। अमेरिकी व्यक्ति भारतीय को पैरासाइट और जेनोसाइडर, यानी कातिल कह दिया। पढ़ें पूरी खबर...
US में भारतीय ने दूसरे भारतीय को गाली दी
21 अगस्त को कैलिफॉर्निया के फ्रेमॉन्ट शहर के टाको बेल रेस्टोरेंट में एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक ने दूसरे भारतीय को डर्टी हिंदू और डिस्गस्टिंग डॉग कह दिया। वह 8 मिनट तक गालियां देता रहा। इसके बाद पुलिस ने हेटक्राइम, सिविल राइट्स के उल्लंघन, असॉल्ट के आरोप में केस दर्ज किया। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.