अमेरिका की सैन फ्रांसिस्को कोर्ट ने नैंसी पेलिसी के पति पॉल पर हुए हमले का वीडियो जारी किया है। ये फुटेज मौके पर पहुंची पुलिस के बॉडी कैमरे का है। घटना 28 अक्टूबर 2022 को रात 2 बजे हुई थी।
हमलावर पेलोसी के घर के पीछे वाले दरवाजे से अंदर घुसा था। इसके फौरन बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस हमलावर को पकड़ पाती उसके पहले ही उसने 82 साल के पॉल पर हमला कर दिया था।
90 सेकेंड के वीडियो में क्या दिख रहा है...
पुलिस ऑफिसर के बॉडी कैमरे में रिकॉर्ड हुए 90 सेकेंड के फुटेज में देखा जा सकता है कि पेलोसी के सैन फ्रांसिस्को वाले घर में हमालवर खड़ा है और उसके हाथ में हथौड़ा है। पुलिस उसे हथौड़ा फेंकने के लिए कहती है। इसी बीच पॉल बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस कुछ कर पाती उसके पहले ही हमलावर पॉल के सिर पर वार कर देता है।
हमले के वक्त नैंसी को ढूंढ़ रहा था हमलावर
पुलिस ने बताया कि 42 साल का आरोपी हमलावर डेविड डीपापे हमले के वक्त नैंसी को ढूंढ़ रहा था। उसे 'नैंसी कहां है' चिल्लाते हुए सुना गया था। एक अधिकारी ने बताया कि हमले के समय नैंसी पेलोसी वॉशिंगटन में थीं। अमेरिका में नेताओं को पूरी सुरक्षा दी जाती है, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं दी जाती है।
2020 में हुए राष्ट्रपति चुनावों के रिजल्ट को फ्रॉड मानता था हमलावर
सैन फ्रांसिस्को अटॉर्नी ब्रुक जेनकिंस ने कहा- सोशल मीडिया पर डेविड डीपापे के नाम से कुछ हेट कमेंट्स मिले। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डीपेप ने पॉल पेलोसी पर हमला करने से पहले साल 2020 के चुनावों के बारे में इंटरनेट पर ट्रंप के समर्थकों की ओर से फैलाई कई अफवाहों के बारे में पढ़ा था। जिनका उस पर गहरा असर हुआ। डीपेप ने सैन फ्रांसिस्को के डिटेक्टिव को दिए इंटरव्यू में नैंसी पेलोसी पर आरोप लगाया था कि वो चार सालों तक ट्रंप को नीचा दिखाती रही और फिर चुनाव में फ्रॉड कर उन्हें हरा दिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.