दुनिया भर में बड़ी टेक कंपनियों में छंटनी हो रही है। इसी बीच गूगल ने भी 12 हजार लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की। जिन लोगों की छंटनी हुई, वह अपने बुरे अनुभव सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। गूगल से निकाले गए सॉफ्टवेयर इंजीनयर टोमी यॉर्क ने कहा कि मां की मौत के बाद मैं लंबी छुट्टी पर था। 4 दिन पहले काम पर लौटा तो नौकरी से निकाले जाना का पता चला। यह ठीक ऐसा ही है कि जब आप डिप्रेशन से गुजर रहे हों, तभी आपको निशाना बनाया जाए।
कैंसर से मां की मौत, इंजीनियर बोला- अच्छा हुआ उनके साथ समय बिताया, गूगल के साथ नहीं
टोमी ने पोस्ट में कहा, 'मैं थक गया हूं और निराश हूं। गूगल से निकाले जाने की मैंने बुरी से बुरी कहानियां सुनी हैं। कई ऐसे लोगों को निकाला गया, जो माता-पिता बनने वाले थे। ऐसी स्थिति में नौकरी से निकाला जाना, चेहरे पर थप्पड़ मारने जैसा है। मेरी मां की मौत कैंसर से हुई। गूगल जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम करने के मौके तो कई मिलेंगे, लेकिन मां-बाप की मौत एक बार होती है। अच्छा हुआ कि मां के अंतिम समय में मैंने अपना सारा समय उनके साथ बिताया। किसी ऐसी कंपनी के लिए ज्यादा काम नहीं किया, जो अचानक हजारों लोगों को निकाल देती है।'
गूगल ने एक साथ 12 हजार कर्मचारियों को निकाला
गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट Inc ने 20 जनवरी को 12 हजार कर्मचारियों को निकालने की घोषणा की। अल्फाबेट के चीफ एग्जीक्यूटिव ने स्टाफ मेमो में इस बात की जानकारी दी। हाल ही में अल्फाबेट के राइवल माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने कहा था कि इस हफ्ते कंपनी अपनी 5% वर्कफोर्स (11,000 के करीब) को निकाल सकती है। माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट में बड़े स्तर पर छंटनी की खबरों से टेक्नोलॉजी सेक्टर में हलचल मच गई है।
अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने क्या कहा?
अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने नोट में कहा, 'गूगलर्स, मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ डिफिकल्ट न्यूज है। हमने अपने वर्ल्डवाइड वर्कफोर्स में से लगभग 12,000 रोल्स को कम करने का फैसला किया है। हमने पहले ही अमेरिका में छंटनी से प्रभावित एम्प्लॉइज को एक अलग ईमेल भेज दिया है। इसका मतलब है कि हमें अपने कुछ अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली लोगों को अलविदा कहना होगा।'
सुंदर पिचाई ने कहा, 'जिन लोगों को नियुक्त करने के लिए हमने कड़ी मेहनत की और जिनके साथ काम करना पसंद किया। मुझे इस छंटनी के लिए बहुत खेद है। मैं उन फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं, जो हमें यहां तक लेकर आए। पिछले दो सालों में हमने ड्रैमेटिक ग्रोथ देखी है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने मिशन की ताकत, हमारे प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज की वैल्यू और AI में हमारे शुरुआती इन्वेस्टमेंट की बदौलत हमारे सामने बड़े अवसर को लेकर आश्वस्त हूं।"
जॉब से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए...
1. गूगल, अमेजन, फेसबुक जैसी कंपनियों में धड़ाधड़ जा रही नौकरियां
पिछले कुछ दिनों में माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, फेसबुक जैसी बड़ी टेक कंपनियों ने अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर घर बिठा दिया है। नवंबर 2022 में सबसे पहले बड़ी टेक कंपनी ट्विटर ने एक साथ 3,800 कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया। ये आंकड़ा ट्विटर में काम करने वाले कुल कर्मचारियों का 50% था। इसके कुछ दिनों बाद ही एलन मस्क ने 4,500 कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड कर्मचारियों की छुट्टी कर दी। गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनियों के बाद अब IBM कॉर्प और जर्मन सॉफ्टवेयर फर्म SAP ने भी छंटनी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IBM कॉर्प ने अपनी टोटल ग्लोबल वर्कफोर्स में से 3,900 (1.5%) एम्प्लॉइज को निकाल दिया है। वहीं SAP ने 3,000 (2.5%) एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालने का प्लान बनाया है। पूरी खबर पढ़ें...
2. टेक कंपनियों में नहीं थम रही छंटनी:IBM कॉर्प ने 3,900 एम्प्लॉइज को निकाला
गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी टेक कंपनियों के बाद अब IBM कॉर्प और जर्मन सॉफ्टवेयर फर्म SAP ने भी छंटनी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IBM कॉर्प ने अपनी टोटल ग्लोबल वर्कफोर्स में से 3,900 (1.5%) एम्प्लॉइज को निकाल दिया है। वहीं SAP ने 3,000 (2.5%) एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालने का प्लान बनाया है। पूरी खबर पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.