कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारत में इस समय लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा है। जिस चीन से कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैला, वहां के कई शहर अब लॉकडाउन से मुक्त होकर सामान्य हो गए हैं। चीन के फूजियान प्रांत के जियामीन शहर में रहने वाले डॉ. सोहन सिंह यादव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के हैं। वे चीन की जियामीन यूनिवर्सिटी में सॉफ्टवेयर स्कूल में लेक्चरर हैं। जानिए जियामीन शहर में लॉकडाउन की कहानी, डॉ. सोहन सिंह की जुबानी...
डाॅ. सोहन बताते हैं- ‘‘चीन में लॉकडाउन 23 जनवरी को शुरू हुआ था। मैं उस समय इंडोनेशिया में था। 29 जनवरी को में जकार्ता से डायरेक्ट फ्लाइट लेकर जियामीन पहुंचा। वहां एयरपोर्ट पर पूरा फिल्मी सीन था। स्वास्थ्यकर्मी पीपीई किट पहनकर स्क्रीनिंग कर रहे थे। वहां से करीब तीन घंटे के बाद जब निकला तो जिस एरिया में रहता हूं, वहां के लोकल सिक्योरिटी ब्यूरो में रिपोर्ट करनी पड़ी। उन लोगों ने भी मोबाइल नंबर से मुझे ट्रैक कर बुलाया और दोबारा स्क्रीनिंग की।’’
‘‘जियामिन में 18 मार्च तक लॉकडाउन रहा। मैं 45 दिन में सिर्फ 6 बार घर से निकला। वह भी खाने-पीने की चीजें खरीदने। किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी। जिन जियांयु रोड पर हर सेकंड हजारों वाहन निकलते थे, वहां सन्नाटा था। चेंग गोंग ब्रिज पर पहला मौका था, जब वहां रफ्तार का शोर नहीं था। मैज्जिओ बीच पर लोगों की चहल-पहल नहीं, सिर्फ लहरों का संगीत सुनाई दे रहा था। डेक्स्यू रोड से रौनक गायब थी, यहां लजीज व्यंजनों की महक की जगह सिर्फ सिक्योरिटी फोर्स का पहरा था।’’
सरकार ने कहा तो लोगों ने पालन भी किया
डॉ. सोहन के मुताबिक, ‘‘चीन सरकार ने ऐलान कर दिया था कि कोई बाहर नहीं जाएगा तो कोई भी बाहर निकला भी नहीं। कोई बाहर निकला तो सिक्योरिटी फोर्स उसे टोका और वापस भेज दिया। बिल्डिंग से निकलने पर सिक्योरिटी गार्ड भी टोकता था। सोसाइटी में आने-जाने से पहले थर्मल स्कैनिंग होती थी।’’
‘‘भारत से ऐसी रिपोर्टें आई, जिसमें पता लगा कि लोग तफरी लेने निकल रहे हैं, लेकिन चीन में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया गया। कोई भी बिना काम के घर से नहीं निकला। मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स भी आई कि कुछ लोग जान-बूझकर लिफ्ट के बटनों में थूक लगा रहे हैं। इसके बाद सरकार ने कानून पास कर दिया था कि कोई भी जानबूझकर कोरोना फैलाएगा तो उसे जेल भेजा जाएगा। इसके बाद ऐसी घटना नहीं हुई।’’
चीन इस महामारी से इन 3 फैसलों के बल पर लड़ा
लोगों ने सरकार का साथ दिया, इसलिए राहत मिली
डॉ. सोहन सिंह बताते हैं कि लोगों ने सरकार के बनाए नियमों का बखूबी पालन किया। अब स्कूल-कॉलेज खुल गए हैं। मेट्रो भी चालू है। शॉपिंग मॉल खुले हैं। मास्क पहनना अभी भी जरूरी है। हालांकि, ऐहतियातन अभी भी सरकार ने 1 से 5 तक के स्कूल, जिम, सिनेमाघर बंद ही रखे हैं।
शाकाहार-योग अपना रहे चीनी
चाइनीज कम्युनिटी अब शाकाहार की ओर बढ़ रही है। सरकार भी लोगों को योग और शाकाहार अपनाने के लिए कह रही है। लोगों को समझाया जा रहा है कि योग और शाकाहार से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.