बुधवार, 3 अगस्त को मेष राशि के लोग अपने काम पर ध्यान रखेंगे तो लाभ मिल सकता है। वृष राशि के लोगों को दूसरों की नकारात्मक बातों पर ध्यान देने से बचना होगा। धनु राशि के लोग सोच-समझकर निर्णय लेंगे तो परेशानियों से बच सकते हैं। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है...
मेष - QUEEN OF SWORDS
पुरानी बातों को भूल कर आगे बढ़ने की कोशिश करें, लेकिन अभी भी मार्ग समझ न आने की वजह से आप पुरानी बातों में अटके हुए नजर आएंगे। किसी एक काम पर पूरा ध्यान देकर काम करने की कोशिश करें।
करियर : कई अवसर आ सकते हैं। अपने स्किल्स को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
लव : लव रिलेशनशिप संबंधी दुविधा अगले कुछ दिनों में दूर होगी।
हेल्थ : शरीर में हुए इंफेक्शन की वजह से तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 3
वृषभ - THE HERMIT
जरूर से अधिक हर एक काम पर ध्यान देने की वजह से आप खुद के लिए समस्या बढ़ा सकते हैं। लोगों के द्वारा बोली गई बातों का गहरा असर आपके मन पर होगा। अपनी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करें। आप से लोगों की अपेक्षा बढ़ती हुई नजर आ रही है, लेकिन अपनी क्षमता को ध्यान में रखते हुए ही काम करना होगा।
करियर : काम में प्रगति प्राप्त करने के लिए फोकस बढ़ाना आवश्यक होगा।
लव : रिलेशनशिप संबंधी निर्णय लेने के लिए फिलहाल आप खुद को कमजोर समझ रहे हैं। सोच-विचार करने की आवश्यकता होगी।
हेल्थ : शरीर में खून की कमी महसूस हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 1
मिथुन - SIX OF WANDS
आपकी किसी व्यक्ति के साथ बातचीत पूरी तरह से बंद होने से नकारात्मक विचार बढ़ते हुए नजर आएंगे। अभी किसी भी गलतफहमी को दूर करने की कोशिश नाकामयाब हो सकती है। वक्त के साथ ही रिश्तों को सुधारने की कोशिश करनी होगी। अभी के समय में केवल खुद पर ध्यान बनाए रखें।
करियर : करियर संबंधी बातों की चिंता रहेगी, लेकिन परिचित व्यक्ति की मदद से मार्ग जल्दी प्राप्त हो सकता है।
लव : लव लाइफ में आ रहे उतार-चढ़ाव की वजह से जीवन की अन्य बातों पर असर न होने दें।
हेल्थ : खानपान ठीक से न होने से कमजोरी महसूस हो सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
कर्क - TEMPERANCE
जिन समस्याओं का हल आपको प्राप्त नहीं हो रहा है, उन बातों को फिलहाल भाग्य पर छोड़ना ही ठीक रहेगा। मानसिक रूप से आप बेहतर बनते जाएंगे। आध्यात्म के लिए बढ़ता हुआ झुकाव मानसिक अवस्था को सुधारने के लिए सही होगा। अपने व्यक्तित्व के बारे में नई बातें पता चलेंगी, जिससे लक्ष्य की प्राप्ति आसान हो सकती है।
करियर : पैसे कमाने के एक से अधिक स्तोत्र प्राप्त होते नजर आ रहे हैं।
लव : रिलेशनशिप से संबंधित निर्णय सोच-विचार करके लें।
हेल्थ : शरीर को डिहाइड्रेट न होने दें।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 4
सिंह - THE DEVIL
अपने अहंकार को काबू में रखकर काम करते रहें। आपके द्वारा बोली गई बातों की वजह से करीबी लोग नाराज हो सकते हैं और जो सहयोग आपको प्राप्त हो रहा है, वह अचानक से बंद होगा। ईर्ष्या से के विवाद बढ़ सकते हैं। अपनी भावनाओं के बारे में जागरूकता दिखाएं।
करियर : काम से संबंधित टारगेट पूरे करना आपके लिए आवश्यक होगा, वर्ना प्रतिस्पर्धी के द्वारा मात मिलेगी।
लव : पार्टनर के द्वारा प्राप्त हुए कमिटमेंट की वजह से रिलेशनशिप संबंधी नकारात्मक बातें दूर होंगी।
हेल्थ : यूरिन इन्फेक्शन तकलीफ को नजरअंदाज न करें।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 6
कन्या - SEVEN OF WANDS
अपनी तुलना अन्य लोगों के साथ करने से बेचैनी महसूस हो सकती है। मन में उत्पन्न हो रहे क्रोध और निराशा के कारण दिनभर चंचलता और चिड़चिड़ापन महसूस होगा। किसी भी प्रकार की परिस्थिति में एकाग्रता भंग न होने दें। पैसा से संबंधित व्यवहार गलत न हो, इस बात का ध्यान रखना होगा।
करियर : आज टारगेट को पूरा कर पाना मुश्किल लग सकता है।
लव : पार्टनर के लिए खुद की अपेक्षाओं को समझ न पाने की वजह से बेचैनी महसूस होगी।
हेल्थ : लो बीपी शुगर की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 7
तुला - KING OF PENTACLES
बड़ी खरीदारी हो सकती है। अभी लेनदेन करने के लिए आप पूरी तरह से सक्षम नहीं हैं। कुछ दिन रुककर लेनदेन करना आपके लिए सही साबित होगा। किसी काम की वजह से नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखें।
करियर : विदेश से संबंधित किए गए काम से आर्थिक परिस्थिति मजबूत बनेगी।
लव : पार्टनर के साथ बातचीत भले ही अपेक्षा के अनुसार न हो, लेकिन उनका साथ मिलता रहेगा।
हेल्थ : सर्दी-बुखार जैसी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 5
वृश्चिक - ACE OF SWORDS
काम में रुचि बढ़ती हुई नजर आ रही है, इस कारण टारगेट को अपेक्षित समय से पहले पूरा कर पाना आपके लिए संभव होगा। आपके काम से प्रसिद्धि और सम्मान दोनों प्राप्त होंगे। समाज और परिवार में अपनी छवि सुधारने का मौका आपको मिल सकता है, इसका पूरा उपयोग करें।
करियर : मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों के लिए अपने काम से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना जरूरी होगा।
लव : रिलेशनशिप संबंधी बातों में किसी भी प्रकार का बदलाव न देखना चिंता का कारण बन सकता है।
हेल्थ : पाइल्स की तकलीफ बढ़ने की संभावना बन रही है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 8
धनु - THE MAGICIAN
पैसों से संबंधित तकलीफों को दूर करने के लिए प्रयत्न बढ़ाने की आवश्यकता होगी। जब तक आर्थिक परिस्थिति मजबूत नहीं बनती, तब तक आगे के निर्णय लेने से बचें। अधिकतर समस्याओं का हल आपको पैसों के द्वारा ही प्राप्त हो सकता है। बेकार के खर्चों को दूर रखकर निवेश और आर्थिक आवक को बढ़ाने की कोशिश करें।
करियर : काम की जगह किसी व्यक्ति से आपको भटकाने की कोशिश की जा सकती है।
लव : पार्टनर के साथ बातचीत करते समय अपने अहंकार को बीच में न आने दें।
हेल्थ : बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 9
मकर - THE HANGEDMAN
किसी भी काम को पूरा करते समय सरल तरीके से काम करने की आवश्यकता है। आप जितना अधिक कायदे-कानून संबंधित बातों में उलझेंगे, आपका उतना नुकसान हो सकता है। लोगों के आपके लिए रखे विचार और इरादों को समझ पाना संभव नहीं होगा। जितना हो सके उतना खुद ही अपने कार्य पूरे करने पर जोर दें।
करियर : काम से संबंधित दस्तावेज को ठीक से पढ़कर ही आगे बढ़ने की कोशिश करें। वर्ना कार्य संबंधित तकलीफ उत्पन्न हो सकती है।
लव : खुद की गलतियों का एहसास होने के बाद भी स्वभाव में बदलाव न लाना रिलेशनशिप को तोड़ सकता है।
हेल्थ : सिर में भारीपन महसूस होता रहेगा।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 3
कुंभ - TWO OF SWORDS
यदि जीवन आप अपनी मर्जी के अनुसार जीना चाहते हैं तो अनेक जिम्मेदारियों को निभाना पड़ सकता है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए किस प्रकार का मार्ग आप चुनते हैं, यह आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। अपनी क्षमता को समझकर अपनी अपेक्षाओं में बदलाव करना आवश्यक होगा।
करियर : काम की जगह चल रहे षड़यंत्र को नजरअंदाज न करें। किसी भी प्रकार से आपका नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखना होगा।
लव : परिवार के लोगों की मदद प्राप्त होने के बाद भी विवाह संबंधी निर्णय लेने के लिए और वक्त लग सकता है।
हेल्थ : आंखों से संबंधित तकलीफ या चश्मे का नंबर बढ़ने की संभावना बन रही है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 4
मीन - THE STAR
एक से अधिक काम को एक समय पर ही पूरा करने की कोशिश में तनाव बढ़ सकता है। जिन बातों में दुविधा महसूस होती है, उनमें से किसी एक का चुनाव करके आगे बढ़ने की कोशिश करें। वर्तमान पर ध्यान देते हुए अपने निर्णय लेते रहें।
करियर : प्रयत्न के बाद भी आर्थिक स्थिति में बदलाव न होने से नाराजगी हो सकती है।
लव : परिचित व्यक्ति से प्राप्त हुए प्रपोजल पर विचार जरूर करें।
हेल्थ : शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 2
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.