• Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Quotes On Bad Habits, We Should Control Anger, Anger Destroys Wisdom, Pride Destroys Knowledge And Greed Destroys Faith,

कोट्स:गुस्सा बुद्धि का, घमंड ज्ञान का और लालच ईमान का नाश कर देता है, सुख-शांति चाहते हैं तो इन तीन बुराइयों से बचें

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

गुस्सा, घमंड और लालच, ये तीन बुराइयां ऐसी हैं, जिनकी वजह से सुख-शांति खत्म हो जाती है। गुस्सा बुद्धि को खत्म कर देता है, इस कारण गुस्से में ऐसी बातें कह दी जाती हैं, जिनकी वजह से रिश्ते टूट जाते हैं। विद्वान व्यक्ति को अपने ज्ञान का घमंड हो जाए तो वह बर्बाद हो जाता है। लालच के कारण व्यक्ति अपनी ईमानदारी खो देता है। इन तीनों बुराइयों को जल्दी से जल्दी छोड़ देना चाहिए।

यहां जानिए ऐसे ही कुछ और कोट्स...