• Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Dharm
  • Ram Navami On 30 March, Ramayana Should Also Be Worshiped Along With Ram Darbar, Read Ramayana, We Should Chant The Name Of Ram.

श्रीराम नवमी आज:राम दरबार के साथ ही रामायण की भी करनी चाहिए पूजा, इस ग्रंथ का पाठ और राम नाम का जप करें

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आज (30 मार्च) श्रीराम नवमी और चैत्र नवरात्रि की अंतिम दिन है। इस पर्व पर देवी दुर्गा के साथ ही श्रीराम और हनुमान जी की पूजा खासतौर पर की जाती है। त्रेतायुग में इसी तिथि पर श्रीराम प्रकट हुए थे। श्रीराम के प्रकट उत्सव पर रामायण की भी पूजा करनी चाहिए।

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के मुताबिक, अगर घर में रामायण ग्रंथ नहीं है तो श्रीराम नवमी पर इस ग्रंथ को खरीदना चाहिए और घर के मंदिर में राम दरबार के साथ इसे भी रखना चाहिए औऱ पूजा करनी चाहिए। इसके बाद नियमित रूप से इस ग्रंथ का पाठ करना चाहिए। रामायण में बताई गई अच्छी बातों को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए, ऐसा करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।

श्रीराम नवमी पर कर सकते हैं ये शुभ काम

  • चैत्र नवरात्रि की अंतिम तिथि पर देवी दुर्गा और श्रीराम के मंदिर में दर्शन-पूजन करना चाहिए। घर के आसपास कोई पौराणिक मंदिर हो तो वहां दर्शन जरूर करें। अगर मंदिर दर्शन करने नहीं जा पा रहे हैं तो घर के मंदिर में ही भगवान के दर्शन और पूजन करें।
  • देवी दुर्गा को लाल चुनरी, लाल चूड़ियां, कुमकुम आदि सुहाग की चीजें चढ़ाएं। लाल फूलों से श्रृंगार करें। धूप-दीप जलाकर देवी मंत्र का जप करें।
  • श्रीराम के साथ लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी, भरत और शत्रुघ्न की भी पूजा जरूर करें। इन देवी-देवताओँ का अभिषेक करें। वस्त्र और हार-फूल चढ़ाएं। धूप-दीप जलाकर पूजा करें। राम नाम का जप करें।
  • किसी मंदिर में पूजन सामग्री जैसे घी, तेल, कुमकुम, चंदन, अबीर, गुलाल, हार-फूल आदि शुभ चीजें भेंट करें।
  • जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं। नवमी तिथि पर छोटी कन्याओं को भी भोजन कराना चाहिए। भोजन कराने के बाद धन, अनाज, जूते-चप्पल का दान करना चाहिए।
  • किसी मंदिर में रामायण, सुंदरकांड या हनुमान चालीसा की किताबें दान करनी चाहिए। इनके साथ ही मंदिर के शिखर पर लगाने के लिए नए झंडे का दान भी कर सकते हैं।
  • गुरुवार ये पर्व होने से इस दिन गुरु ग्रह की विशेष पूजा करेंगे तो कुंडली के गुरु ग्रह से संबंधित दोष शांत हो सकते हैं।
खबरें और भी हैं...