स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र:मन से डर और दुःख कैसे निकालें?

हरिद्वार12 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

कई लोग कहते हैं हम मन से थक गए हैं। मन से थकना सफलता को हम से दूर कर देता है। इसका कारण है मन में किसी डर या दुःख का होना। सफलता पाने के लिए दिल और दिमाग दोनों का चुस्त और उत्साहित रहना जरूरी है। आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए मन से डर और दुःख को कैसे निकालें?

आज का जीवन सूत्र देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।