पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टैरो कार्ड्स के मुताबिक मंगलवार, 5 जनवरी को मेष राशि के लोगों का उत्साह बना रहेगा। इसी वजह से सफलता मिलने के भी योग हैं। वृष राशि के लोगों को जरूरी काम पूरे करने का मौका मिलेगा। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा मंगलवार, 12 जनवरी का दिन...
मेष - THE MAGICIAN
आज पूरा दिन आप का उत्साह बना रहेगा। आपके अंदर कुछ कर दिखाने की चाह बढ़ने की वजह से मेहनत लेने से आप डरेंगे नहीं। मिल रहे अवसर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी। जो लोग आपको पीछे खींचने की कोशिश करते हैं, उनके बारे में जागरूकता आने की वजह से आप सही कदम उठा पाएंगे।
करियर : काम संबंधित बातों में आपको अपना पूरा ज्ञान और आत्मविश्वास का इस्तेमाल करके आगे बढ़ना होगा।
लव : व्यक्तित्व आकर्षक बनने की वजह से नए लोगों को अपनी तरफ खींचना आपके लिए आसान रहेगा।
हेल्थ : सिर दर्द संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 2
वृषभ - KNIGHT OF SWORDS
समय कम है और आपको अधिक से अधिक काम आज ही निपटाने की आवश्यकता होगी। इसलिए थोड़ा तनाव आप पर बना रह सकता है, लेकिन एकाग्रता की वजह से काम आसान भी लगेंगे। प्रगति भी तुरंत नजर आएगी। सरकारी दस्तावेज संबंधी काम किसी की मदद द्वारा जल्दी हो पूरा हो सकता है।
करियर : करियर को आगे बढ़ाने के आपके प्रयत्न सफल रहेंगे।
लव : पार्टनर की तरफ से किसी बात को लेकर आप पर तनाव बढ़ाया जा सकता है।
हेल्थ : भागादौड़ी की जीवन शैली में खुद की सेहत नजरअंदाज न करें।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 8
मिथुन - TWO OF WANDS
जीवन में आगे बढ़ने की आपकी इच्छा तीव्र बन रही है। फिर भी योजना पर काम करना आपके लिए अभी संभव नहीं हो पा रहा है। खुद के विचारों से ही आप खुद पर रोक लगा रहे हैं। योग्य व्यक्ति की सलाह से खुद के अंदर डर पैदा करने वाली भावनाओं को समझने की आवश्यकता होगी।
करियर : रियल, एस्टेट कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोग अपने काम को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहेंगे।
लव : रिलेशनशिप में नयापन लाने की आवश्यकता होगी।
हेल्थ : पीठ से संबंधित तकलीफ ठीक होने लगेगी।
लकी कलर : ब्राउन
लकी नंबर : 3
कर्क - QUEEN OF CUPS
भावनात्मक रूप से आज आपको सकारात्मक महसूस होगा। जिसकी वजह से जो भी विचार या भावनाएं आपके लिए तकलीफदायक हो रही थी, उनको जीवन से दूर करना आपके लिए संभव हो सकता है। जीवन शैली में बदलाव लाने के आपके प्रयत्न जारी रहेंगे। फिर भी वक्त का लिहाज याद रखना भी आपके लिए अत्यंत आवश्यक रहेगा।
करियर : काम से संबंधित बनाई हुई नई योजना पर अमल करने का वक्त आ गया है।
लव : रिलेशनशिप संबंधित कोई भी प्रगति ना देख पाना आपके लिए तकलीफ दायक हो सकता है।
हेल्थ : सर्दी-जुकाम जैसी तकलीफ होगी।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 5
सिंह - KING OF WANDS
किसी एक बात पर ही अड़े रहने की वजह से बाकी बातों में भी प्रगति आपको नजर नहीं आ रही है। आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप खुद की प्रगति के लिए रोक लगा रहे हैं। अपने विचारों को थोड़ा खुलकर आसपास की नई बातों का भी अंदाजा लेना आपको सीखना होगा।
करियर : काम की जगह आपका वर्चस्व बना रहेगा।
लव : आपके जिद्दी स्वभाव के कारण पार्टनर और आपके बीच में तनाव बढ़ सकता है।
हेल्थ : पेट और छाती संबंधित विकार तकलीफ देंगे।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 3
कन्या - NINE OF PENTACLES
खुद को आर्थिक स्वरूप से सबल बनाने की आपकी कोशिश सफल हो रही है। लेकिन, केवल पैसों की तरफ ही ध्यान देने की वजह से व्यक्तिगत बातों को नजरअंदाज करना आपके लिए भविष्य में तकलीफदायक हो सकता है। रिलेशनशिप को बेहतरीन बनाने की कोशिश करते रहें।
करियर : कम संबंधित बातों में सकारात्मकता बनी रहेगी।
लव : हर बात पर खुद के द्वारा ही नियंत्रण बनाए रखना आपके पार्टनर को दुखी कर सकता है।
हेल्थ : नींद ठीक ना होने की वजह से आंखों से संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 1
तुला - THE TOWER
बनते हुए काम अचानक बिगड़ने की वजह से आपको मानसिक तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। फिर भी परिस्थिति को पूरा समझ कर आगे बढ़ने की आपको आवश्यकता होगी। आपकी किसी गलती के वजह से ही आपको यह असफलता मिली है। इसे मिटाने की कोशिश आपको फिर से करनी होगी।
करियर : किसी गलत काम का इल्जाम आप पर आ सकता है।
लव : पार्टनर के द्वारा बोली हुई बातों की वजह से मानसिक तकलीफ होगी।
हेल्थ : पेट में बढ़ रही एसिडिटी तकलीफदायक हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 7
वृश्चिक - DEATH
फिलहाल आपको परिस्थिति के सामने झुकना पड़ेगा। यदि बातें अधिक नकारात्मक हो रही हैं तो अपने आसपास की ऊर्जा को बदलने की कोशिश करें। जिन व्यक्तियों से अधिक नकारात्मकता प्राप्त होती है, ऐसे लोगों से कुछ दिनों के लिए दूरियां ही बनाए रखें। आपको मिल रहे अपयश की वजह से लोगों द्वारा हो रही आलोचना भी बढ़ सकती है।
करियर : करियर को नया से शुरू करने के आप के प्रयास में सफल रहेंगे।
लव : पार्टनर्स अपने बीच का तनाव कम करने की कोशिश करें। ईगो को रिलेशनशिप पर हावी न होने दें।
हेल्थ : परिवार के किसी व्यक्ति की सेहत की चिंता बनी रहेगी।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
धनु - JUSTICE
अभी तक ली हुई मेहनत का फल आज आपको प्राप्त हो सकता है। जो बातें आपके लिए सही हैं, उन्हीं बातों पर टिके रहना, आपके लिए संभव होगा। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयत्न आपके द्वारा जारी रहेंगे। फिर भी दूसरों द्वारा सहयोग प्राप्त न होने की वजह से दुख हो सकता है।
करियर : काम से संबंधित बातों में कोई सकारात्मक बात पता चलेगी।
लव : रिलेशनशिप से संबंधित बातों को नजरअंदाज करने की वजह से आप अपने लिए नई समस्या खड़ी कर सकते हैं।
हेल्थ : सेहत ठीक रहेगी।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 6
मकर - EIGHT OF SWORDS
अपने सीमित विचारों के दायरे को बढ़ाना आपके लिए आज संभव हो सकता है। मित्र द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त होने की वजह से जीवन में किस समस्या पर पहले काम करना है, यह बात भी आपको पता चलेगी। भले ही अभी परिवार से नाराजगी बन रही हो। लेकिन, मित्र परिवार द्वारा आपको पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
करियर : आर्थिक स्वरूप से आत्मनिर्भर बनने की कोशिश आपको करनी होगी।
लव : पार्टनर द्वारा आपके ऊपर डाले गए बंधनों की वजह से मानसिक तकलीफ का सामना हो सकता है।
हेल्थ : कमर और पैर संबंधित तकलीफ बढ़ेगी।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 4
कुंभ - THE DEVIL
अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी। आज ओव्हर कॉन्फिडेंस की वजह से कुछ गलतियां आपके द्वारा हो सकती हैं। इसलिए निर्णय लेते समय हर निर्णय को दो बार परखकर ही आगे बढ़ें। आलस्य से दूर रहने की आवश्यकता होगी।
करियर : व्यापार से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ होगा। लेकिन, अपनी लापरवाही की वजह से नुकसान भी करा सकते हैं।
लव : पार्टनर्स के बीच आकर्षण बना रहेगा।
हेल्थ : व्यसनों से दूर रहने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 9
मीन - ACE OF PENTACLES
आज खर्चे बढ़ने की वजह से आपको थोड़ी चिंता हो सकती है, लेकिन पैसों से संबंधित सभी काम आपके वक्त से पहले ही पूरे होंगे। निर्णय लेते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता होगी। वरना पछतावे का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी बात के लिए दूसरों पर जरूरत से अधिक निर्भर ना रहें।
करियर : काम से संबंधित बातों में मन ना लगने की वजह से काम को पूरा कर पाना आपके लिए कठिन हो सकता है।
लव : पार्टनर और आपको कठिन समय में एक दूसरे का साथ देने की आवश्यकता होगी।
हेल्थ : पेट की तकलीफ बढ़ने की वजह से उल्टी जैसी तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 1
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.