पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में 15 दिसंबर से शुरू हुए श्रद्धा-भक्ति भाव से परिपूर्ण 16 दिवसीय शांतिनाथ महाविधान मंडल पूजन कार्यक्रम की पूर्णता के क्रम में नगर के जिनालयों में विश्व शांति यज्ञ के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मांगलिक क्रियाओं के साथ जिनेंद्र भक्तों द्वारा उत्साह पूर्वक जिनेंद्र देव के किए गए अभिषेक, शांतिधारा व पूजन के साथ हुई। समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इन्द्र-इन्द्राणियों ने धर्ममयी वातावरण में देव-शास्त्र-गुरु सहित विशेष रूप से भगवान शांतिनाथ की अष्टद्रव्यों से भक्ति पूर्वक पूजन की गई।शहर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन सांवलियान मंदिर में पंडित उमेश जैन शास्त्री के निर्देशन एवं अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में पंडित अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन एवं दिनेश गंगवाल के संयोजन में शांतिनाथ विधान मंडल पूजन की पूर्णता पर अग्निकुमार देवों के प्रतीकात्मक इंद्रों ने इंद्राणियों के साथ यज्ञ में विभिन्न मंत्रोच्चारों के बीच आहुतियां देकर विश्व शांति की मंगल कामना की। इसके उपरांत मांगलिक मंत्रों के साथ सम्यकदर्शन, सम्यकज्ञान व सम्यकचारित्र का जाप कर जिनेंद्र देव के जयकारे लगाते हुए एवं भजन गाते हुए धर्म प्रभावना पूर्वक जिनालयों की परिक्रमा लगाई। वहीं चमत्कारजी मंदिर में ससंघ विराजित आर्यिका विज्ञानमति माताजी की आज्ञा से आर्यिका आदित्यमती माताजी ने धर्म चर्चा के दौरान कहा कि दैनिक जीवन में अहिंसामयी धर्म का पालन करने पर ही व्यक्ति लौकिक व पारलौकिक सुख प्राप्त कर सकता है।आदिनाथ विधान मंडल पूजन का आयोजन आजसकल दिगंबर जैन समाज द्वारा चमत्कारजी प्रबंध समिति के संयोजन में नववर्ष को जिनेंद्र आराधना पूर्वक मनाया जाएगा। प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर 1 जनवरी 2021 को अहिंसा सर्किल आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में आचार्य कल्प विवेक सागरजी की शिष्या आर्यिका विज्ञानमति माताजी ससंघ के सानिध्य में दोपहर 1:30 बजे आदिनाथ विधान मंडल पूजन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम धर्म प्रभावना पूर्वक आयोजित किए जाएंगे।
पॉजिटिव- आज आपकी प्रतिभा और व्यक्तित्व खुलकर लोगों के सामने आएंगे और आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से संपन्न करेंगे। आपके विरोधी आपके समक्ष टिक नहीं पाएंगे। समाज में भी मान-सम्मान बना रहेगा। नेग...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.