रविवार, 19 जून को मेष राशि के लोगों को धन संबंधी कामों में पारदर्शिता रखनी होगी। कर्क राशि के लोगों को तनाव से मुक्ति मिल सकती है। तुला राशि के लोगों के काम पूरे होंगे, इस कारण प्रसन्नता बनी रहेगी। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है...
मेष - SIX OF PENTACLES
लेन-देन करते समय पारदर्शिता रखना जरूरी होगा। जिन लोगों के साथ आप अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं, उनको परखने की आवश्यकता है। गलत लोगों के प्रभाव से भविष्य की बातों पर नकारात्मक असर होने वाला है, सतर्क रहें।
करियर : बैंकिंग से जुड़े लोगों को नया अवसर प्राप्त हो सकता है।
लव : खुद की गलतियों का एहसास होगा, लेकिन अहंकार की वजह से आप गलतियों को मानेंगे नहीं।
हेल्थ : शरीर की गर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 3
वृषभ - ACE OF WANDS
अपनी काम में बदलाव करके हर नए शुरुआत करनी होगी। अपने आसपास का वातावरण साफ सुथरा रखने की कोशिश करें। पुरानी चीजों को दान करें और अपनी चीजों को ठीक रखने की कोशिश करें। आपके आसपास जैसी व्यवस्था रहेगी, वैसा ही असर आपके जीवन पर होगा।
करियर : काम से संबंधित अटकी हुई बातें आगे बढ़ने लगेंगी।
लव : लव रिलेशनशिप से संबंधित बातों को आगे बढ़ाने के लिए विचारों में बदलाव करना जरूरी है।
हेल्थ : पेट से संबंधित दिक्कतें बढ़ने से सेहत संबंधित चिंता हो सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 1
मिथुन - THE TOWER
दिन की शुरुआत में ही नकारात्मक खबर प्राप्त होने से मानसिक रूप से कमजोर महसूस करेंगे। परिस्थिति कठिन जरूर है, लेकिन आ रहे बदलाव के कारण जीवन को नई दिशा प्राप्त हो सकती है। जिन बातों का इंतजार आप अभी तक कर रहे है, वह जल्दी ही हो सकती हैं।
करियर : मार्केटिंग से जुड़े हुए लोगों को अपने टारगेट पूरा करने के लिए और मेहनत करनी होगी।
लव : रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, लेकिन नकारात्मकता नहीं है।
हेल्थ : एक्सीडेंट जैसी घटना हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 5
कर्क - THE MOON
आपकी आध्यात्मिक शक्तियां बढ़ सकती हैं, इस कारण आपको ऊर्जा में भी बदलाव नजर आएगा। मानसिक तनाव कम होने लगेगा। जीवन में समझौता करना पड़ सकता है और विचारों को खुलकर देखने की कोशिश करें।
करियर : आपकी काम संबंधी जो जिम्मेदारियां हैं, उनके लिए मेहनत करने की आवश्यकता है।
लव : रिलेशनशिप से संबंधित दुविधा दूर होने में वक्त लगेगा।
हेल्थ : यूरिन इन्फेक्शन की संभावना बन रही है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 2
सिंह - SIX OF CUPS
अचानक से प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात हो सकती है, आनंद महसूस होगा। प्रॉपर्टी संबंधी विवादों को सुलझाने के लिए परिवार का कोई व्यक्ति आपका साथ देगा। परिवार के लोगों के विचारों को ठीक से जान पाना आपके लिए संभव होगा, इस कारण उनके साथ ठीक से व्यवहार कर पाएंगे।
करियर : आर्किटेक्चर से जुड़े लोगों को पुराने क्लाइंट से काम मिल सकता है।
लव : पार्टनर के लिए अपना वचन निभाने की कोशिश करें, लेकिन अपनी क्षमता को भी समझना होगा।
हेल्थ : शुगर की तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 4
कन्या - KING OF CUPS
पिछली बातों का अवलोकन करने की वजह से वर्तमान में कुछ बदलाव करने की कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है। हर एक व्यक्ति के साथ स्पष्ट संवाद बनाए रखें। तभी अपनी जरूरतों को अन्य लोगों के सामने आप रख पाएंगे। किसी भी व्यक्ति की वजह से अपने विचारों में गलत बदलाव न आने दें।
करियर : काम की जगह बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
लव : विवाह से संबंधित बातों का निर्णय लेने से पहले परिवार के लोगों के साथ चर्चा जरूर करें।
हेल्थ : पैर दर्द और कमजोरी महसूस हो सकती है।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 6
तुला - KING OF WANDS
किसी बड़े काम को अंजाम तक पहुंचाने की वजह से आपको प्रसन्नता प्राप्त होगी। लोगों के साथ बनी हुई दूरियां मिटाने की कोशिश करें। बेचैनी दूर करने के लिए अपने विचारों को किसी व्यक्ति के सामने खुलकर रखने की कोशिश करें।
करियर : व्यापारी वर्ग को फायदा होगा, लेकिन लेन-देन पर ठीक से ध्यान न देने की वजह से नुकसान होने की संभावना बन रही है।
लव : रिलेशनशिप संबंधी तनाव दूर होते हुए नजर आएंगे।
हेल्थ : बुजुर्गों को कमजोरी महसूस हो सकती है, इस कारण चिड़चिड़ापन होगा।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 8
वृश्चिक - TEN OF WANDS
तनाव को किसी व्यक्ति के साथ बांटने की कोशिश करें। जरूरत से अधिक जिम्मेदारियां लेने की वजह से परिस्थिति जटिल बन सकती है। किसी की मदद करने से पहले अपनी क्षमता को परखना होगा। सही वक्त पर हां या ना कहना आपके लिए आवश्यक है, इस बात को समझें।
करियर : सरकारी काम करने वालों को वरिष्ठ अधिकारियों के दबाव की वजह से तनाव हो सकता है।
लव : वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।
हेल्थ : कमर दर्द और कमर में जकड़न होगी।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 7
धनु - TWO OF CUPS
जीवन में काफी कुछ बदलाव नजर आएगा। पुरानी बातों की वजह से स्थिति नकारात्मक बन सकती है। पैसों से संबंधित व्यवहार ठीक से होने के बाद भी आपके अंदर इनसिक्योरिटी बढ़ सकती है।
करियर : काम की जगह लोगों के साथ सामंजस्य बनाए रखें। अभी के समय में कोई व्यक्ति आपके खिलाफ काम कर सकता है।
लव : पार्टनर आपकी तकलीफ को समझकर दूर करने की कोशिश करेंगे।
हेल्थ : शुगर से संबंधित तकलीफ बढ़ने की वजह से सेहत संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 9
मकर - NINE OF CUPS
वक्त का सही उपयोग न करने की वजह से भागदौड़ बढ़ती हुई नजर आ रही है। आपके काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आपके पास कार्य क्षमता है, लेकिन गंभीरता न होने से नुकसान हो सकते हैं।
करियर : नौकरी करने वालों को फायदा प्राप्त होगा, लेकिन काम की जगह उच्च पद प्राप्त करने के लिए और मेहनत करने की आवश्यकता है।
लव : पार्टनर के द्वारा बोली गई बातों की वजह से रिलेशनशिप में सकारात्मकता बढ़ने लगेगी।
हेल्थ : बढ़ते हुए वजन को नियंत्रण में लाना जरूरी होगा।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 1
कुंभ - KNIGHT OF PENTACLES
अभी के समय में जितने प्रयत्न हो सकते हैं, वह आपने किए हैं। अब संयम बनाए रखें और परिस्थिति में बदलाव देखने के लिए तैयार रहें। आपके आसपास के लोगों के साथ संबंध बदल सकते हैं, लेकिन इस कारण बेकार की तकलीफ दूर हो सकती हैं और आप लक्ष्य पर ध्यान दे पाएंगे।
करियर : अपने काम की जगह काफी कुछ बदलाव कर पाना संभव हो सकता है।
लव : जिस व्यक्ति के सामने आप प्रपोजल रखने जा रहे हैं, वह व्यक्ति मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार है या नहीं, ये बात जानने की कोशिश करें।
हेल्थ : शारीरिक कमजोरी और मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 8
मीन - THE STAR
परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, आप अपने संतुलन को खोने न दें। प्राप्त हो रहे हर एक अनुभव का ठीक से इस्तेमाल करें। सही दिशा में काम करें। अपने व्यवहार और विचारों के लिए सतर्क रहें।
करियर : मीडिया क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को एक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकते हैं और हर एक अवसर का फायदा उठाना संभव होगा।
लव : जिस प्रकार से आपने जीवन में स्थिरता प्राप्त की है, उसी प्रकार से पार्टनर को भी जीवन में स्थिरता प्राप्त करने के लिए आप मदद करें।
हेल्थ : शरीर को डिटॉक्स करने के लिए लिक्विड डाइट लें या उपवास करें।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 6
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.