मंगलवार, 24 मई को मेष राशि के लोगों को शंकाओं का समाधान करना चाहिए। सिंह राशि के लोगों को किसी की मदद लेनी पड़ सकती है। तुला राशि के लोग खुद की कमियों को समझें। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है...
मेष - TWO OF SWORDS
जिन लोगों से आप जुड़े हैं, उनसे विचार न मिलने की वजह से शंका महसूस होगी। हर कई समस्याओं का समाधान प्राप्त हुआ है, लेकिन अधिक विचार करने की वजह से छोटी-छोटी बातों में डर लग सकता है। डर की वजह से विचलित हो सकते हैं।
करियर : काम से संबंधित बातें थोड़ी जटिल हो सकती हैं। पूरी क्षमता और एकाग्रता के साथ काम करने की कोशिश करें।
लव : जो कठिन परिस्थिति महसूस हो रही है, उसका सामना करने की कोशिश करें। भावनाओं में बहकर लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है।
हेल्थ : आंखों से संबंधित इंफेक्शन होने की संभावना है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 9
वृषभ - THREE OF SWORDS
अपेक्षा के अनुसार काम हो रहे हैं, फिर भी गति कम होने की वजह से चिंता और निराशा होगी। जिस बड़े काम की जानकारी प्राप्त करने की आप कोशिश कर रहे हैं, उसमें सफलता नहीं मिलेगी। काम से संबंधित अन्य स्किल्स को बेहतर बनाने पर ध्यान दें।
करियर : काम की जगह बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए और वक्त लग सकता है। आर्थिक चिंता सताएगी।
लव : पार्टनर के किसी निर्णय से आपको चिंता महसूस होगी।
हेल्थ : बीपी की समस्या को नियंत्रण में लाना होगा।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 1
मिथुन - QUEEN OF CUPS
आपसे जुड़े हुए रिश्ते की वजह से आप महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को नजरअंदाज कर रहे हैं। अभी के समय में अशांति महसूस होगी, लेकिन अपने कर्तव्य को आप न भूलें।
करियर : काम से संबंधित बातों में स्थिरता प्राप्त करने की कोशिश करें।
लव : साथी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए थोड़ा और वक्त देने की आवश्यकता होगी। निर्णय लेने की हड़बड़ी न करें।
हेल्थ : शरीर की बढ़ती गर्मी तकलीफ दायक साबित हो सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 7
कर्क - TEN OF PENTACLES
परिवार के लोगों के लिए बड़ा काम करने की कोशिश आपके द्वारा की जाएगी, इसमें आपको काफी हद तक सफलता प्राप्त हो सकती है। कई जिम्मेदारियां और बातों को एक साथ निभाने की कोशिश करेंगे तो तनाव होगा।
करियर : काम के लिए एकाग्रता और डेडीकेशन बढ़ता हुआ नजर आएगा।
लव : पार्टनर की छोटी-मोटी गलतियों को नजरअंदाज करके रिलेशनशिप को बेहतर बनाने पर ध्यान दें।
हेल्थ : सेहत ठीक रहेगी, खान-पान का ध्यान रखें।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 2
सिंह - NINE OF SWORDS
मन में जो नकारात्मक विचार आते हैं, उन्हें दूर करने के लिए थेरेपिस्ट या अनुभवी व्यक्ति की मदद लें। आपकी समस्याओं का हल निकालने बेझिझक होकर लोगों से मदद मांगे।
करियर : काम की जगह हुई गलती की वजह से आपके ऊपर कई आरोप लग सकते हैं। अपने पक्ष को ठीक से समझाने की कोशिश करें।
लव : नाराजगी दूर करने की कोशिश करें। रिलेशनशिप से संबंधित बातों में आपको सुरक्षित महसूस होगा।
हेल्थ : नींद से संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 3
कन्या - THE EMPEROR
आज अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। भविष्य से संबंधित जिन बातों की चिंता आपको महसूस होती है, उसे दूर करने के लिए आज से प्रयत्न शुरू करें। बेकार की चिंता से दुविधा उत्पन्न हो सकती है।
करियर : काम से संबंधित डिसिप्लिन बढ़ाने की आवश्यकता है।
लव : रिलेशनशिप से संबंधित बातों में किसी भी प्रकार की सकारात्मकता महसूस न होने से अकेलापन बढ़ सकता है।
हेल्थ : शरीर को डिटॉक्स करने की आवश्यकता है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 4
तुला - SEVEN OF CUPS
अन्य लोगों के साथ अपनी प्रगति की तुलना करने से आपको खुद में कमी महसूस हो सकती है। पिछले समय में आप किस जगह थे और आज आपने क्या प्राप्त किया है, इसका अवलोकन करें, ताकि खुद के लिए रखे हुए विचारों में बदलाव आ सके।
करियर : काम से संबंधित अवसर प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन मानसिक रूप से स्थिर महसूस न होने से चुनाव कर पाना मुश्किल हो सकता है।
लव : पार्टनर के व्यक्तिगत जीवन में अनेक सारे उतार-चढ़ाव नजर आएंगे। उनके लिए रखी हुई अपेक्षाओं को कम करने की कोशिश करें।
हेल्थ : पीठ दर्द तकलीफ दायक हो सकता है। सेहत को नजरअंदाज न करें।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 5
वृश्चिक - EIGHT OF SWORDS
पुराने विचार में अटके रहने से आप को असुरक्षित महसूस होगा। अगर आप खुद की परिस्थिति बदलना चाहते हैं तो अन्य व्यक्ति की सहायता और मार्गदर्शन का इंतजार न करें। जितना आप परिस्थिति के लिए लचीलापन दिखाएंगे, उतनी आसानी से परिस्थिति का रास्ता मिलेगा।
करियर : अपने संवाद कौशल को बढ़ाने की कोशिश करें। काम से संबंधित आइडियाज को अमल में लाने के लिए यह महत्वपूर्ण साबित होगा।
लव : पैसों से संबंधित उतार-चढ़ाव की वजह से पार्टनर को चिंता होगी, इस कारण एक-दूसरे के लिए नाराजगी रह सकती है।
हेल्थ : दांतों की समस्या तकलीफ देगी।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 6
धनु - THE HIGH PRIESTESS
किसी भी व्यक्ति की आदत और व्यवहार का अवलोकन करते समय नकारात्मक बातों पर ध्यान देने से करीबी लोग आपसे दूर हो सकते हैं। आपके स्वभाव में आ रहा कठोर पन लोगों का आप से दूर कर रहा है।
करियर : आप में सपनों को साकार करने की क्षमता है, केवल पिछली समय के अनुभव का डर और भविष्य से संबंधित चिंता को भी दूर करके वर्तमान में रहकर काम करने की कोशिश करें।
लव : पार्टनर की कुछ जिम्मेदारियों को बांटने की कोशिश करें। रिलेशनशिप का संतुलन बना रहेगा।
हेल्थ : सर्दी की तकलीफ हो सकती है, साइनस की बीमारी जिन लोगों को है, उन्हें खास ख्याल रखना होगा।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 8
मकर - THREE OF CUPS
परिवार के लोग या मित्रों के साथ वक्त बिताने का मौका मिलेगा, लेकिन मानसिक रूप से स्थिर महसूस न होने से किसी के साथ बात नहीं कर पाएंगे। अगर व्यक्ति आपकी बातों को समझने की क्षमता रखते हैं तो व्यक्तिगत बातों की चर्चा करें, वर्ना आपको होने वाली तकलीफों का मजाक उड़ाया जा सकता है।
करियर : अपने प्रतिस्पर्धी की प्रगति देखकर आपका उत्साह बढ़ेगा।
लव : लव लाइफ अपेक्षा के अनुसार भले ही न हो, लेकिन आपकी सकारात्मकता बनी रहेगी।
हेल्थ : पेट से संबंधित बीमारी को नजरअंदाज न करें।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 7
कुंभ - KING OF WANDS
अपनी जिम्मेदारियां और कर्तव्य को निभाते समय अपनी इच्छा का ध्यान रखने की कोशिश करें। किसी एक ही बात पर पूरी तरह से ध्यान देने की वजह से जो आनंद आपको प्राप्त होता है, वह महसूस नहीं होगा। जीवन में आ रहे अच्छे और बुरे अनुभव को समझने की कोशिश करें।
करियर : मार्केटिंग से जुड़े लोगों को टारगेट पूरे करने के लिए अपेक्षा से कई गुना ज्यादा प्रयत्न करने की जरूरत होगी।
लव : पार्टनर के विचार और उनके मन में क्या चल रहा है, इस बात का अनुमान लगाने की कोशिश न करें।
हेल्थ : भागदौड़ के कारण बदन दर्द की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 5
मीन - THE HANGEDMAN
हर एक परिस्थिति को खुद के नजरिए से देखने की वजह से अपने विचारों के दायरे से बाहर निकलना मुश्किल होगा। ताकि परिस्थिति को देखने का नया नजरिया और अपने सीमित विचार दोनों के बारे में भी आपको जागरूकता महसूस होगी।
करियर : अपने काम के लिए रुचि बढ़ती हुई नजर आएगी।
लव : पार्टनर के साथ खुद की प्रगति पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।
हेल्थ : सेहत संबंधित छोटे-मोटे उतार-चढ़ाव बने रहेंगे।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 4
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.