• Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • 24th May, Wednesday Kundali Rashifal In Hindi, Aries, Gemini, And Pisces Rashifal, People Of Leo, Daily Horoscope, Budhwar Ka Rashifal

24 मई का राशिफल:मेष, मिथुन, और मीन राशि के लोगों को मिल सकता है मेहनत का फल, सिंह राशि के लोग लापरवाही से बचें

10 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बुधवार, 24 मई को चंद्र सुबह 7.35 बजे मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश करेगा। दोपहर 2.10 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा, इसके बाद पुष्य नक्षत्र शुरू हो जाएगा। इन नक्षत्रों की वजह से गद और मातंग नाम के शुभ योग बनेंगे। इस दिन गणेश जी की पूजा करें और दूर्वा चढ़ाकर दिन की शुरुआत करें।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भांबी के मुताबिक, बुधवार को मेष, मिथुन, तुला, मकर और मीन राशि के लोग पुरानी मेहनत का फल प्राप्त कर सकते हैं। वृष, कर्क, सिंह और मीन राशि के लोगों को लापरवाही से बचना होगा, वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता है। कन्या, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि के लिए दिन सामान्य फल देने वाला रहेगा। जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है...

  • मेषः

पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति बेहतर है, समय का सदुपयोग करें। मेहमानों के आगमन से घर में खुशी भरा माहौल बनेगा। घर में अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

नेगेटिव- इस समय कजिन भाई-बहनों से अपने रिश्ते बेहतर रखें। किसी की आर्थिक मदद करने से आपको धन की कमी हो सकती है। किसी यात्रा का प्लान टालना पड़ सकता है।

व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखें, किसी बाहरी काम और यात्रा को स्थगित करना पड़ सकता है। सरकारी कामों से संबंधित व्यवसाय में मुनाफा होने की संभावना है।

लव- दांपत्य संबंधों में उचित सामंजस्य रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां रहेंगी।

स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से कुछ चिड़चिड़ापन और थकान रह सकती है। गुस्से के बजाए शांति से समाधान निकालें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी

भाग्यशाली अंक- 5

  • वृषः

पॉजिटिव- जो सपने या कल्पनाएं हैं, उन्हें साकार करने का समय है। पिता से आपको आशीर्वाद स्वरूप कोई उपहार मिल सकता है। किसी खास समारोह में जाने का भी निमंत्रण मिल सकता है।

नेगेटिव- नकारात्मक परिस्थिति में भी संयमित रहें और दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें। लेनदेन संबंधी मामलों में विश्वास करने के बजाय लिखित कार्यवाही अवश्य करें। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

व्यवसाय- इस समय कामकाज में कुछ ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता है। वर्तमान परिवेश की वजह से डिजिटल गतिविधियों को सीखना जरूरी है। नौकरी में लापरवाही की वजह से कोई प्रोजेक्ट अधूरा रह सकता है।

लव- घर में माहौल व्यवस्थित रहने से सुकून रहेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल नहीं है। अपनी नियमित जांच कराएं, और आलस छोड़कर दवाइयों को नियमित रूप से लेते रहें।

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 1

  • मिथुनः

पॉजिटिव- सकारात्मक और अनुभवी लोगों के साथ रहने से आपके विचार अच्छे रहेंगे और मनोबल भी बढ़ेगा। लाभदायक यात्रा हो सकती है। घर के बदलाव या नवीनीकरण की योजनाओं पर काम करते समय वास्तु का भी पालन करें।

नेगेटिव- अपने ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियां लेने से बचें और व्यर्थ के खर्चों पर भी अंकुश लगाएं। प्रॉपर्टी के चक्कर में किसी नजदीकी रिश्तेदार या भाई के साथ कहासुनी हो सकती है। शांति और आपसी सामंजस्य से समाधान निकालें।

व्यवसाय- इस समय व्यवसायिक कार्य प्रणाली को लेकर परिस्थितियां अनुकूल होंगी। कर्मचारियों के साथ आपके अच्छे संबंध व्यवसाय में तरक्की के शुभ अवसर प्रदान करेंगे। सरकारी नौकरी पेशा-लोगों को अधिकारियों के दबाव की वजह से दिक्कत हो सकती है।

लव- घर का वातावरण संतुलित बनाए रखें। आपको अपने व्यवहार में और अधिक सकारात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। व्यर्थ के प्रेम संबंधों से दूर रहें।

स्वास्थ्य- खानपान के लिए लापरवाही आपकी पाचन क्रिया को डिस्टर्ब कर सकती हैं। इसलिए स्वास्थ्य के लिए सावधान रहें।

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 5

  • कर्कः

पॉजिटिव- अगर कहीं पैसा अटका हुआ है तो आज उसकी वापसी की संभावना है। साथ ही मीडिया और संपर्क सूत्रों के माध्यम से आपको विशेष उपलब्धि मिलने वाली है। दोपहर बाद कोई विशेष कार्य संपन्न होगा।

नेगेटिव- अपने व्यक्तिगत मामलों में पड़ोसियों का हस्तक्षेप न होने दें। भविष्य संबंधी योजना बनाते समय अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें। किसी दोस्त या रिश्तेदार का अपने वादे से मुकर जाना आपको परेशान करेगा।

व्यवसाय- कार्यक्षेत्र पर आपका मैनेजमेंट और कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल रहेगा, काम की गति बढ़ेगी और सबके बीच आपकी छवि और प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। पार्टनरशिप करते समय भावुकता में लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है।

लव- वैवाहिक जीवन सुखद और व्यवस्थित रहेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता रहने से मन प्रफुल्लित रहेगा।

स्वास्थ्य- वाहन सावधानी इस्तेमाल करें। भीड़ वाले स्थान पर भी जाने से बचें, किसी प्रकार के इंफेक्शन होने की आशंका है।

भाग्यशाली रंग- सफेद

भाग्यशाली अंक- 8

  • सिंहः

पॉजिटिव- आप अपने जिस काम के लिए प्रयत्नशील हैं, आज उसमें आशातीत सफलता मिलने वाली है। धर्म और आध्यात्मिकता के लिए आपका विश्वास आपके अंदर शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा। संतान के लिए अपना दायित्व बखूबी निभाएंगे।

नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्र से मतभेद हो सकता है, इसलिए दूसरों के मामले में हस्तक्षेप न करें। बिन मांगे सलाह भी न दें। विद्यार्थी पढ़ाई में ध्यान न देकर घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ न करें।

व्यवसाय- निजी व्यस्तता की वजह से व्यवसाय में अधिक समय नहीं दे पाएंगे, लेकिन स्टाफ या सहयोगियों की मदद से काम व्यवस्थित बने रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों को अतिरिक्त कार्यभार की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है।

लव- परिवारजनों के साथ हंसी-खुशी समय बितेगा और आप अपने लिए कुछ समय व्यतीत करके सुकून महसूस करेंगे।

स्वास्थ्य- एसिडिटी अथवा गैस की वजह से पेट दर्द की समस्या रहेगी। मौसम के अनुकूल अपनी दिनचर्या रखें।

भाग्यशाली रंग- ब्राउन

भाग्यशाली अंक- 1

  • कन्याः

पॉजिटिव- दिनचर्या में नयापन लाने के लिए कुछ रचनात्मक गतिविधियों पर समय व्यतीत करें। मन प्रफुल्लित रहेगा। नए-नए संपर्क बनेंगे और इनके मार्गदर्शन से आर्थिक समस्या दूर होगी। परिवार में मांगलिक आयोजन की योजना बन सकती है।

नेगेटिव- पारिवारिक व्यवस्था पर ध्यान न देने से परिजनों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है। अपने गुस्से पर काबू रखें। सरकारी कार्य करने के लिए अनैतिक तरीकों का सहारा न लें। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

व्यवसाय- व्यवसाय में अधिक कार्यभार रहेगा। किसी खास मुद्दे पर निर्णय लेने में असमंजस की स्थिति रहेगी। इसलिए कोई काम करने से पहले घर के वरिष्ठ लोगों की सलाह अवश्य लें। नौकरीपेशा लोगों के लिए ऑफिस का माहौल सुकून भरा रहेगा।

लव- आपसी सामंजस्य से गृहस्थी की कोई समस्या सुलझ जाएगी। मित्रों से मेल मुलाकात के समय मर्यादा का ध्यान रखें।

स्वास्थ्य- बढ़ती गर्मी के वजह से थकान रह सकती है। कार्यक्षमता में कमी आएगी।

भाग्यशाली रंग- बादामी

भाग्यशाली अंक- 7

  • तुलाः

पॉजिटिव- आज ग्रह स्थिति कुछ ऐसी है कि आप सकारात्मक महसूस करेंगे। आपका रहन-सहन और बोलचाल का तरीका लोगों को आपकी ओर आकर्षित रखेगा। युवाओं को किसी प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है। किसी व्यक्तिगत कार्य के सिलसिले में यात्रा भी होगी।

नेगेटिव- भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त करते समय पेपर आदि अच्छी तरह अवश्य चेक कर लें। ध्यान रखें कि कोई आपका नजदीकी आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। विपरीत परिस्थिति में से खुद को निकालने के लिए प्रयास करने होंगे।

व्यवसाय- कार्यस्थल पर चल रही किसी भी गतिविधि को नजरअंदाज न करें। अपनी योजनाओं को गुप्त रखें। अन्यथा कोई कर्मचारी इनका गलत फायदा उठा सकता है। हालांकि कुछ नए ऑर्डर मिलने की भी उचित संभावना है।

लव- कुछ समय परिवार और जीवन साथी के साथ व्यतीत करें। आपसी मधुरता रहेगी। युवाओं के प्रेम संबंध मजबूत होंगे।

स्वास्थ्य- लापरवाही करना उचित नहीं है। खानपान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- सफेद

भाग्यशाली अंक- 2

  • वृश्चिकः

पॉजिटिव- प्रियजनों के साथ भेंट-मुलाकात होने से मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही कोई रुका हुआ कार्य भी संपन्न होगा। किसी प्रॉपर्टी की डील करने के लिए अनुकूल समय है। इस समय आर्थिक पक्ष मजबूत हो रहा है।

नेगेटिव- पेपर वर्क या लेनदेन संबंधी मामलों को लेकर गलती होने की स्थिति बन सकती है। जल्दी सफलता पाने के चक्कर में आप अपना नुकसान कर सकते हैं। सहज तरीके से कार्यों को संपन्न करें। कड़वे बोल न बोलें।

व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले अभी और अधिक जानकारी हासिल करें। कोई व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी और सूझबूझ की जरूरत है। नौकरी में परिस्थितियां आपके पक्ष में हो रही हैं।

लव- जीवनसाथी और परिवारजनों के साथ मनोरंजक प्रोग्राम बनेगा और इससे आपसी संबंधों में नजदीकियां आएंगी। प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी।

स्वास्थ्य- थकान की वजह से सिर दर्द और ब्लड प्रेशर बढ़ने की समस्या रहेगी। बढ़ती गर्मी से अपना बचाव करें।

भाग्यशाली रंग- आसमानी

भाग्यशाली अंक- 2

  • धनुः

पॉजिटिव- दिन व्यस्त रहेगा, लेकिन आपकी मेहनत से रुके हुए कार्य बनेंगे और आपसी संबंधों में आए मतभेदों को सुलझाने का प्रयास सफल होगा। विद्यार्थियों का इंटरव्यू या करियर संबंधी परीक्षा की तैयारी में पूरा ध्यान दें।

नेगेटिव- कोर्ट केस संबंधी कोई मामला हो सकता है। अपने व्यक्तिगत कार्यों पर भी ध्यान दें और अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने की बजाए न कहना भी सीखें। आलस और लापरवाही से बचें।

व्यवसाय- व्यवसाय कार्यप्रणाली व्यवस्थित रहेगी और उचित अवसर मिलेंगे। किसी की मदद से आपका कोई रुका हुआ कार्य हल हो सकता है। ऑफिस में किसी सहयोगी के साथ खटपट हो सकती है।

लव- घर का वातावरण सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों में विवाह के लिए निर्णय लेने का समय अनुकूल है।

स्वास्थ्य- सकारात्मक दृष्टिकोण रखें और दिनचर्या व्यवस्थित बनाएं, इससे शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ महसूस करेंगे।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 8

  • मकरः

पॉजिटिव- पारिवारिक उत्तरदायित्व निभाने में आपका प्रयास रहेगा। अनुभवी लोगों के सहयोग से आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने के लिए कुछ योजनाएं बनेंगी। परिवार के किसी सदस्य के विवाह के रिश्ते की बात चल सकती है।

नेगेटिव- प्रतिकूलता में अनुकूलता तलाशने से दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी। कुछ नजदीकी संबंधों को खराब होने से बचाने के लिए आपको अगर झुकना पड़े तो झुकने में देर न करें। युवाओं को अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है।

व्यवसाय- व्यापार में परिवर्तन संबंधी योजनाओं को अंजाम देने का अनुकूल समय है। मीडिया, प्रिंटिंग आदि से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। इस समय दूरदराज इलाके में अपने संपर्क स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास करें। ऑफिशियल गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी।

लव- पारिवारिक व्यवस्था सुखद रहेगी, लेकिन गलत संबंधों से बचना होगा। वर्ना परिवार की सुख-शांति भंग हो सकती है।

स्वास्थ्य- चोट लगने या एक्सीडेंट होने की स्थिति बन रही है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। बेहतर ये होगा कि आज वाहन का उपयोग न करें।

भाग्यशाली रंग- बादामी

भाग्यशाली अंक- 6

  • कुंभः

पॉजिटिव- आज ग्रह गोचर बहुत ही अनुकूल है। किसी खास वस्तु का क्रय-विक्रय करते समय सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करें, इससे उचित निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के लिए एकाग्र रहें।

नेगेटिव- कोई भी निर्णय जल्दबाजी या भावुकता में न लें। दोपहर के बाद किसी के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है, इस वजह से मन परेशान रहेगा। दोस्त और रिश्तेदार आपके कार्यों में गलतियां निकालेंगे, इससे आपकी कार्यप्रणाली में रुकावट आ सकती है।

व्यवसाय- व्यवसाय में मेहनत करने से आपकी स्थिति मजबूत बनेगी। भागदौड़ की अधिकता से थकान होगी। फाइनेंस और कमीशन संबंधी व्यवसाय फायदे में रहेंगे। नौकरी पेशा लोगों को मन मुताबिक प्रोजेक्ट मिलने से राहत मिलेगी।

लव- परिजनों के बीच में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। समय रहते इन्हें सुलझा लें, अन्यथा दिक्कतें बढ़ सकती है।

सावधानियां- जीवनसाथी की स्वास्थ्य संबंधी समस्या में सुधार होगा। स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम और योग आदि को दिनचर्या का हिस्सा बनाना जरूरी है।

  • मीनः

पॉजिटिव- आपके प्रयासों से कोई खास कार्य हल होगा, लेकिन मतलब निकालने के लिए थोड़ा स्वार्थी होना पड़ सकता है। परिवर्तन संबंधी योजनाओं पर अमल करने का अनुकूल समय है। माता-पिता और वरिष्ठ लोगों का सहयोग बना रहेगा।

नेगेटिव- अत्यधिक भागदौड़ और खर्चों की स्थिति रहेगी, लेकिन घबराए नहीं, जल्दी ही समाधान भी मिलेंगे। काम करने के लिए व्यापारिक बुद्धि का इस्तेमाल करें। किसी भी काम में ज्यादा सोच-विचार करने में समय न लगाएं।

व्यवसाय- अधिकतर व्यवसायिक कार्य निर्विघ्न पूरे होते जाएंगे, लेकिन अपनी किसी भी सूचना को दूसरों के साथ शेयर न करें। वर्ना कोई इनका फायदा उठा सकता है। सरकारी मामलों को समय रहते पूरा कर लें। नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है।

लव- पारिवार में सामंजस्य और व्यवस्था उचित बनी रहेगी। आपसी संबंधों में भी मधुरता रहेगी।

स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से पैरों में दर्द और थकान रह सकती है। उचित आराम भी जरूर लें।

भाग्यशाली रंग- केसरिया

भाग्यशाली अंक- 1