सोमवार का राशिफल:वृषभ राशि के लोग चिंता छोड़कर काम पर ध्यान दें, कन्या राशि के लोग निर्णय लेते समय हड़बड़ी न करें

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सोमवार, 30 जनवरी को मेष राशि के लोग अपनी इच्छा के अनुसार काम कर पाएंगे, मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। वृषभ राशि के लोगों को चिंता छोड़कर अपने काम पर ध्यान देना होगा। कन्या राशि के लोग निर्णय लेते समय हड़बड़ी न करें, वर्ना हानि हो सकती है। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है...

मेष - THREE OF CUPS

अपनी इच्छा के अनुसार काम करना आज संभव हो सकता है। मेहमानों का जाना-आना लगा रहेगा। जिन कामों के कारण आपको प्रसन्नता प्राप्त होती है, ऐसे कामों को सीखने की कोशिश करें। मित्रों के साथ अचानक से कोई प्लान बनने की संभावना है।

करियर : काम संबंधी बड़ी तकलीफ दूर हो सकती है, जिसके कारण तनाव दूर होगा।

लव : रिलेशनशिप से जुड़ी हुई तकलीफों को दूर करने की कोशिश करें।

हेल्थ : सिर में भारीपन हो सकता है।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 3

वृषभ - NINE OF SWORDS

बेकार की चिंता छोड़ कर काम पर ध्यान देने की कोशिश करें। असफलता की वजह से अपनी खूबी को नजरअंदाज न करें, वर्ना महत्वपूर्ण अवसर खो सकते हैं। जैसे अनुभव आपको प्राप्त हो रहे हैं, उनसे जुड़ी हुई सीख को समझकर तुरंत अमल करने की कोशिश करें। वर्तमान परिस्थिति धीरे-धीरे बदलेगी।

करियर : सहकर्मियों के साथ हो रहे विवादों को दूर करने में वक्त लगेगा।

लव : रिलेशनशिप संबंधी परेशानी बातचीत न होने के कारण हो सकती है।

हेल्थ : नींद संबंधी बेचैनी बढ़ने से सेहत से जुड़ी दिक्कत होगी।

लकी कलर : हरा

लकी नंबर : 1

मिथुन - PAGE OF PENTACLES

आर्थिक परिस्थिति को मजबूत करने के लिए ठोस कदम आपके द्वारा उठाए जा सकते हैं। अभी किसी काम को इच्छा के विरुद्ध स्वीकार करना पड़ सकता है, जो बातें महत्वपूर्ण हैं, केवल उन पर ध्यान दें। परिवार के लोगों के लिए नाराजगी रह सकती है, लेकिन किसी करीबी व्यक्ति से प्राप्त हो रहे साथ की वजह से अकेलापन नहीं होगा।

करियर : काम संबंधी एकाग्रता बढ़ाने की कोशिश करें।

लव : पार्टनर की अपेक्षाओं को ठीक से समझने की कोशिश करें। तभी एक-दूसरे के लिए नाराजगी दूर हो पाएगी।

हेल्थ : सर्दी और बुखार की तकलीफ हो सकती है।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 2

कर्क - KNIGHT OF WANDS

व्यक्तिगत जीवन सुधारने के लिए आपके द्वारा प्रयत्न बढ़ाए जा सकते हैं। काम से जुड़ी बातों में आप जितनी गंभीरता दिखाते हैं, उतनी ही गंभीरता अन्य बातों में भी दिखाने की कोशिश करें। अपने स्वभाव के नकारात्मक पहलुओं में बदलाव करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए काम करते रहें।

करियर : व्यापार से जुड़े लोगों को काम में सतर्कता रखनी होगी।

लव : रिलेशनशिप से जुड़ी बातें सकारात्मक तरीके से बदलती हुई नजर आएंगी।

हेल्थ : पैर दर्द की तकलीफ नजरअंदाज न करें।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 6

सिंह - THREE OF WANDS

आपके प्रयत्न के बाद भी कुछ कामों में बदलाव हो सकता है। किसी व्यक्ति से अचानक से खुश खबरी प्राप्त हो सकती है। जिन बातों में आपने संयम रखा है, वह धीरे-धीरे बदलने लगेंगी। वक्त और जरूरत के अनुसार खुद में लचीलापन लाना आवश्यक होगा।

करियर : जो अवसर आप प्राप्त करना चाहते हैं, वह केवल आपके प्रयत्नों से ही प्राप्त हो सकता है।

लव : छोटी-मोटी बातों की वजह से होने वाली नाराजगी को दूर करें।

हेल्थ : कंधे में जकड़न महसूस होगी।

लकी कलर : नीला

लकी नंबर : 4

कन्या - KNIGHT OF SWORDS

किसी व्यक्ति के साथ बात करते समय उनकी भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इस बात की सतर्कता रखें। निर्णय लेते समय हड़बड़ी न करें। हर एक निर्णय के परिणाम ध्यान में रखकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। वर्ना आगे चलकर पछतावा हो सकता है।

करियर : काम संबंधी टारगेट पूरे करने के लिए काम की गति बढ़ाने की आवश्यकता है।

लव : आपके व्यवहार के कारण पार्टनर को इनसिक्योरिटी महसूस हो सकती है।

हेल्थ : गैस की तकलीफ बढ़ती हुई नजर आ रही है।

लकी कलर : ऑरेंज

लकी नंबर : 5

तुला - THE FOOL

नए काम की शुरुआत सकारात्मक तरीके से हो सकती है, लेकिन पुरानी गलतियां दोहराई न जाए, इस बात का ध्यान रखें। आप से जुड़े हुए लोगों का साथ प्राप्त होता रहेगा, लेकिन आप खुद पर ज्यादा भरोसा रखें। अभी केवल काम पर ध्यान देते रहेंगे तो प्रगति मिल सकती है।

करियर : युवा वर्ग को करियर में फायदा प्राप्त होगा।

लव : किसी व्यक्ति को आपके लिए आकर्षण महसूस हो सकता है। ऐसे व्यक्ति को नजरअंदाज न करें।

हेल्थ : सेहत सें जुड़ी पुरानी समस्या फिर से हो सकती है।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 9

वृश्चिक - PAGE OF SWORDS

नकारात्मक विचारों की वजह से एकाग्रता भंग होगी, इस कारण किसी एक ही निर्णय पर टिके रहकर काम करना होगा। परिवार के किसी व्यक्ति से संबंधित चिंता हो सकती है। परिवार से जुड़े किसी भी काम में निर्णय लेने से पहले बुजुर्गों की राय लेने की कोशिश करें।

करियर : किसी भी जिम्मेदारी या लोगों की वजह से आपका काम अधूरा छूटने की संभावना बन रही है। परिस्थिति चाहे जैसे भी हो काम को महत्व देना होगा।

लव : पार्टनर और आपके बीच का अहंकार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।

हेल्थ : भागदौड़ की वजह से बीपी से संबंधित समस्या हो सकती है।

लकी कलर : ऑरेंज

लकी नंबर : 7

धनु - KING OF SWORDS

हर एक अवसर पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आर्थिक परिस्थिति की चिंता न करते हुए केवल तय किए गए टारगेट पर काम करने की कोशिश करें। लोगों के साथ छोटे-मोटे विवाद हो सकते हैं, एक-दूसरे के स्वभाव में जो अंतर है, उसे समझकर आपसी संबंध सुधारने की कोशिश करें।

करियर : अपने काम में रुचि बढ़ने से हर एक जिम्मेदारी खुद ही निभाने की कोशिश करनी होगी।

लव : लोगों से प्राप्त हो रहे विरोध को समझने की कोशिश करें, तभी रिलेशनशिप संबंधी सही निर्णय ले पाएंगे।

हेल्थ : एलर्जी हो सकती है।

लकी कलर : गुलाबी

लकी नंबर : 8

मकर - THE SUN

अपने व्यक्तिगत दायरे से बाहर निकलकर नए अनुभव प्राप्त करना आपके लिए आसान होगा। नए लोगों के साथ जुड़ने की वजह से विचारों में परिवर्तन आ सकता है। कठिनाइयों का सामना करने के बाद भी सकारात्मकता बनी रहेगी।

करियर : फायदे की वजह से काम में रूचि बढ़ने लगेगी।

लव : रिलेशनशिप की नई शुरुआत हो सकती है।

हेल्थ : शरीर की गर्मी बढ़ने से त्वचा संबंधित विकार हो सकते हैं।

लकी कलर : पीला

लकी नंबर : 3

कुंभ - TEN OF WANDS

काम का बोझ बढ़ेगा और कोई महत्वपूर्ण बात इच्छा के अनुसार न होने की वजह से थकान हो सकती है। अपनी परिस्थिति में तुरंत बदलाव करने की जिद न करें। अन्य लोगों की अपेक्षाओं का दबाव खुद पर न बनने दें।

करियर : काम से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज संभालकर रखने की आवश्यकता है।

लव : पार्टनर की बढ़ती बेचैनी और चिड़चिड़ापन आपके लिए तकलीफ का कारण हो सकता है।

हेल्थ : पीठ दर्द बढ़ सकता है।

लकी कलर : सफेद

लकी नंबर : 8

मीन - QUEEN OF SWORDS

कोई एक लक्ष्य तय करके पूरी तरह से उस पर फोकस बनाने की आवश्यकता है। लोगों से प्राप्त हो रहे सुझाव को नजरअंदाज न करें। आपके विचारों में स्पष्टता रहेगी, इस कारण कठिन निर्णय लेना संभव हो सकता है।

करियर : पुरानी नौकरी छोड़ने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति और आने वाले अवसर के बारे में विचार करना होगा।

लव : पुराने रिलेशनशिप का प्रभाव दूर करने की कोशिश करें।

हेल्थ : शरीर की इम्युनिटी पर ध्यान देना होगा।

लकी कलर : लाल

लकी नंबर : 7