शनिवार, 6 अगस्त को मेष राशि के लोगों को नए विचारों के साथ आगे बढ़ना होगा, तभी कामयाबी मिल सकती है। वृष राशि के लोगों की जिम्मेदारियां शनिवार को बढ़ सकती हैं। तुला राशि के लोगों को मित्रों के साथ गलतफहमियां दूर करने की कोशिश करनी होगी। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए दिन कैसा रह सकता है...
मेष - THE FOOL
नए विचारों को अपनाकर आगे बढ़ने की कोशिश करें। जिन बातों में प्रगति नजर नहीं आ रही हैं, उन्हें छोड़कर अन्य बातों पर ध्यान लगाएं। आपकी मानसिक अवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए मित्रों की सहायता मिलेगी। मित्रों के साथ बिताया हुआ वक्त आपको अपनी खूबियों के बारे में एहसास दिला सकता है।
करियर : करियर से संबंधित रिस्क लेकर नए कामों को शुरू करने की कोशिश करनी होगी।
लव : मन की शांति और अपनी अपेक्षाओं को ध्यान में रखकर रिलेशनशिप संबंधित निर्णय लें।
हेल्थ : शरीर में पानी की मात्रा कम होने से तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 3
वृषभ - KING OF SWORDS
काम का बोझ रहेगा। कठिन निर्णय को अमल में लाने के लिए प्रयत्न बढ़ाने की आवश्यकता होगी। बेचैनी रहेगी। अपनी समस्याओं का समाधान खुद निकालने की कोशिश करें।
करियर : करियर से संबंधित तनाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन हल भी आपको जल्दी ही प्राप्त होगा।
लव : केवल रिलेशनशिप की बातों पर ध्यान देकर अन्य बातों में खुद का नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखें।
हेल्थ : सर्दी खांसी की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 1
मिथुन - NINE OF PENTACLES
अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए हौसला बनाए रखें। जीवन में स्थिरता प्राप्त करने के लिए जिस प्रकार से आप प्रयत्न कर रहे हैं, वे कुछ हद तक प्रगति दिला सकते हैं, लेकिन मुख्य बात को नजरअंदाज करने के कारण इनसिक्योरिटी दूर कर पाना संभव नहीं होगा।
करियर : करियर संबंधी बातों को आगे बढ़ाने की कोशिश करें। अन्य लोगों से प्राप्त हुई सहायता आपके ऊपर बोझ बन सकती है।
लव : रिलेशनशिप संबंधी बातों का केवल विचार ही किया जाएगा। विवाह करने में और वक्त लग सकता है।
हेल्थ : सेहत संबंधी चिंता होगी।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 2
कर्क - KNIGHT OF WANDS
काम की गति धीमी रहेगी, लेकिन ये नुकसान दायक स्थिति नहीं है। अभी के समय में अपनी क्षमता के अनुसार ही काम और जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करें। धीरे-धीरे आप बेहतर बनते हुए नजर आ रहे हैं। खुद के साथ संयम बनाए रखें। परिवार के लोगों के साथ बढ़ रही करीबी से नकारात्मकता दूर हो सकती है।
करियर : काम संबंधी तनाव दूर करने के लिए डिसिप्लिन बनाए रखें।
लव : अपेक्षा के अनुसार रिलेशनशिप में प्रगति न होने की वजह से निराशा महसूस हो सकती है।
हेल्थ : खानपान पर बारीकी से ध्यान दें, सेहत को बेहतरीन बनाने की कोशिश करें।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 4
सिंह - THE CHARIOT
यात्रा से संबंधित बनाई गई योजना की वजह से काम आगे बढ़ सकता है। आपके जीवन में अचानक से बड़ा बदलाव नजर आएगा। दिल और दिमाग में संतुलन बनाए रखें और निर्णय पर काम करने की कोशिश करें। आपकी वजह से किसी भी व्यक्ति का नुकसान न हो, इस बात पर ध्यान देना जरूरी है।
करियर : विदेश से संबंधित काम आगे बढ़ने में वक्त लग सकता है। अभी के समय में जो अवसर प्राप्त हुआ है, उसी पर ध्यान बनाए रखें।
लव : पार्टनर के साथ बातचीत बंद होगी, लेकिन एक-दूसरे के लिए जो नाराजगी है, उसे दूर करने की कोशिश करें।
हेल्थ : कमर दर्द की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 6
कन्या - FOUR OF CUPS
जिन बातों की चिंता हो रही है, वह दूर होने लगेगी। समस्या का हल प्राप्त होगा। केवल शांति बनाए रखकर खुद के प्रयत्नों से परिस्थिति में बदलाव करने की कोशिश न करें। जिस तरह परिस्थिति बदल रही है, उस तरह से खुद में बदलाव करें।
करियर : काम की जगह आपको सौंपी गई जिम्मेदारी ठीक से निभाना आपके लिए आवश्यक होगा।
लव : किसी व्यक्ति से प्राप्त हुए प्रपोजल के बारे में विचार किया जा सकता है।
हेल्थ : पेट दर्द की वजह से तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 5
तुला - QUEEN OF WANDS
तय लक्ष्य पर काम शुरू करें। स्पष्ट रूप से किसी भी व्यक्ति के साथ बातचीत करने से एक-दूसरे के लिए गलतफहमियां दूर होती हुई नजर आएंगी। आपकी क्षमता का अंदाजा दूसरों को होने से बेकार की अपेक्षाओं को दूर कर पाना संभव होगा।
करियर : व्यापारी वर्ग को प्राप्त हुए फायदे से काम संबंधी उत्साह बढ़ता हुआ नजर आएगा।
लव : लव लाइफ से संबंधित चिंता हो सकती है।
हेल्थ : लो बीपी की समस्या तकलीफ देगी।
लकी कलर : पर्पल
लकी नंबर : 8
वृश्चिक - KING OF WANDS
एक बात पर टिक कर काम करना आपके लिए जरूरी होगा। जितनी एकाग्रता से काम करेंगे, उतनी आसानी से परिस्थिति बदलती हुई नजर आएगी। अभी के समय में अन्य लोगों से प्राप्त हो रही टिप्पणियों की वजह से जीवन में उतार-चढ़ाव नजर आएगा।
करियर : अपनी प्रगति की तुलना अन्य लोगों के साथ न करें।
लव : अहंकार की वजह से पार्टनर्स में विवाद उत्पन्न हो सकते हैं।
हेल्थ : सर्दी-खांसी की तकलीफ बढ़ती हुई नजर आ रही है। सेहत का ध्यान रखना होगा।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 7
धनु - THREE OF CUPS
रोजमर्रा के कामों से थोड़ा ब्रेक लेकर अन्य बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में विचार न करें। मित्रों के साथ बिताए हुए समय की वजह से आनंद महसूस होगा और परिस्थिति को देखने का नया नजरिया मिलेगा।
करियर : करियर से संबंधित भले ही बड़ा बदलाव नजर न आए, लेकिन अपने प्रयत्नों से परिस्थिति को बदला जा सकता है।
लव : पार्टनर्स एक-दूसरे को समय देने की कोशिश करें।
हेल्थ : गलत खानपान की वजह से शारीरिक समस्या हो सकती है।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 3
मकर - SEVEN OF WANDS
अपनी बातों को अन्य लोगों के सामने ठीक से न रख पाने की वजह से मानसिक तनाव और बेचैनी रहेगी। जीवन में जिन समस्याओं से सामना हो रहा है, वह अगले कुछ दिनों में ही दूर होती हुई नजर आएंगी। परिस्थिति चाहे जैसी भी हो अपने आर्थिक पक्ष पर इसका असर न हो, इस बात का खास ध्यान रखें।
करियर : अपेक्षा से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, अपनी कार्यक्षमता पर भरोसा रखें।
लव : रिलेशनशिप से संबंधित कन्फ्यूजन बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।
हेल्थ : पेट दर्द की समस्या हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 9
कुंभ - SIX OF SWORDS
बड़ा निर्णय लेने से पहले परिवार के लोगों के साथ चर्चा करें। दुविधा को दूर करने के लिए जो बातें कठिन महसूस हो रही हैं, उन पर काम शुरू करें। किस रास्ते से लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं, इस बात का अवलोकन करें।
करियर : काम की जगह बदलने की वजह से ऊर्जा में बदलाव आएगा, इस कारण काम संबंधित बातें आसानी से आगे बढ़ने लगेंगी।
लव : परिवार और पार्टनर के बीच में उत्पन्न होने वाले विवादों को दूर करने की कोशिश करें।
हेल्थ : बच्चों को अपच की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 4
मीन - THE EMPEROR
भविष्य के बारे में विचार करके खुद पर तनाव बन रहा है तो ऐसी बातों को छोड़ दें, परिस्थिति कठिन है और जटिल बनती हुई नजर आ रही है। हर एक समस्या को जड़ से मिटाना आपके लिए आवश्यक होगा। प्रयत्न में सतर्कता बनाए रखें।
करियर : अपनी मेहनत से करियर को नई दिशा दे पाना संभव हो सकता है।
लव : लव लाइफ से संबंधित चिंता रहेगी, लेकिन परिस्थिति भी काफी हद तक आपके नियंत्रण में है, इस बात का ध्यान रखें।
हेल्थ : शरीर में विटामिन की कमी हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 1
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.