पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टैरो कार्ड्स के मुताबिक शुक्रवार, 9 अप्रैल को मेष राशि के लोगों की तकलीफें बढ़ सकती हैं। कर्क राशि के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार, 9 अप्रैल का दिन...
मेष - THE MAGICIAN
आसपास घट रही घटनाओं का असर आप पर अधिक दिखेगा, इस कारण थोड़ा चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। घर के किसी व्यक्ति द्वारा लिए गए निर्णय के कारण आपको तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। जो आपका उस व्यक्ति के प्रति रोष बढ़ा सकता है, लेकिन जब भी परिस्थिति पर नियंत्रण पाने की आप कोशिश करेंगे, तब आपके साथ-साथ दूसरों की तकलीफ को भी दूर कर पाना आपके लिए आसान होगा।
करियर : काम से संबंधित बातों में कठिनाइयां नजर आएगी, लेकिन इसका मार्ग भी आपको प्रयत्न पूर्वक प्राप्त होगा।
लव : प्रेम संबंधों में बढ़ते हुए तनाव के कारण आप खुद में और रिलेशनशिप से संबंधित कुछ बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।
हेल्थ : पेट में जलन पड़ने के कारण बेचैनी महसूस हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 1
वृषभ - THE EMPRESS
हर एक निर्णय लेने से पहले आप पूरी तरह से सोच विचार करके ही आगे बढ़ेंगे। दूसरे के विरोध को मात दे पाना आपके लिए संभव हो सकता है। आपकी नीयत और काम पर किसी करीबी व्यक्ति द्वारा प्रश्न उठाए जाएंगे, इस कारण आपको दुख हो सकता है, लेकिन आप पर लगे हुए इल्जाम आप दूर कर पाएंगे।
करियर : काम से संबंधित लिए गए फैसलों की वजह से आपको उच्च दर्जा प्राप्त होगा।
लव : पार्टनर को हो रही चिंता को दूर करने की कोशिश करें और उसका कारण भी जान लेने की कोशिश करनी होगी।
हेल्थ : कंधे और छाती से संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 4
मिथुन - KNIGHT OF SUN
आज आपको उत्साह महसूस होगा, फिर भी अपने जज्बे को खुलकर किसी के सामने ना दिखाएं। अपना लक्ष्य पाने के लिए जो भी प्रयत्न आप कर रहे हैं, उनसे संबंधित बातें गुप्त रखना आपके लिए ठीक रहेगा। उच्च शिक्षा से संबंधित निर्णय लेते समय दुविधा महसूस हो सकती है। लेकिन, एक बार निर्णय लेने के बाद आप पीछे नहीं हटेंगे।
करियर : युवाओं के लिए दिन की शुरुआत तकलीफ दायक हो सकती है, लेकिन दिन के अंत तक महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे।
लव : पार्टनर द्वारा बोली गई हर बात का अलग मतलब निकालना रिलेशनशिप में तनाव बढ़ा सकता है।
हेल्थ : मांसपेशियों में खिंचाव और पैर से संबंधित दर्द तकलीफ देगा।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 3
कर्क - PRINCE OF SUN
अपने जीवन को अधिक बेहतर बनाने की कोशिश आपकी सफल रहेगी। पैसों से संबंधित तकलीफ कम होने लगेगी। आत्मविश्वास बढ़ने के कारण आप आपके रास्ते में जो भी कठिनाइयां आ रही हैं, उनको सहजता से पार कर सकेंगे।
करियर : काम से संबंधित फोकस बढ़ेगा। जिसकी वजह से बड़े अवसर को प्राप्त करने की इच्छा आपके अंदर जाग सकती है।
लव : रिलेशनशिप से संबंधित निर्णय पक्का हो सकता है और आपके द्वारा लिए गए निर्णय को पूरी तरह से निभाने की कोशिश करेंगे।
हेल्थ : शरीर पर बढ़ती सूजन कम होने लगेगी।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 5
सिंह - CARDINAL
आज आपकी मुलाकात अलग-अलग प्रकार के लोगों के साथ होगी, जिसके कारण आपको जीवन के हर एक पहलू से संबंधित कुछ ना कुछ नई बातों का पता चलेगा जो आपके ज्ञान का विस्तार बढ़ाएगा। साथ ही, जिन विचारों के कारण आप आगे बढ़ने से खुद को रोक रहे थे, ऐसे विचारों में बदलाव भी नजर आएगा।
करियर : काम की जगह जो लोग आपके प्रति द्वेष की भावना रखते हैं, उनके बारे में जागरूकता प्राप्त होगी।
लव : परिवार से दबाव बढ़ने के कारण रिलेशनशिप से संबंधित लिया गया निर्णय आपके द्वारा बदला जा सकता है।
हेल्थ : मन में बढ रही उदासीनता आपकी सेहत पर नकारात्मक असर कर सकती है, इस बात को नजरअंदाज न करें।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 1
कन्या - ABBESS
जिन विषयों में आप रुचि लेते हैं, उनसे संबंधित नई जानकारी प्राप्त होगी, जिसे आप अपने जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। परिवार के किसी व्यक्ति के साथ संबंध सुधारने में आप कामयाब रहेंगे। आपके द्वारा बोली जाने वाली बातों के बारे में अधिक जागरूकता दिखाने की आवश्यकता होगी।
करियर : काम का तनाव बढ़ेगा, जिसे कम करने के लिए आपकी वरिष्ठों के साथ चर्चा हो सकती है।
लव : पार्टनर और आप एक-दूसरे से दूर रहने के कारण एक-दूसरे की चिंता हो सकती है।
हेल्थ : नींद से संबंधित तकलीफ कम होने लगेगी।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 3
तुला - POPE OF STAR
आपके द्वारा भूतकाल में हुई गलतियों का एहसास होगा, खुद को अधिक न कोसते हुए जिन बातों में आप बदलाव ला सकते हैं, उन्हें बदलने की कोशिश करें। नए लोगों के साथ जान पहचान बढ़ाते समय तकलीफ हो सकती है, लेकिन आपको व्यक्तिगत दायरे से बाहर निकलकर आगे बढ़ने की कोशिश करनी होगी।
करियर : करियर से संबंधित भविष्य की चिंता आपको अधिक सताएगी, जिन बातों में आपको प्रगति दिख रही है, उनका पूरा आनंद लेने की कोशिश करनी होगी।
लव : पार्टनर के गुस्से को और ईगो को काबू में रखने के लिए आप सफल रहेंगे।
हेल्थ : लो बीपी की समस्या तकलीफ दे सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 9
वृश्चिक - FORTITUDE
आज आप अपने ही मस्ती में मगन रहेंगे। आसपास घट रही नकारात्मक घटनाओं का असर खुद पर न होने देने के कारण कुछ लोग आपको गैर जिम्मेदार कह सकते हैं। जीवन से संबंधित चिंता कम होने के कारण आपको अधिक आत्मविश्वास महसूस होगा और बड़ा रिस्क लेने से भी आप नहीं डरेंगे।
करियर : काम की जगह आपके बर्ताव को सुधारने की आवश्यकता होगी, वरना नौकरी पेशा लोगों के लिए तकलीफ खड़ी हो सकती है।
लव : पार्टनर के प्रति अधिक आकर्षण महसूस होगा।
हेल्थ : हड्डी से संबंधित तकलीफ कम होने लगेगी।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 8
धनु - FORTUNER'S WHEEL
परिस्थिति फिलहाल आप के पक्ष में है, फिर भी केवल बातों को नजरअंदाज करने के कारण आप बड़ा मौका खो सकते हैं। दिनभर आपको मूड में बदलाव नजर आएगा। अपनी भावनाओं को काबू में रखने की कोशिश करनी होगी। खास करके जब आपको किसी महत्वपूर्ण निर्णय तक पहुंचना हो।
करियर : काम से संबंधित बातों में आलस ना दिखाएं।
लव : गलत व्यक्ति पर विश्वास रखने के कारण आपको मानसिक तकलीफ हो सकती है।
हेल्थ : सेहत संबंधी तकलीफ को दूर करने के लिए योगाभ्यास और व्यायाम को आपके जीवन शैली का अंग बनाने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : गुलाबी
लकी नंबर : 4
मकर - ACE OF GAMES
किसी महत्वपूर्ण विषय के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त होगी, जिसके द्वारा योग्य निर्णय तक पहुंच पाना आपके लिए आसान रह सकता है। जिस उलझन में आप काफी सालों से अटके थे, वह अपने आप दूर होगी और आपको यश का मार्ग प्राप्त होगा।
करियर : काम की जगह होने वाले बाद विवादों को अधिक ना बढ़ाएं।
लव : पार्टनर के स्वभाव के कारण आपको अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव नजर आएंगे।
हेल्थ : सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें, वरना छोटी बीमारी भी अधिक तकलीफदायक साबित हो सकती है।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 2
कुंभ - ASTROLOGER
आप अपने प्रयत्नों और ज्ञान का उचित तालमेल बनाकर कठिन समस्या का हल प्राप्त करेंगे। जिसके द्वारा आपको आ रही आर्थिक तकलीफें दूर होंगी। साथ ही, नियम-कायदे से संबंधित तकलीफ को भी दूर कर पाना आपके लिए संभव हो सकता है।
करियर : स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग अपनी निर्णय क्षमता के द्वारा अधिक फायदा देख पाएंगे।
लव : प्रेम संबंध को विवाह में तब्दील करने की हड़बड़ी ना करें।
हेल्थ : बढ़ती उम्र के कारण सेहत से संबंधित कुछ बदलाव नजर आएंगे, जिसे योग्य जीवनशैली और खानपान में सुधार लाकर दूर किया जा सकता है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 5
मीन - SEVEN OF SUN
पुराने अटके हुए काम को नए उत्साह के साथ फिर से शुरू करने की कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है। इस बार आपको अनुभव के साथ गलतियों के बारे में भी एहसास होगा। जिसकी वजह से आर्थिक नुकसान को टालने की कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है।
करियर : प्रॉपर्टी से संबंधित काम करने वालों को बड़ा फायदा नजर आएगा, लेकिन इस काम को पार्टनरशिप में ना करें।
लव : मनचाहे व्यक्ति के सामने अपनी भावनाओं को प्रकट कर पाना संभव हो सकता है।
हेल्थ : कमर और पीठ का दर्द बढ़ सकता है, इसका ध्यान रखें।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 6
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.