24 नवंबर को बृहस्पति मीन राशि में मार्गी हो रहा है। यानी अब सीधी चाल से चलने लगेगा। चाल में बदलाव होने से बृहस्पति का शुभ प्रभाव और बढ़ जाएगा। राशि परिवर्तन से देश में बड़े राजनीतिक बदलाव होने के योग बनेंगे। साथ ही पांच राशियों के लिए अच्छा समय शुरू हो जाएगा। ये ग्रह अगले साल 22 अप्रैल 2023 को अगली राशि यानी मेष राशि में चला जाएगा।
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते हैं कि गुरु के शुभ प्रभाव से शिक्षा, रोजगार कला, संस्कृति, बैंकिंग और अध्यात्म के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा।
धर्म, शिक्षा और बैंकिंग से जुड़े लोगों के लिए अच्छा समय शुरू होगा। इन मामलों से जुड़े बड़े और अहम फैसले भी होंगे। कुल मिलाकर देव गुरु बृहस्पति का प्रभाव बढ़ने से रोगों और मानसिक रूप से उपजे तनाव में कमी आनी शुरू हो जाएगी।
5 राशियों के लिए धन लाभ और तरक्की वाला समय
डॉ. मिश्र के मुताबिक वृष, कर्क, कन्या, वृश्चिक, कुंभ राशि वाले लोगों को जॉब और बिजनेस में किस्मत का साथ मिल सकता है। नौकरी में प्रमोशन और मनचाहा स्थान परिवर्तन हो सकता है। अधिकारियों से मदद भी मिलने के योग बनेंगे। इनके अलावा बिजनेस करने वाले लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। बिजनेस में तरक्की होने की भी संभावना है। लेन-देन और निवेश समेत कई मामलों में किस्मत का साथ भी मिल सकता है।
मकर समेत 3 राशियों को रहना होगा संभलकर
इन दिनों में तुला, धनु, मीन और मिथुन राशि वाले लोगों पर बृहस्पति का मिला-जुला असर रहेगा। इन 4 राशियों के नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों के लिए समय सामान्य रहेगा। वहीं, मेष, सिंह और मकर राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा। इन 3 राशियों के लोगों को जोखिम और जल्दबाजी से खासतौर पर बचना होगा। निवेश और लेन-देन के फैसले भी सावधानी से और किसी अनुभवी से सलाह से लेने होंगे। इन राशियों के राजनीति से जुड़े लोगों को विशेष सावधानी रखनी होगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.