कोट्स:जब हमारा ध्यान लक्ष्य से हट जाता है, तब हमें बाधाएं नजर आती हैं

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सफल होना चाहते हैं तो अपना पूरा ध्यान लक्ष्य पर टिकाए रखना चाहिए। लक्ष्य से ध्यान हटेगा तो तरह-तरह की परेशानियां दिखेंगी, बहाने दिखेंगे और काम अधूरा ही रह जाएगा। सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है, जिसे अपने काम में आनंद मिलता है, जो लोग काम को बोझ मानते हैं, उन्हें छोटे से काम में भी कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलती है।

यहां जानिए ऐसे ही कुछ और कोट्स...