पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टैरो कार्ड्स के मुताबिक मंगलवार, 16 फरवरी को मेष राशि के लोगों को रिस्क लेने से बचना होगा, वरना हानि हो सकती है। कर्क राशि के लोग अपने काम एकाग्रता के साथ करेंगे तो सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। टैरो कार्ड रीडर प्रणिता देशमुख से जानिए सभी 12 राशियों के लिए कैसा रह सकता है मंगलवार, 16 फरवरी का दिन...
मेष - THE FOOL
अपनी क्षमता से अधिक रिस्क लेने की गलती न करें। आपके द्वारा लिए गए निर्णय को मित्र परिवार या परिवार के लोगों के द्वारा सहयोग प्राप्त होना मुश्किल हो सकता है। अपने निर्णय पर फिर से एक बार सोच-विचार करके ही आगे बढ़ें। जीवन से संबंधित किस बात की वजह से आपको अत्यंत आनंद प्राप्त होता है, उस बात को जाने और अपने काम में उसको शामिल करने की कोशिश करें।
करियर : मौज मस्ती पर अधिक ध्यान देने की वजह से काम दूर्लक्षितहो सकता है।
लव : पार्टनर के साथ ठीक से संवाद न होने से मानसिक तकलीफ का कारण बन रहा है, इस बात का ध्यान रखना होगा।
हेल्थ : शारीरिक स्टेमिना बढ़ाने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 1
वृषभ - KING OF PENTACLES
पैसों से संबंधित बड़ा फायदा आज आपको नजर आ सकता है। कुछ लोगों को बोनस भी प्राप्त हो सकता है। परिवार से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपके द्वारा पूरी की जाएगी, जिसकी वजह से आपको खुद के प्रति अभिमान महसूस होगा। फिलहाल समय आपको प्रगति दिलाने वाला है, इसलिए अपने प्रयत्न जारी रखें।
करियर : करियर से संबंधित बड़ा निर्णय लेने से पहले जानकार व्यक्ति के साथ चर्चा करें।
लव : परिवार के लोगों की सहमति के बिना रिलेशनशिप से संबंधित बातों को आगे बढ़ाना आपके लिए तकलीफ का कारण होगा।
हेल्थ : युवाओं को अपनी सेहत पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
लकी कलर : हरा
लकी नंबर : 9
मिथुन - THREE OF SWORDS
आज कुछ बातें आपके मन के अनुसार होंगी और कुछ मन के विरुद्ध। लेकिन, जो बातें मन के विरुद्ध हो रही हैं, उसी बात का असर आपके ऊपर अधिक दिखेगा। आपके अंदर बढ़ रहे निराशा और चिड़चिड़ापन आपको लोगों से दूर कर रहा है। मानसिक स्वास्थ्य को बेहतरीन बनाने के लिए प्रयत्न करें।
करियर : मार्केटिंग से संबंधित रखे टारगेट को पूरा कर पाएंगे।
लव : प्रेम संबंधों की वजह से आज आपको नकारात्मकता महसूस हो सकती है।
हेल्थ : बीपी से संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 3
कर्क - EIGHT OF SWORDS
आप अपने व्यक्तिगत दायरे को और बढ़ाने की कोशिश करेंगे। अपने सीमित विचारों से बाहर निकलने की भी कोशिश आपके द्वारा की जा सकती है। जिन लोगों को मानसिक स्वास्थ्य की परेशानी हो रही थी, उन लोगों को योग्य मदद प्राप्त होने की वजह से तकलीफ का सामना करने का बल और उसे हमेशा के लिए दूर करने के लिए मार्ग प्राप्त होगा।
करियर : काम से संबंधित बातों में उत्साह दिखाकर अपनी एकाग्रता को बढ़ाने की आवश्यकता होगी।
लव : नए व्यक्ति के परिचय से आपको रिलेशनशिप से संबंधित नया नजरिया प्राप्त होगा।
हेल्थ : कमर से संबंधित तकलीफ को नजरअंदाज न करें।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 5
सिंह - KNIGHT OF SWORDS
जीवन में कुछ कर दिखाने की इच्छा अधिक प्रबल होगी। जिससे आप हर बात पर वर्चस्व और नियंत्रण जारी रखने की कोशिश करेंगे। कुछ लोगों को अपने नेतृत्व गुण को दिखाने का समय प्राप्त होगा। खासकर के युवा वर्ग के लिए आज का दिन अपनी क्षमता को पूरी तरह से जांच परखने के लिए उपयुक्त होगा।
करियर : दिन की शुरुआत में महत्वपूर्ण काम जल्दी पूरे होने की वजह से अटके हुए कामों को भी पूरा करने की कोशिश की जा सकती है।
लव : आपके व्यक्तित्व के प्रति कोई आकर्षित हो रहा है, लेकिन यदि आपको उनके लिए भावनाएं नहीं है तो इस बात का जिक्र करें।
हेल्थ : मांसपेशियों में खिंचाव या पैर दर्द से संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 1
कन्या - THE MOON
आज का दिन भावनात्मक उलझन बढ़ाने वाला होगा। किस विषय पर कितना ध्यान देना है और मानसिक रूप से बातों में कितना उलझना है, इस बात के बारे में पता चलेगा। फिर भी निर्णय लेते समय आपको आत्मविश्वास की कमी महसूस हो सकती है। मन की बेचैनी को दूर करने के लिए मन में आ रहे नकारात्मक विचारों को लिखकर व्यक्त करने की कोशिश करें।
करियर : सहकर्मियों द्वारा मिल रहा सहयोग आज आपके लिए महत्वपूर्ण होगा।
लव : पार्टनर की बातों को ठीक से समझ ना पाना रिलेशनशिप में तनाव बढ़ा सकता है।
हेल्थ : खून से संबंधित बीमारी को ठीक करने की कोशिश करें।
लकी कलर : ग्रे
लकी नंबर : 3
तुला - JUSTICE
सरकारी कामों में आज आपको प्रगति नगर आएगी। दस्तावेज से संबंधित कोई महत्वपूर्ण काम आज पूरा हो सकता है। परिवार के लोगों के साथ आज कम से कम बातचीत रखें। बेवजह झगड़े होने की आशंका बन रही है। खासकर के माता-पिता के साथ यदि विचार नहीं मिल रहे हैं तो कुछ बातों से संबंधित चर्चा करना आज के दिन टालें!
करियर : विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुसार फल प्राप्त होगा।
लव : प्रेम संबंधों प्रति रखा नजरिया आज आपका बदल सकता है। पार्टनर के स्वभाव को ठीक से जानने की कोशिश करनी होगी।
हेल्थ : सर्दी और कफ से संबंधित तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 9
वृश्चिक - NINE OF WANDS
भूतकाल में जिन लोगों द्वारा आपको फंसाया गया था, ऐसे लोगों के साथ फिर से एक बार आप परिचय में आ सकते हैं। उनसे दूर रहने की कोशिश करें, लेकिन यदि लोगों को टाला नहीं जा सकता तो उनके व्यवहार को ठीक तरह से पहचान कर ही आपको अपना व्यवहार उनके प्रति रखना होगा।
करियर : काम से संबंधित जिम्मेदारियां अचानक से ही बढ़ सकती हैं।
लव : व्यक्तिगत जीवन और काम से संबंधित बातों में संतुलन बनाए रखने की वजह से रिलेशनशिप को वक्त दे पाना आज आपके लिए कठिन होगा।
हेल्थ : सिर दर्द की तकलीफ हो सकती है।
लकी कलर : ऑरेंज
लकी नंबर : 2
धनु - KNIGHT OF CUPS
आपके व्यक्तित्व के प्रति कोई करीबी व्यक्ति आकर्षित हो रहा है। इस बात का अंदाजा आपको लगेगा, अपना व्यवहार उनके साथ किस तरह से रखना है। इस बात को तय करने की आवश्यकता होगी। वरना भविष्य में उलझन बढ़ सकती है। काम की जगह किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी व्यक्तिगत बातों के बारे में अधिक चर्चा ना करें।
करियर : जो लोग उच्च शिक्षण की कामना रखते हैं, उन्हें अपने लक्ष्य को फिर से एक बार परखना होगा।
लव : पूर्व प्रेमी से अचानक से मुलाकात हो सकती है।
हेल्थ : पानी का प्रयोग ठीक से करें।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 8
मकर - QUEEN OF CUPS
काम से संबंधित एकाग्रता में आज आपको बदलाव नजर आएगा। लोगों से थोड़ा दूर रहकर आप अपने व्यक्तिगत जीवन को बेहतरीन बनाने की कोशिश आज कर सकते हैं। यदि आपको अपनी भावनाएं प्रकट करने में हिचकिचाहट महसूस हो रही है तो इससे संबंधित बातों के बारे में जरूरत से अधिक न उलझें। पानी के पास बिताया हुआ वक्त आपको सकारात्मकता देगा।
करियर : काम से संबंधित बनाई हुई योजना जब तक आप वास्तव में लाने की कोशिश नहीं करेंगे, तब तक किसी के साथ भी चर्चा ना करें।
लव : पार्टनर को आपकी सहायता की आवश्यकता होगी, लेकिन वह बात खुलकर नहीं बोल पाएंगे।
हेल्थ : किडनी से संबंधित तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 6
कुंभ - WHEEL OF FORTUNE
दिन की शुरुआत से ही आपको सकारात्मकता महसूस होगी। अपेक्षित बातों को पूरा होते देख आपको आनंद प्राप्त हो सकता है। परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए आप अधिक उत्सुक रहेंगे। रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव लाने के लिए परिवार के साथ पिकनिक की योजना आपके द्वारा बनाई जा सकती है।
करियर : वैद्यकीय क्षेत्र से जुड़े लोग उच्च शिक्षा के लिए प्रयत्न कर सकते हैं।
लव : पार्टनर के स्वभाव में जो भी नकारात्मक बातें हैं, उनकी तरफ भी ध्यान दें।
हेल्थ : रीड की हड्डी की तकलीफ बढ़ सकती है।
लकी कलर : नीला
लकी नंबर : 7
मीन - THE HIGH PRIESTESS
आपके मन में जो भी बातें चल रही हैं, इन बातों का अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप योग्य मार्ग पर हैं, इसलिए जब तक आप को ठीक नहीं लगता, तब तक अपनी बातें किसी के साथ भी शेयर ना करें। आज आप अधिक वक्त अकेले बिताना पसंद करेंगे।
करियर : काम से संबंधित बनाई योजना जल्द ही आपको बड़ा फायदा दिल आएगी, इसलिए काम को अधिक ध्यान पूर्वक करते रहें।
लव : पार्टनर के साथ एकांत में बिताया समय पार्टनर के स्वभाव के नए पहलुओं के बारे में अधिक जानकारी देगा।
हेल्थ : शारीरिक थकान महसूस हो सकती है।
लकी कलर : लाल
लकी नंबर : 2
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.